Home>>सरकारी योजना>>5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana
Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana
सरकारी योजना

5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana क्या है ?

 

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana

 

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana – बिहार सरकार बिहार राज्य के विकास और नागरिकों के सुविधा और लाभ प्रदान करने के लिए बहुत सारी योजनाए शुरू कर रहे है  जिसमे किसानों की सहायता के लिए भी योजनाए शामिल है। उन योजनाओं में से एक है Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana , ये योजना बिहार राज्य के किसानो की सहायता के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा शुरू की गयी थी।

इस योजना को 22 August 2020 को किसानो की आय को दुगना करने के लिए शुरू किया गया था। जिन किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है और न ही उनके पास खेती करने के लिए सही Machinery है, उनको इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा। क्योकि इस योजना में सरकार कम कीमत पर किसानों को Machinery प्रदान करेगी तांकि उनकी पैदावार अच्छे से हो सकें।

इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की Machine के लिए 40 – 70 % Subsidy प्रदान की जाएगी। Subsidy की Amount Machine या Instrument के Selection पर Depend करती है कि कौन सा यंत्र पर चुनते है। अगर आप Equipment Manufacturer से Equipment खरीदते है जिनकी लिस्ट पहले से जारी की गयी है उसमे आपको 10 % Extra Subsidy मिलेगी। इस योजना में सरकार ने 30 से ज्यादा Equipemnt / Machinery पर Subsidy देने का निर्णय लिया है। आज के आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के Benefits क्या है ?

  • Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana को लागु करने के बाद Agriculture Yield Increase होगी।
  • ये योजना किसानों की Financial Condition को Improve करती है तांकि उनके जीवन में स्थिरता आए
  • ये योजना छोटे और Marginal Farmers को Support Programs, Machine और Support Services प्रदान करेगी।
  • ये योजना Farm Mechanism यानि की कृषि मशीनीकरण को न केवल छोटे Marginal Farmer तक विस्तारित करेगी बल्कि उन इलाकों में भी इस Mechanism को पहुंचाया जायेगा जहा फार्मिंग करना दुर्लभ है
  • मशीनो से खेती करने से किसानों की पैदावार बढ़ जाएगी जिससे उनकी आमदन भी बढ़ेगी।
  • इस योजना की मदद से किसानों की Income बढ़ जाएगी और दुगनी होगी।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana की विशेषताएं क्या है ?

  • किसानों को कम मूल्य पर Machinery देना जिससे वे अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते है।
  • 20 lakh रु की Investment से Agriculture Machinery Bank को PACS (Primary Agriculture Credit Society) Level पर स्थापित किया जा रहा है।
  • PACS एक Basic Unit और छोटी Cooperative Credit Institution है जो किसानों के द्वारा किराए के रूप में दिए गए धन को अर्जित करेगी।
  • State Government के द्वारा PACS को Loan के रूप में 50 % राशि दी जाएगी।
  • इसके लिए State Government PACS को 846 .30 Crore रूप का Loan प्रदान करेगी।
  • बाकि बची 50 % राशि PACS को Grant के तौर पर दी जायगी।
  • पहले Loan की राशि 75 % Loan और 25 % Grant के रूप में दी जाती थी लेकिन अब इसे बदल दिया गया है।
  • किसानों को लाभ देने के लिए State Government ने 1692.60 करोड़ रु का Fund उपलब्ध करवाया है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के लिए कौन – कौन Eligible है ?

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित Criteria को पूरा करना होगा :

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की Bank History में Default नहीं होना चाहिए।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है ?

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी :

  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Identification Proof
  • Voter Card
  • Ration Card
  • Land Documents
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Account Statement की Copy
  • Land Map

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के लिए Apply कैसे करें ?

Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के लिए Online Apply करने के लिए अभी तक कोई Process शुरू नहीं किया गया है इसलिए आपको Offline ही इस योजना के लिए Apply करना होगा।

 

Step 1 : Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक अपने नजदीकी Gram Panchyat या Tehsil में इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है।

Step 2 : Gram Panchyat से आवेदक को Form लेना होगा।

Step 3 : फिर उसमे अपनी सारी जानकारी जैसे की :

  • Aadhar Card Number
  • Email id
  • Paid Pending Application Number (भुगतान के लिए लंबित आवेदन संख्या)
  • Sanction Number (मंजूरी संख्या)
  • Fee Payment Details (शुक्ल भुगतान विवरण )
  • Source of irrigation and its depth (सिंचाई का स्रोत और उसकी गहराई )
  • Capacity Demand (क्षमता की मांग )

Step 4 : Details एंटर करने के बाद आवेदक को ऊपर बताये गए Documents Attach करने होंगे साथ में फिर उस फॉर्म को Submit करना होगा।

Step 5 : Submit करने के बाद Application Form को Verify किया जायेगा।

Step 6 : Verification पूरी होने के बाद आपकी Application को Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana Approve कर दिया जायेगा और आवेदक को Future Refrence के लिए Application Form का Acknowledgment Number उसकी Email id पर भेज दिया जायेगा।

Step 7 : Equipment या Machinery तहसील या ब्लॉक में उपलब्ध होंगे वहां से आवेदक एक Fixed Time Limit के लिए समय के लिए उपकरणों को Rent पर लेकर इस्तेमाल कर सकता है।

Step 8 : काम पूरा होने के बाद आवेदक को उपकरण Department को वापिस करने होंगे।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

 

नोट :  यदि आपको Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें।

 

Leave a Reply

%d