Table of Contents
Ayushman Bharat Health Card क्या होता है ?
Ayushman bharat health card योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गयी थी इस योजना के अंदर नागरिक अपना इलाज रु 500000 तक मुफ्त में करवा सकता है। Ayushman Bharat Health Card योजना से करीब 50 करोड़ लोगों को लाभ प्राप्त होगा। इस योजना का उदेश है की लोगों को इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आये और इलाज के खर्चे के चलते आम आदमी कर्ज के बोझ में न दबे।
आयुष्मान योजना के अंतर्गत 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है. Ayushman Bharat Health Card से जुड़े देश के सभी पंजीकृत Private और Government Hospitals में इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
Ayushman Bharat Health Card Documents क्या – क्या है ?
1. Aadhar Card
2 . Ration Card
3 . जन अरोग की लाभार्थी सूचि में नाम
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How to Register for Ayushman Bharat Health Card ?
जान सेवा केंद्र द्वारा
Step 1 : सबसे पहले जनसेवा केंद्र में जन अरोग की List में अपना नाम चेक करा ले.
Step 2 : फिर अपना Aadhar Card Verify करवाए।
Step 3 : आपका आवेदन जमा किया जायेगा।
Step 4 : आवेदन जमा करने के बाद निर्धारित फीस 30 रूपये जमा करने होंगे।
Step 5 : तीन दिन के बाद जनसेवा केंद्र में आपका कार्ड बन कर आ जायेगा आप उसका Print निकलवा सकते हैं।
Hospital के द्वारा
Step 1 : सबसे पहले सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में आधार कार्ड , राशन कार्ड आदि लेकर जाना होगा।
Step 2 : इसके बाद आपका नाम जन अयोग्य योजना की List में देखा जायेगा।
Step 3 : अगर आपका नाम सूचि में होगा तो ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Ayushman Bharat Health Card List में अपना नाम कैसे चेक करें ?
Step 1 : Google पर pmjay.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Question Mark” वाली ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर (जो नम्बर आधार कार्ड में दिया गया हो) और Captcha एंटर करके “Generate OTP” पर क्लिक करें।
अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर आधार कार्ड में पता कैसे करे, ये नियम जानने के लिए क्लिक करे
Step 4 : अब मोबाइल नंबर पर आये OTP को एंटर करें और “Submit” करें ।
Step 5 : फिर अपना राज्य और किस तरीके से आप अपना नाम सर्च करना चाहते Catogary हैं सेलेक्ट करें।
Step 5 : अगर आप मोबाइल नंबर सेलेक्ट करते हैं तो मोबाइल नंबर एंटर करें और अगर राशन कार्ड या दूसरी ऑप्शन सेलेक्ट की है तो उसकी डिटेल्स एंटर करें।
Step 6 : अगले पेज पर अपना नाम , पिता और माता का नाम, उम्र, राज्य, लिंग, गांव का नाम , पिन कोड एंटर करें और Search पर क्लिक करें।
Step 7 : नाम की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी।
Step 8 : आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है।
Step 9 : आपकी सारी डिटेल्स शो हो जायेगी फिर निचे आपको सेलेक्ट करना है की आप SMS या Information में से किसके जरिये Details प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
Step 10 : इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और Captcha एंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
Step 11 : आपके मोबाइल पर SMS आएगा उसे CSC सेंटर में दिखा कर आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
Ayushman Bharat Health Card dieses में किन – किन बीमारियों का इलाज होता है ?
इस योजना के तहत 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाता है। इनमे प्रमुख बीमारिया है :
1 . कैंसर
2 . दिल की बीमारी
3 . किडनी की बीमारी
4 . लिवर की बीमारी
5 . डायबिटीज
Ayushman Bharat Health Card में समस्या होने पर कहाँ सम्पर्क करें ?
Toll-Free Number: 14555 / 1800111565
E-mail Id : webmaster-pmjay@nha.gov.in
Address : 9th Floor, Tower-L जीवन भारती बिल्डिंग कनॉट प्लेस, नई दिल्ली – 110001
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Ayushman Bharat Health Card Hospitals की लिस्ट कैसे देखें ?
Step 1 : Google पर HEM Empanelled Hospital सर्च करें।
Step 2 : अब अपनी डिटेल्स जैसे की राज्य, जिला, अस्पताल का नाम, आदि सेलेक्ट करें और Captcha एंटर करके Search करें।
Step 3 : आपके राज्य के अस्पताल की जानकारी स्क्रीन पर शो हो जाएगी।
Ayushman Bharat Health Card से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : आयुष्मान हेल्थ कार्ड का उपयोग कौन से हॉस्पिटल में होता है ?
उत्तर : सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल में हेल्थ कार्ड का उपयोग होता है।
प्रश्न 2 : आयुषमान कार्ड कितने दिनों में बनता है ?
उत्तर : आयुष्मान कार्ड 15 से 30 दिन में बन जाता है।
प्रश्न 3 : आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कितनी फीस लगती है ?
उत्तर : आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये शुल्क लगता है।
प्रश्न 4 : आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते है ?
उत्तर : आयुष्मान कार्ड जनसेवा केंद्र या जिला अस्पताल में जाकर बनवाया जा सकता है।
Source & Credit : mere.pmjay.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित Article आपके आये :
pradhanmantri kisan mandhan yojna best scheme 2019
5 Hidden rules about shram yogi maan dhan yojna (PM-SYM)
What is ACCR (Ayush Clinical Case Repository) in Ayush Mantralaya
Pradhan Mantri Matri Vandana Yojna kya hai
9 useful points about pradhan mantri ayushman yojna (pmay)
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।