Home>>सरकारी योजना>>राज्य सरकार योजना>>4 Advantages of Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana
Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana
राज्य सरकार योजना

4 Advantages of Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana

Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana क्या है ?

Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana – इस योजना को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के अंदर जो राज्य अभी तक अनकवर्ड हैं उनका Survey पंचायती राज विभाग के द्वारा किया जायेगा। Technical Assistant की मदद से ये सर्वे किया जायेगा। इसके साथ ही सर्वे से संबंधित Instructions को Mobile App पर विभाग के द्वारा अपलोड किया जायेगा। Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana का उदेश हरेक Ward के हर घर तक पक्की गली – नाली बनाने है।

पक्की नाली – गली बनाने का काम Ward Implementation और Management Committees के द्वारा करवाया जायेगा। अभी भी बहुत सारे ऐसे वार्ड हैं जिनके घरो तक अभी तक पक्की गली का निर्माण नहीं हो पाया है। इस काम को पुरा करने के लिए विभाग के द्वारा जिला पंचयात राज्य के पदाधिकारी को पत्र भेज निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana के सिद्धांत क्या हैं ?

  1. राज्य के सारे ग्रामीण क्षेत्रों में Village Settlement में Easy Movement और Cleanliness के लिए नाली -गली पक्कीकरण के लिए जो भी छोटी छोटी योजनाओं को Phased Manner में Ward Level पर लागु किया जायेगा। 
  2. Village Development और Public Works के अभियान में ग्राम पंचायत के Elected Representative का क्षमता संवर्द्धन करते हुए योजना क्रियान्वयन हेतु Leadership Capacity का विकास करना। 
  3. ग्राम विकास योजनाओं के Planning, Implementation, Management और Maintenance में Public Participation और Community Participation को सुनिक्षित करना है।
  4.  Community Driven Public Monitoring और Plan Implementation के मेथड को प्रोत्साहित करना।

 Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana के उदेश क्या है ?

 Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana के उदेश निम्नलिखित हैं :

  • इस योजना से बारामासी उपयोग पक्की गली – नाली बना कर Connectivity प्रदान करना है। 
  •  Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana का उदेश बरसात में इकठे हुए पानी और घरेलू गंदे पानी के लिए Proper Drainage System तैयार करना है। 
  • इस योजना की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ – सफाई और Healthy Environment तैयार करके गांव के लोगो के जीवन में गुणात्मक सुधार करना है।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana का Implementation?

Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana के अनुसार ग्राम पंचायत के सारे वार्ड की स्थिति को देखने के बाद, नाली – गली पक्कीकरण योजनओं का सिलेक्शन Ward Sabha और Gram Sabha  के माधयम से ग्राम पंचायत के द्वारा किया जायेगा। अगर Geographical Continuity के अनुसार कोई एक वार्ड दूसरे वार्ड में शामिल हो रहा हो तो उसे इसी वार्ड की योजना में शामिल कर लिया जायेगा। ग्राम पंचायतों के योजना के Implementation की प्राथमिकता को Determine करने हेतु वार्ड की SC और ST केटेगरी की Population पर खास ध्यान दिया जायेगा।  

 

 Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana का ग्राम पंचायत / वार्ड लेवल पर परिचालन ?

ग्राम पंचायत लेवल पर इस योजना के दो Main Phase है :

  • Financial Year में लिए जाने वाले वार्ड को सेलेक्ट करना।
  • Project Activities वार्ड स्तर पर।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana में वार्ड की सलेक्शन / प्राथिमिकता ?

वार्ड सभा से Approved Plan को ग्राम पंचायत लेवल पर Consolidate कर ग्राम सभा द्वारा पास किया जायेगा और फंड की उपलब्धता के अनुसार पहले साल में 20 %, 30 % दूसरे साल, 30 % तीसरे साल के लिए, चौथे साल में 20 % वार्ड को योजना के Implementation के लिए सेलेक्ट किया जायेगा। वार्ड सेलेक्ट करते समय प्राथिमिकता का निर्धारण सबसे पहले SC / ST Category की संख्या बहुल्यता के आधार पर Population के घटते Order के अनुसार किया जायेगा। बचे हुए वार्ड की सिलेक्शन प्राथिमिकता का आधार वार्ड के टोटल Population के घटे क्रम को रखा जायेगा। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana की Activities ?

Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana की अवधि 8 महीने की है। वार्ड लेवल पर प्रोजेक्ट एक्टिविटी को 3 हिसों में बाटा गया है :

  1. Pre-preparation (ज्यादा से ज्यादा एक महीना)
  2. Planning of Street – Cultivation Planning System (ज्यादा से ज्यादा एक महीना)
  3. Plan Implementation (ज्यादा से ज्यादा 6 महीने)

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Source & Credit : bvm.bihar.gov.in 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

5 Benefits of Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana

5 Advantages of Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Apply For Bihar CCB Scholarship Scheme 2022 online

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

 

 

नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए भी यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके उनसे भी ऑनलाइन आवेदन करा सकते है.

 

प्रिये पाठको ! यदि Gramin Nali Gali Pakki Karan Nishchay Yojana से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.

Leave a Reply

%d