Table of Contents
Bihar Berojgari Batta Yojna 2021 क्या है ?
Bihar Berojgari Batta – बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार के बेरोजगार यूवको के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के अंदर जो युवक शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं उन्हें हर महीने 1000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए युवक 12वी पास , ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इस योजना का लाभ व्यक्ति तब तक उठा सकता है जब तक व्यक्ति को कोई Government या Private नौकरी नहीं मिल जाती। व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 300000 रु से कम होनी चाहिए तब ही वे योजना का लाभ उठा सकता है।
.
Bihar Berojgari Batta Scheme के क्या उद्देश्य हैं ?
1 . इस योजना का उद्देश्य है बेरोजगार को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
2 . बेरोजगार छात्रो को हर महीने 1000 रूपये की मदद देना।
3 . इस योजना के लिए युवक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
4 . इस योजना का उदेश व्यक्ति की सहायता करना है तांकि वे अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Berojgari Batta Yojna Benifits क्या – क्या हैं ?
1 . बेरोजगारों को 1000 रूपये की सहायता।
2 . इस योजना से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को लाभ प्रदान करना।
3 . युवक इस योजना अपनी शिक्षा जारी रख सकता हैं।
4 . व्यक्ति अपने परिवार की स्थिति में सुधार ला सकता है।
5 . जब तक व्यक्ति को कोई नौकरी नहीं मिल जाती तब तक वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
6 . इस योजना के तहत हर महीने धनराशि व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
Bihar Berojgari Batta Eligibility Criteria क्या – क्या है ?
1 . आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
2 . आवेदक 12वी पास होना चाहिए।
3 . आवेदक Graduate या Post – Graduate होना चाहिए।
4 . आवेदक की उम्र 21 – 35 वर्ष होनी चाहिए।
5 . आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
6 . आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है।
7 . युवक के परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
Bihar Berojgari Batta योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या – क्या है ?
1 . आवेदक का आधार कार्ड
2 . आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
3 . निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
4 . Age Certificate
5 . Passport Size Photo
6 . Email Id
7 . 12th, Graduate, Post-graduate Marksheet
8 . Mobile Number
9 . PAN Card
10 . Driving License
11 . बिहार का लाभार्थी
Bihar Berojgari Batta Scheme Online Apply कैसे करें ?
Step 1 : Google पर “MNSSBY” वेबसाइट सर्च करनी होगी।
Step 2 : Homepage पर “New Applicant Registration” पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर Registration Form खुल जायेगा जिसमे अपना नाम , ईमेल , मोबाइल नंबर , आधार नंबर एंटर करें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
Step 4 : आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और अपनी Desired Scheme चुने और “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : सबमिट करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर पासवर्ड भेज दिया जायेगा “Go To Homepage” पर क्लिक करें।
Step 6 : होमपेज पर अपना Username, Password और Captcha एंटर करके Login पर क्लिक करें।
Step 7 : आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा अपनी सारी जानकारी जैसे की 10th रोल नंबर 12th और ग्रेजुएशन जानकरी और नाम , माता – पिता का नाम , एड्रेस की जानकरी एंटर करें।
Step 8 : Personal Details एंटर करने के बाद Submit पर क्लिक करें। आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Berojgari Batta Scheme Offline Apply कैसे करें ?
Step 1 : Employment Exchange Centre में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म ले और उसमे अपनी सारी जानकारी नाम , एड्रेस , माता पिता का नाम आदि भरें।
Step 2 : अब सारे जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ Attach करें।
Step 3 : दस्तावेज और फॉर्म को Employment Office में जमा करें।
Step 4 : फिर आपके दस्तावेजों को Verify किया जायेगा।
Step 5 : Verification के बाद आपके अकाउंट में 1000 रूपये हर महीने आना शुरू हो जायेगे।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Berojgari Batta Status कैसे चेक करें ?
Step 1 : Google पर “MNSSBY” वेबसाइट सर्च करनी होगी।
Step 2 : होमपेज पर Menu मर “Application Status” पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर Search By की ऑप्शन चुने, Date Of Birth और Captcha एंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।
Bihar Berojgari Batta Customer Care Number क्या है ?
Toll Free Helpline Number 1800 3456 444
या
जिला का नाम संपर्क नम्बर
सारण 9931325989
मुज्जफरपुर 9934900747
पश्चिम चंपारण 9212948953
किशनगंज 8864020100
समस्तीपुर 9334907571
नालंदा 9472980541
बांका 7261054576
जमुई 8294421345
जहानाबाद 9905018428, 908661190
कैमूर 7739639697
औरंगाबाद 8005655944
रोहतास 7762849621
वैशाली 9955884333
गया 8271879382
नवादा 9334454933
बेगुसराय 9934316678
,मुंगेर 9852017757
खगरिया 9471867656
सिवान 9835648542
अरवल 7277986295
लखीसराय 8102207721
मधुबनी 9122746409
दरभंगा 9905926159
सहरसा 9771037552
भोजपुर 8877709408
सीतामढ़ी 9102386001
गोपालगंज 9304565382
पूर्वी चंपारण 7050958016
पटना 9939502331, 06122230037
बक्सर 9939391461
Bihar Berojgari Batta योजना से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : क्या इस योजना के लिए दूसरे राज्य के लोग अप्लाई कर सकते हैं ?
उत्तर : नहीं , ये योजना सिर्फ बिहार राज्य के लिए है।
प्रश्न 2 : बिहार में दूसरी आर्थिक सहायता देने वाली योजना में भाग लेने वाला व्यक्ति इस योजना में भी भाग ले सकता है ?
उत्तर : नहीं, अगर व्यक्ति ने किसी दूसरी योजना में भाग लिया है तो वो इस योजना में भाग नहीं ले सकता।
प्रश्न 3 : बेरोजगार भत्ता योजना में फॉर्म भरने की आखरी तारीख क्या है ?
उत्तर : अभी तक फॉर्म भरने के लिए कोई आखरी तारीख़ नहीं बताई गयी।
प्रश्न 4 : बेरोजगार भत्ता योजना में आय प्रमाण किसका देना होगा ?
उत्तर : इस योजना के लिए व्यक्ति के परिवार का आय प्रमाण देना होगा।
Source & Credit : https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
5 Hidden rules about shram yogi maan dhan yojna (PM-SYM)
What is Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY in Hindi
Easiest way to make niwas praman patra bihar onlin
Apply 10000 scholarship in mukhyamantri kanya uthan yoana
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये. यदि आप इस नियम को पढ़ कर बेरोजगारी भत्ता पाने में सफल हुए हो तो कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके दुसरो का मार्गदर्शन करे.