Table of Contents
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana क्या है ?
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana – ये योजना बिहार राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गयी थी। बिहार सरकार राज्य के विकास के लिए नई – नई योजनाएं शुरू कर रही है, उन योजाओं में से एक योजना है Samekit Chaur Vikas Yojana . इस योजना के तहत सारकार राज्य में बेकार पड़ी जमीन पर तालाबों का निर्माण कर रही है। तांकि चौर क्षेत्र के इलाकों को Integrated Development (समेकित विकास) और मछली पालक के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस योजना की मदद से बड़े पैमाने पर मत्स्य पालक (fisheries) और कृषि (agriculture) , बागबानी (horticulture) और कृषि – वानिकी (agro -forestry) का निर्माण किया जा सकें।
इस योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सिवान किसानो और अन्य 6 राज्य के किसानों को लाभ मिलेगा। इसके इलावा बिहार राज्य के युवाओं को Directly या Indirectly तौर पर काम मिलेगा। इसके साथ आवेदक को 50 % Grant भी प्रदान की जाएगी। आज के आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे :
Samekit Chaur Vikas Yojana के Objective क्या है ?
इस योजना के उदेश्य निम्नलिखित है :
- इस योजना का उदेश बंजर पड़ी जमीन का तालाब बनाने के लिए उपयोग करना।
- तांकि राज्य में किसानो को पर्याप्त मात्रा में पानी प्रदान किया जाये और बेरोजगार लोगो को रोजगार प्रदान करना।
- सरकार इस योजना से 50 Hectare की भूमि पर नए तालाबों का निर्माण कर रही है तांकि किसान इन तालाबों से मत्स्य पालक करके कमाई कर सकें।
- इस योजना से राज्य में जल समस्या को दूर करना है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana के Benefits क्या है ?
इस योजना के लाभ निम्नलिखित है :
- इस योजना से सूबे के चौर अधिकता वाले जिले को मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाब का निर्माण करना है।
- इस योजना में आवेदक को 50 % Grant के रूप में राशि प्रदान दी जाएगी।
- पशु और मत्स्य विभाग के द्वारा एक हेक्टर में 2 तालाब बनाए जायेगे।
- लाभार्थी किसान को 6 दिन की Fisheries Training भी प्रदान की जाएगी।
- इस ट्रेनिंग में किसानों को नई Techniques के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए Eligibility Criteria क्या है ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility criteria को पूरा करना होगा :
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिलेगा।
- परंपरागत तरीके से मत्स्य पालन करने वाले मछुआरे भी इस योजना से लाभ ले सकते है।
- इस योजना का लाभ उस व्यक्ति को मिलेगा जिसके पास कम से कम 0.2 hectare और ज्यादा से ज्यादा 2 hecatre जमीन होगी और 20 hectare की जमीन में 5 सदस्य होने पर लाभ मिलेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana के लिए जरूरी Documents कौन – कौन से है ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है :
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (residence certificate )
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (caste certificate )
- समूह में काम करने का सहमति प्रमाण पत्र (group work consent certificate)
- भू – स्वामित्व प्रमाण पत्र
- जमीन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज
- पिछले 3 साल का अंकेक्षण (Audit of last 3 years)
- आयकर Return की details (income tax return details)
- लीज इकरारनामा
- जीएसटी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana के लिए अप्लाई कैसे करें ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
Step 1 : आपको Google पर fisheries.bihar.gov.in website सर्च करनी होगी।
Step 2 : वेबसाइट के Homepage पर “वितीय वर्ष (2023-24) की योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है, आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, आपको सबसे पहले Register करना होगा।
Step 4 : आपको “नए पंजीकरण” की ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको डिटेल्स एंटर करनी होगी जैसे की नाम, माता – पिता का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, लिंग, पंचायत, बैंक की डिटेल्स आदि।
Step 5 : Details एंटर करने के बाद आपको “OTP भेजे” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करें।
Step 7 : उसके बाद आपको Submit करें की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आप Register कर सकते है।
Step 8 : लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक Samekit Chaur Vikas Yojana के लिए अप्लाई करने के Application Form खुल जायेगा उस फॉर्म में आपको अपनी सारी डिटेल्स एंटर करनी होगी और साथ में जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
Step 9 : उसके बाद आपको फ्रॉम सबमिट कर देना होगा, आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा।
इस तरह से आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : fisheries.bihar.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
4 Powerful Benefits of PM Ujjwala Yojana In Hindi
Know 5 Benefits Of Ladli Bhen Yojana Online In Hindi
6 Amazing Facts Of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana
5 Amazing Benefits of Bihar Civil Sewa Protsahan Yojana
5 Amazing Benefits Of Bihar Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana
Know 9 Important Facts About Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Know 6 Facts About MGNREGA Yojana In Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
6 Amazing Facts of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
नोट : यदि आपको Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें।