Table of Contents
Kushal Yuva Program क्या है ?
Kushal Yuva Program – Bihar राज्य के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए बहुत सारी योजनाओं बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी है जिनसे राज्य में विकास होता है और बेरोजगार युवाओं को अपना Career बनाने का मौका मिलता है। इन योजनाओं में से एक योजना है कुशल युवा प्रोग्राम बिहार, इस योजना को बिहार के मुख्यंत्री नितेश कुमार और Skill Development Mission के द्वारा 16 September 2016 को Launch किया गया था। इस योजना में 15 – 28 साल के युवाओं को Skill Training प्रदान की जायेगी जिससे वह रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
इस योजना के द्वारा Government Soft Skills Training Provide करेगी जिसमें Life Skills, Communication Skills और Basic Computer Literacy शामिल है। ये Skills Youth की Employability.को Increase करती है। Training Centre में ये Training.प्रदान की जाएगी क्योंकि बहुत सारे ऐसे नागरिक है जो पढ़े लिखें है लेकिन उन्हें कोई भी काम नहीं मिल रहा उनके लिए ये योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी। आज के Article में हम Kushal Yuva Program के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
Bihar Kushal Yuva Program (KYP) के उदेश क्या है ?
- इस योजना का उदेश युवाओं को Training प्रदान करना है जिसकी मदद से उन्हें रोजगार प्राप्त होगा।
- Training पूरी करने के बाद आवेदक को एक Certificate भी दिया जायेगा जिससे उन्हें नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी।
- इस योजना से युवा आत्मनिर्भर बनेगे और राज्य में बेरोजगारी कम होगी।
- Youth की Educational और Technical Field में भी Development होगी।
- इस योजना से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा दिया जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Kushal Yuva Program (KYP) के लाभ क्या – क्या है ?
- Educational और Technical Field में भी बच्चों को योग्य बनाया जाएग।
- Taining पूरी होने के बाद Certificate प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना में आवेदक को 3 Courses की Training दी जायगी जिसकी Duration यानि की अवधि 240 घंटे होगी।
- 240 घंटों में से 80 घंटे Commnication Skill को, 40 घंटे Life Skill को और 120 घंटे Computer Training को दिए जायेगे।
- आवेदक को Category के According Application Submit करने के लिए Age Relaxation मिलगी।
- SC / ST Category के आवेदक के लिए 30 साल की Age Relaxatiion है और इसके इलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 31 साल तक की छूट है और दिव्यांग युवाओं के लिए 33 साल तक की छूट है।
- जो युवक इस योजना के लिए Eligible होंगे उन्हें E – learning mode के द्वारा Train किया जायेगा।
- Training Centre में सबसे पहले ये चेक किया जाएगा की Trainer जो युवाओं को ट्रेनिंग देंगे उनकी OnCET Exam Clear होनी चाहिए तभी ये Join कर सकता है।
- Trainers को पहले Evaluate यानि की उनका मूल्यांकन किया जायेगा अगर वो Assement में पास हो जाते हैं तो ही वो Training प्रदान कर सकेंगे।
- Web Portal के माध्यम से Candidate की Training को Monitor किया जायेगा।
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर Registration करवाना जरूरी है।
- Registration करने के बाद आवेदक को 1000 रु का भुगतान करना होगा जो की Training पूरी करने के बाद Certificate के साथ आवेदक को वापिस कर दिया जाएगा।
- आवेदक की English Language में पकड़ मजबूत होगी, Personality Development के बारे में Knowledge बढ़ेगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Kushal Yuva Program (KYP) के लिए Eligibility क्या है ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित Eligibiltiy Points को पूरा करना होगा :
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- जो आवेदक Educated है पर Unemployed है वो इस योजना के लिए Eligible है।
- इस योजना के लिए Apply करने के लिए आवेदक की उम्र 15 से 28 साल होनी चाहिए, पर सरकार ने कुछ Categories जैसे की ST / SC / PWD के लिए छूट रखी है।
- जिसने 10 परीक्षा पास की है वो भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
- आवेदक किसी और सरकारी योजना का लाभ न ले रहा हो।
Kushal Yuva Program (KYP) के लिए Apply करने के लिए कौन से Documnet चाहिए ?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की पासबुक कॉपी का पहला पेज
- 10 वीं या 12 वीं पास होने का प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Kushal Yuva Program (KYP) के लिए Offline Apply कैसे करें ?
Step 1 : ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने रज्य के District Registration cum counselling centre (DRCC) में जाकर Registration करवा सकते है।
Step 2 : Registration करने के बाद आपको ऊपर दिए गए जरूरी दस्तावेज और उनकी Photocopy साथ में ले कर जानी होगी वहां पर सारे Documents को Verify किया जायेगा।
Step 3 : DRCC Office से Verification करवाने के बाद आपको एक Recipt मिलगी जिसे Training Centre में Submit करना होगा।
Step 4 : रसीद जमा करने के बाद आपकी Admission हो जाएगी।
Step 5 : अगर कोई आवेदक Admission करने के बाद Training Centre में नहीं आएगा तो उसका आवेदन Cancel कर दिया जायेगा।
Offline Registration करने का दूसरा तरीका है आप अपने नजदीकी जिस किसी Training Centre में Admission लेना चाहते है वहां Registration कर सकते है, Training Centre में Registration करने के बाद आपको DRCC Office में Document Verify करवाने होंगे ।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Kushal Yuva Program के लिए Registration कैसे करें ?
Step 1 : Google पर Skillmissionbihar.org Website Search करें।
Step 2 : Website के Homepage पर “Kushal Yuva Program ” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब KYP Centre Registration की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर “BSDM’s advertisement of kyp centre regisration 2017″ पर क्लिक करे।
step 5 : फिर click here to Apply पर क्लिक करे।
Step 6 : आपके सामने एक Form खुल जायेगा आपको अपनी सारी Information एंटर करनी होगी।
Step 7 : उसके बाद जरूरी Documents Upload करने के बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपकी Registration हो जाएगी।
Kushal Yuva Program के लिए Apply कैसे करें ?
Step 1 : Google पर Skillmissionbihar.org सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर Menu की ऑप्शन में Kushal Yuva Program की ऑप्शन क्लिक करें।
Step 3 : अब Click Here to Apply की ऑप्शन पर क्लिक करने।
Step 4 : Next Page पर Form खुल जायेगा उसमे पूछी गयी सारी जानकारी को भरें जैसे की :
- नाम
- मोबाइल नंबर
- email id
- पिता का नाम आदि
Step 5 : फिर सभी जरूरी Documents को Upload करें।
Step 6 : अब Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपका आवेदन submit हो जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Kushal Yuva Program में Training Centre कैसे Find करें ?
Step 1 : वेबसाइट के Homepage पर Find Centres की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अब Courses में KYP Courses सेलेक्ट करें।
Step 3 ; अब Search by Address / Search by Pincode, city, suburb या Search by Name की ऑप्शन सलेक्ट करें।
Step 4 : Details एंटर करने के बाद Search की ऑप्शन पर क्लिक करें इस से आप Centre की Location Find कर सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Kushal Yuva Program में Login कैसे करें ?
Step 1 : वेबसाइट के Homepage पर Login की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अब Username और Password एंटर करने के बाद Login की ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप इस तरह Login कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
FAQ Frequently Asked Questions (FAQ) :
Q 1 : KYP के लिए Age Limit क्या है ?
Ans : KYP के लिए अप्लाई करने के लिए Age Limit को अलग – अलग Categories में Divide किया गया है :
ST/SC : 15 -33 साल
General : 15 से 28 साल
OBC : 15 से 31 साल
Q 2 : KYP के लिए Fees Structure क्या है ?
Ans : 1 . आवेदन करते समय आवेदक को 1000 रु की Security जमा करनी होगी।
2 . Course पूरा होने के एक महीने के अंदर ये रकम आवेदक के अकाउंट में जमा हो जाएगी।
3 . अगर कोई आवेदक कोर्स को बीच में छोड़ देता है या तीन बार Attempt करने के बाद Pass नहीं होता तो इस Case में उसे Fees वापिस नहीं की जाएगी।
Q 3 : Kushal Yuva Program के लिए Contact Details क्या है ?
Ans : Call Contact : 1800 123 6525 आप सुबह10 से शाम 6 बजे Working Days के दौरान Call करके Contact कर सकते है। Email id : biharskilldevelopmentmission@gmail.com
Source & Credit : skillmissionbihar.org
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
नोट : यदि आपको Kushal Yuva Program योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें.