Home>>सरकारी योजना>>6 Amazing Facts of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
सरकारी योजना

6 Amazing Facts of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana – बिहार राज्य या पुरे देश भर में बेरोजगारी के बढ़ते  स्तर को कम  करने के लिए सरकार बहुत सारी योजनाओ को शुरू कर रही है। इन योजनाओं का उदेश देश में बेरोजगारी को कम करना है और राज्य के निवासियों की आर्थिक स्थिति को Improve करना है। इन योजनाओं में एक योजना है मुख्यमंत्री अल्पसंखयक रोज़गार योजना, इस योजना को शुरू बिहार राज्य सरकार के द्वारा 2012 में शुरू किया गया था।

इस योजना के तहत Minority Community Citizens यानि कि अलपसंख्यक समुदाय के नागरिकों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार 5 लाख रुपए की राशि लोन के रूप में प्रदान करेगी। इस योजना के लिए हर साल सरकार 100 करोड़ रूपये का Budget निर्धारित करती है। आज  के आर्टिकल में हम Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana के बारे में जानकारी हासिल करेंगे :

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana for Minorities के उदेश क्या है ?

  • इस योजना का मुख्य उदेश Minority Community के जरूरतमंद लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए Loan प्रदान करना है। जिससे राज्य में रोजगार  भडेगा।
  • इस योजना की मदद से निगरिक आत्मनिर्भर बनेगे।
  • उनकी Financial Condition Improve होगी।
  • इस योजना का उदेश बेरोजगार नागरिकों के Business को शुरू करवाना है क्योकि कुछ लोग पैसे की कमी होने की वजह से अपना कारोबार शुरु नहीं कर पाते। इसलिए उन्हें सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Alpasankheyak Loan Bihar की विशेषताएं और लाभ ?

  • Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana को Minority Financial Corporation Committee of bihar के द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना से मिलने वाले लोन की Amount सीधे आवेदक के Bank Account में Transfer की जाएगी।
  • इस योजन से तहत BiharGovernment के द्वारा Loan का Interest Rate 5 % Fixed किया गया है।
  • Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana में Loan की Amount 20 बराबर Quarterly Installments में भरी जाएगी।
  • अगर आवेदक समय पर लोन की सभी किश्तें भर देता है तो उसे Interst rate में 0.5 % की Rebate यानि की छूट दी जाएगी।
  • और अगर राशि समय पर जमा न हो तो 1 % ज्यादा राशि Penalty के रूप में जमा करनी होगी
  • इस योजना से मिलने वाले लोन का इस्तेमाल सिर्फ Employment Generate करने के यानि की रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए होना जरूरी है।
  • Business शुरू करने के लिए आवेदक को पहले 3 महीने कोई भी ब्याज नहीं देना होगा।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana के लिए Apply करने के लिए Eligibility Criteria  क्या है ?

इस योजना के लिए apply करने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility criteria को पूरा करना होगा :

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले आवेदक की उम्र 18 साल से 50 साल के बिच होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी Government या Semi – government Organization में काम न करता हो।
  • आवेदक की Family की Income रु 400000 या उससे कम होनी चाहिए।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से Documents चाहिए ?

इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी :

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (residence certificate)
  • जनम प्रमाण पत्र (birth certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Email id
  • Bank passbook

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana के लिए Apply कैसे करें ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • बैंक में से आपको मुख्यमंत्री अल्पसंखयक रोजगार योजना का Application Form यानि की आवेदन पत्र लेना होगा।
  • उसके बाद आपको Form में पूछी गयी सारी Details एंटर करनी होंगी।
  • Details भरते समय ध्यान रखें की लोई भी गलती न हो।
  • Details भरने के बाद आपको सारे जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ Attach कर देना है।
  • उसके बाद आपको फॉर्म बैंक में Submit कर देना है।
  •  इस तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana के लिए Apply लिए Online Form कैसे Download करें ?

Step 1 : Google पर bsmfc.org सर्च करें।

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana

 

 

Step 2 : Homepage पर आपको “Download” की ऑप्शन में “Forms” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana

 

 

Step 3 : अगले पेज पर आपको Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana form Download की ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

 

 Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana

 

 

Step 4 : आपका form download जायेगा।

 

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana में MMARY Sanction से संबंधित जानकरी कैसे प्राप्त करें ?

इस योजना में MMARY Sanction से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को follow करना होगा :

 

Step 1 : MMARY Sanction से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको Google पर bsmfc.org वेबसाइट सर्च करनी है।

Step 2 : Homepage पर “BSMFC Database” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : अब “MMARY Sanction Amount” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 

 Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana

 

 

Step 4 : Next Page पर MMARY Sanction की सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana में Contact की जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

इस योजना में Contact से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को Follow करना होगा :

Step 1 : इस योजना में Conatct  से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको Google पर bsmfc.org वेबसाइट सर्च करनी है।

Step 2 : Homepage पर Menu की ऑप्शन में “Contact” की ऑप्शन पर  क्लिक करें।

Step 3 : उसके बाद contact BSMFC की ऑप्शंन पर क्लिक करे।

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana

 

आपके सामने 3 ऑप्शन शो होंगी :

  • Contact BSMF
  • CDMWO’s
  • List of SCA ‘s

इन तीनो options  में से आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते है।

Step 4 : चुनी गयी Option से संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana  से Related Helpline Number ?

अगर आपको Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana से Related कोई भी Query या समस्या हो तो आप निम्नलिखित Contact Details  पर संपर्क कर सकते है :

Helpline Number : 18003456123

Email id : minocorpatna@gmail .com

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Source & Credit : bsmfc.org 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana

5 Amazing Benefits Of Bihar Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana

Know 9 Important Facts About Bihar Kushal Yuva Program (KYP)

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

Know 6 Facts About MGNREGA Yojana In Hindi

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

 

नोट :  यदि आपको Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

%d