Table of Contents
What is Aadhar Card?
आधार नंबर 12 अंको की संख्या है, जिसे UIDAI के द्वारा वेरफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो , जो भारत का निवासी है , आधार नंबर लेने के लिए स्वेच्छा से एनरोल कर सकता है. एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट प्रक्रिया के लिए बायोमेट्रिक और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।
व्यक्ति को सिर्फ एक बार आधार के लिए एनरोल की आवश्यकता है और उसके बाद केवल एक बार आधार जेनरेट होगा. आधार नंबर ऑनलाइन , किफायती तरीके से “Verifiable” है. ये नकली और डुप्लीकेट पहचान को ख़तम करने के लिए, सरकारी की कल्याणकारी योजनओं में पारदर्शिता लाने के लिए आधार कार्ड को प्राइमरी पहचानकर्ता के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
ये विश्व स्तर पर अपनी तरह का एकमात्र कार्यक्रम है , जिसमे लोगों को इतने बड़े पैमाने पर एक अत्याधुनिक डिजिटल और ऑनलाइन ID मुफत में प्रदान किया जाता है. आधार नंबर किसी भी Intelligence से रहित है और जाति,धर्म, आय , स्वस्थ और भूगोल के आधार पर लोगों को प्रोफाइल नहीं करता। आधार नंबर पहचान का प्रमाण है, हालांकि,यह आधार धारक के संबंध में नागरिकता या अधिवास का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता है।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
आधार समाजिक और financial समावेश के लिए एक रणनीतिक निति उपकरण है. इसका उद्देश्य सावर्जनिक क्षेत्र के वितरण में सुधार, Financial बजट को मैनेज करना, सुविधा बढ़ाना और परेशानी मुक्त जन केंद्रित सरकार को बढ़ावा देना। आधार का उपयोग “Permanent Financial Address” के रूप में किया जा सकता है.
यह वंचित और कमजोर वर्गों के फाइनेंसियल समावेश की सुविधा प्रदान करता है। इसलिए ये न्याय और बराबरी का एक उपकरण है। आधार पहचान मंच डिजिटल इंडिया के प्रमुख स्तंभों में से एक है जिसमे देश के हर एक निवासी को विशिष्ट पहचान प्रदान की जाती है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How To Check Registered Mobile Number In Aadhar Card?
Mobile Number In Aadhar Card चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :
Step 1 : Google पर www.uidai.gov.in सर्च करें।
Step 2 : पहली ही वेबसाइट www.uidai.gov.in को Open करें।
Step 3 : अब “My Aadhar” ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर “Aadhar Services” की ऑप्शन में “Verify An Aadhar Number” पर क्लिक करें।
Step 5 : Linked Mobile Number In Aadhar Card चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और दिया गया कॅप्टचा भरें और “Proceed To Verify” पर क्लिक करें ।
Step 6 : “Proceed To Verify” पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पूरा Status दिखेगा जैसे की जो आधार नंबर दिया है वो Valid है या नहीं और जिस व्यक्ति का मोबाइल नंबर है उसकी उम्र, लिंग, राज्य और Linked मोबाइल नंबर ये सारी डिटेल्स शो होगी।
How To Check any Mobile Number in Aadhar Card Link or Not?
कोई भी Mobile Number In Aadhar Card लिंक है या नहीं, इसका पता लगाने के लिंये निम्न स्टेप को फॉलो करें :
Step 1 : Google पर www.uidai.gov.in सर्च करें।
Step 2 : पहली ही वेबसाइट www.uidai.gov को Open करे ।
Step 3 : अब “My Aadhar” ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर “Aadhar Services” की ऑप्शन पर “Verify An Aadhar Number” क्लिक करें।
Step 5 : लिंक्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और दिया गया कॅप्टचा भरें और “Proceed To Verify” पर क्लिक करें ।
Step 6 : “Proceed To Verify” पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पूरा Status दिखेगा जैसे की जिस व्यक्ति का मोबाइल नंबर है उसकी उम्र, लिंग, स्टेट और लिंक्ड मोबाइल नंबर ये सारी डिटेल्स शो होगी।
Step 7 : लिंक्ड मोबाइल नंबर का बॉक्स Blank Show होगा जिसका मतलब है की कोई भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
यदि Mobile Number in Aadhar Card नहीं दिया गया हो तो नया मोबाइल नम्बर कैसे Link कराये ?
स्टेप 1 : अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाए
स्टेप 2 :आधार सेवा कर्मी आपसे एक फॉर्म भरवाएंगे जिसमे सभी सूचनाये सही सही भरे .
स्टेप 3 : फिर आधार कर्मी आपके Biometric information की जाँच करके आपके पहचान को सुनिश्चित करेंगे.
स्टेप 4 : तत्पश्चात आपके नए मोबाइल नम्बर को आपके आधार कार्ड से लिंक कर देंगे.
ये भी पढ़े :
How to check 2 useful Aadhar card history online in hindi
What Is Aadhar Card SMS Services UIDAI In Hindi
Source & Credit : www.uidai.gov.in
अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
यदि आपको याद नहीं की आपने अपने आधार कार्ड में कौन सा नंबर दिया है या फिर दिया हुआ नम्बर भूल गया है, और आप अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नम्बर लिंक करवाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाए. यदि फिर भी कोई समस्या आये तो तो हमें कमेंट करना न भूले.