Table of Contents
Aadhar Card क्या होता है ?
Aadhar Card – आधार नंबर 12 अंकों की संख्या है, जिसे UIDAI के द्वारा Verification Process पूरा होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो, जो भारत का निवासी हो, आधार नंबर लेने के लिए स्वेच्छा से Enroll कर सकते है। एनरोल करने वाला व्यक्ति को एनरोलमेंट प्रोसेस के लिए Biometric और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये Enrollment Process पूरी तरह से निशुल्क है।
व्यक्ति को सिर्फ एक बार आधार के लिए एनरोल करने की आवशयकता होती है और उसके बाद आधार जनरेट हो जाता है। आधार नंबर ऑनलाइन, किफायती तरीके से “Verifiable” है। ये नकली और डुप्लीकेट पहचान को खतम करने के लिए है, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शता लाने के लिए आधार कार्ड को प्राइमरी पहचानकर्ता के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
ये विश्व स्तर पर अपनी तरह की एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमे लोगों को इतने बड़े पैमाने पर एक अत्याधुनिक डिजिटल और ऑनलाइन ID मुफ्त में प्रदान किया जाता है। आधार नंबर किसी भी Intelligent से रेहत है और जाती, धर्म, आय, स्वास्थ्य और भूगोल के आधार पर लोगों को Profile नहीं करता। आधार नंबर पहचान का प्रमाण है, हालांकि, ये आधार धारक के संबंध में नागरिकता या अधिवास का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता है।
आधार समाजिक और Financial समावेश के लिए एक रणनीतिक निति उपकरण है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र के वितरण में सुधार, Financial बजट को मैनेज करना , सुविधा बढ़ाना और परेशानी जन केंद्रित सरकार को बढ़ावा देना। आधार का उपयोग “Permanent Financial Address” के रूप में किया जा सकता है। यह वंचित और कमज़ोर वर्गो के Financial समावेश की सुविधा प्रदान करता है।
इसलिए यह न्याय और बराबरी का एक उपकरण है। आधार पहचान मंच डिजिटल इंडिया के प्रमुख स्तम्भों में से एक है जिससे देश के हर एक निवासी को विशिष्ट पहचान प्रदान की जाती है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhar Card के क्या Benefits है ?
One Aadhar :
आधार एक अनोखी संख्या है, और किसी व्यक्ति के पास इसका डुप्लीकेट नंबर नहीं हो सकता यह उनके Biometric से जुड़ा होता है। आधार, आधारित पहचान के माध्यम से डुप्लीकेट और नकली पहचान के माध्यम से डुप्लीकेट और नकली पहचान को समापत करने से होने वाली बचत से सरकारें अन्य पात्र निवासियों को लाभ का विस्तार करने में सक्षम होगी।
Inclusion of Those Without Any Existing Identity Document :
गरीब और हाशिये के निवासियों तक लाभ पहुंचाने में समस्या ये है की उनके पास अक्सर पहचान दस्तावेजों की कमी होती है जिनकी राज्य के लाभ प्राप्त करने में आवश्यकता होती है। UIDAI के द्वारा “Introducer” सिस्टम को डाटा डुप्लीकेट वेरिफिकेशन के लिए मंजूरी दी गयी है जो ऐसे निवासियों को सक्षम बनाये।
Electronic Benefits Transfer :
UID-Enable-Bank-Account Network निवासियों को आज लाभ से जुडी भारी लागतों के सीधे लाभ प्रदान करने के लिए एक सुरक्षित और कम कीमत वाली प्लेटफॉर्म की पेशकश करेगा ; मौजूदा सिस्टम में लीकेज को भी रोकने का काम करेगा।
Self-service Puts Residents in Control :
आधार कार्ड को Authentication के रूप में उपयोग करना, व्यक्ति को अपने अधिकारों के बारे में Up – to – date जानकारी प्राप्त करना, सेवाओं की मांग करने, अपनी शिकायतों के निवारण करने में सक्षम होना चाहिए। निवासी के मोबाइल में स्वयं सेवा के मामले में “Two Factor Authentication” (जिसे की निवासी के रजिस्टर मोबाइल नंबर और निवासी के आधार पिन ज्ञान को साबित करके) का उपयोग करके सुरक्षा का भरोसा दिया जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhar Card के Features क्या हैं ?
Uniqueness :
ये बायोमेट्रिक डी डुप्लीकेशन और Demographic प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है। डी डुप्लीकेशन, डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक की जानकारी को Enrollment Process के दौरान एकत्र किये गए UIDAI के डेटाबेस रिकॉर्ड के साथ Compare करती है तांकि ये जाना जा सके की निवासी पहले ही डेटाबेस में है या नहीं। व्यक्ति को सिर्फ एक बार ही एनरोल करने की आवश्यकता है और डी-डुप्लीकेट के बाद एक आधार ही Generate होगा। अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा बार Enroll करता है तो एनरोलमेंट रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
Probability :
आधार राष्ट्रवयापी Portability देता है, क्योकि इसे कही भी प्रमाणित किया जा सकता है। ये महत्वपूर्ण है क्योकि लाखों भारतीय एक राज्य से दूसरे राज्य या ग्रामीण क्षेत्र से शहरी केंद्रों आदि में प्रवास करते है।
Random Number :
आधार नंबर किसी भी “Intelligent” से रहित एक “Random Number” है, एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट की प्रक्रिया के दौरान “Biometric” के साथ “Minimal Demographic” की जानकरी भी प्रदान करनी होती है। आधार Enrollment प्रक्रिया जाति, धर्म, स्वास्थ्य, भूगोल आदि का विवरण नहीं देती है।
Scalable Technology Architecture :
UID Architecture खुला और स्केलेबल है, निवासी का डाटा केंद्रीय रूप से संग्रहित किया जाता है और Authentication देश में कही से भी ऑनलाइन किया जा सकता है। “आधार ऑथेंटिकेशन सर्विस” एक दिन में 100 मिलियन ऑथेंटिकेशन को संभालने के लिए बनाई गयी है।
Open Source Technologies :
ओपन सोर्स आर्किटेक्चर Specific Computer Software, Specific Storage, Specific os, Specific Database Vendor, या स्केल करने के लिए Specific Vendor टेक्नोलॉजी पर निर्भरता को रोकता है। इस तरह के एप्लीकेशन ओपन सोर्स या ओपन टेक्नोलॉजीज का उपयोग करके बनाये जाते है और विक्रेता “Neutral” तरीके से Scalability को संबोधित करने के लिए संचारित होते है और एक ही एप्लीकेशन के भीतर “Heterogeneous Hardware” के सह-अस्तित्व की अनुमति देता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhar Card में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
Step 1 : Google पर “ippbonline.com” सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर Menu की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : फिर “Service Request” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अब “Non-IPPB Customer” की ऑप्शन में “Doorstep Banking” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : अगले पेज पर आपको ऑप्शन की लिस्ट शो होगी आपको “Aadhar – Mobile Update” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6 : फिर “Update Request Form” ओपन हो जायेगा।
Step 7 : आपको अपनी सारी डिटेल्स एंटर करनी है उसके बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपको सुब्मिशन का मैसेज आ जायेगा।
Step 8 : कुछ दिनों के बाद, Postman आपके आधार कार्ड को नए मोबाइल से लिंक कर देगा। आपको उन्हें सिर्फ 50 रु फीस देनी होगी।
इस तरह से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhar Card से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : क्या कोई दूसरा व्यक्ति मेरे आधार नंबर को जानकर और उसका गलत इस्तेमाल करके मुझे नुक्सान पहुंचा सकता है ?
उत्तर : नहीं, ये बाकी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस की तरह है। जिसका आप सर्विस प्रोवाइडर के साथ स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकते है।
प्रश्न 2 : अगर कोई फ्रॉड मेरे आधार कार्ड की कॉपी प्राप्त करता है और मेरी जानकरी के बिना मेरे नाम पर मेरे बैंक, खाते को खोलने की कोशिश करता है तो क्या मुझे नुक्सान होगा ?
उत्तर : अगर कोई भी फ्रॉड ऐसा करता है तो उसके लिए बैंक जिम्मेदार होगा।
प्रश्न 3 : VID Expiry Date क्या होती है ?
उत्तर : VID को कोई Expiry Date नहीं है, VID तब तक वैध है जब तक आधार कार्ड होल्डर एक नया VID Generate नहीं करवाता।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : www.uidai.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
What is M Aadhar Mobile Application in Hindi
What Is PVC Aadhar Card And How To Make It ?
2 Easy Ways to Book an Appointment at Aadhar Card Centre
How To Check Aadhar Card Bank Linking Online in 9 Easy Steps
How To Make Aadhar Card For Handicapped Person in Hindi
2 Easiest way to change date of birth in aadhar card online
नोट : यदि आप Aadhar Card में बदलाव करवाने के लिए या नया आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकारी आधार सेवा केंद्र पर Appointment Book करवाना चाहते है , तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करें.