Home>>सरकारी विभाग नियम>>राजस्व विभाग>>Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi
Bihar LPC Online
राजस्व विभाग

Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi

Bihar LPC Online क्या होता है ?

Bihar LPC Online – LPC की Full-Form Land Possession Certificate है। Bihar LPC Online बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जिसे राजस्व विभाग के द्वारा जमीन के मालिक को Land Owner होने का प्रूफ या सबूत के तौर पर जारी किया जाता है। इस दस्तावेज से व्यक्ति के पास कितनी जमीन है या व्यक्ति ने सरकार के पास कितनी जमीन रजिस्टर की हुई है इसके बारे में पता किया जा सकता है। Bihar LPC Online से जमीन का मालिक कौन है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

अगर किसी भी व्यक्ति के पास ज्यादा जमीन है, तो उसकी जमीन की रसीद भी ज्यादा होगी। इसके लिए LPC Certificate पर जमीन की रसीद का खाता, खसरा रकवा का रिकॉर्ड रखा जाता है तांकि सरकार को और कर्मचारी को पता चल सके की व्यक्ति के पास कितनी जमीन है और कहाँ – कहाँ है। अब Bihar LPC Online के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। प्रक्रिया ऑनलाइन होने से बिहार के नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

रकबा संख्या, खाता संख्या, प्लाट नम्बर, खतौनी संख्या इत्यादि के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  

 

 

Bihar LPC Online क्यों जरूरी है ?

  1. Bihar LPC Online का उपयोग बहुत सारी जगहों पर होता है।

2. Bihar LPC Online को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

3. राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी लेने के लिए Bihar LPC Online की जरूरत होती है।

4. जमीन किसके नाम पर है इसका पता लगाने के लिए और अपनी पुश्तैनी जमीन में या खेत में हिस्सा लेने के लिए भी LPC Certificate की जरूरत होती है। 

5. बैंक में Loan लेने के लिए

6. भू-अर्जन मामले में अपना दावा पेश करने के लिए

7. अगर कोई व्यक्ति आपकी जमीन का मालिक होने का दावा करता है तो आप उसे जमीन का प्रमाण पत्र दिखा कर जमीन अपनी होने का प्रूफ दे सकते हैं।

8. Agriculture Scheme का लाभ लेने के लिए भी LPC certificate जरूरी है।

9. अंचल सम्पति दर्शाने और Kisan Credit Card से लोन में भी मदद मिलेगी।

 

 

Bihar LPC Online के उद्देश्य क्या हैं ?

  1. Bihar LPC Online का उदेश ये है की बिहार के नागरिक घर बैठे LPC Certificate बनवा सकें।

2. बिहार के नागरिकों को डिजिटल और आत्मनिर्भर बनाना। 

3. LPC Certificate बनाने के प्रोसेस को आसान बनाना। 

4. बिहार के नागरिकों के पास कितनी जमीन है उसका डाटा सरकार के पास उपलब्ध रहेगा। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar LPC Online के लिए कौन – कौन Eligible है ?

  1. आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए। 

2. Bihar LPC Online के लिए अप्लाई करने के लिए अगर आपको भू-लगान का बकाया है तो उसे जमा करना होगा।

(अपनी जमीन का रसीद अपने मोबाइल से कैसे निकाला जाता है, ये जानने के लिए यहाँ क्लीक करें )

3. Bihar LPC Online सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जमीन आपके नाम दाखिल ख़ारिज होनी चाहिए।

(दाखिल ख़ारिज अपने मोबाइल से कैसे किया जाता है, ये जानने के लिए के यहाँ क्लिक करें )

4. अगर जमीन का दाखिल ख़ारिज नहीं है तो आवेदन नहीं किया जा सकता।

5. जमीन सरकार इत्यादि नहीं होनी चाहिए। 

6. जमीन को लेकर कोई भी विवाद न हो। 

7. नई रसीद कटी होने पर ही सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया जा सकता है। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar LPC Online सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है ?

Bihar LPC Online बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए :

  1. जमीन की रसीद 
  2. खाता संख्या 
  3. खसरा संख्या 
  4. थाना संख्या 
  5. जिला का नाम 
  6. ब्लॉक का नाम 
  7. पंचायत
  8. मोबाइल नंबर
  9. घोषणा सर्टिफिकेट

 

 

Bihar LPC Online के लिए Online Apply कैसे करें ?

Step 1 : Google पर Biharbhumi.bihar.gov.in सर्च करें। 

 

Bihar LPC Online

 

 

Step 2 : Homepage पर ऑनलाइन “एल.पी.सी आवेदन करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।  

 

Bihar LPC Online

 

 

Step 3 : अगले पेज पर लॉगिन का पेज खुल जायेगा। अगर आप नए यूजर है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा। 

Step 4 : अब अपनी ईमेल और पासवर्ड एंटर करके Captcha कोड एंटर करने के बाद Login की ऑप्शन पर क्लिक करें। 

 

Bihar LPC Online

 

Step 5 : अगले पेज पर आपको अपना जिला / अंचल चुनना है फिर भूमि स्वामित्व प्रमाण पात्र नया आवेदन करें में नया LPC आवेदन करें की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Bihar LPC Online

 

 

Step 6 : फिर आपको अपना जिला, अंचल, हल्का, मौजा सेलेक्ट करना है और खाता नंबर से खोजे की ऑप्शन सेल्क्ट करने के बाद Search की ऑप्शन पर क्लिक करें। (हल्का, मौजा, खाता नम्बर क्या होता है, ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करें)

Bihar LPC Online

 

 

Step 7 : आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी आपको अपनी जमीन सेलेक्ट करनी है। जिस व्यक्ति का लगान जमा हुआ है सिर्फ वही आवेदन कर सकेगा। 

Step 8 : अगले पेज पर डिटेल्स शो होंगी. आपको Apply for LPC” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Bihar LPC Online

  

 

Step 9 : अगले पेज पर जमीन की जमाबंदी शो हो जाएगी। 

Step 10 : अब आपको आवेदक, जिसके नाम पर जमीन होगी उसकी डिटेल्स एंटर करनी है। जैसे की :

  1. आवेदक का नाम

2. आवेदक के अभिवावक का नाम

3. ईमेल 

4. मोबाइल नंबर

5. आधार नंबर (आधार नम्बर के बारे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे)

6. आवेदक का अभिवावक के बीच संबंध

7. अड्रेस की डिटेल्स

 

Bihar LPC Online

 

 

Step 11 : फिर आपको दस्तावेज अपलोड करने है और आवेदन का उदेश क्या है ये लिखने के बाद दिए गए Captcha Code को एंटर करने के बाद Save & Next की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Bihar LPC Online

 

 

Step 12 : आपको एक मैसेज शो होगा की आपकी डिटेल्स Temporary सबमिट हो गयी है। आपको अपनी डिटेल्स चेक कर लेने है तांकि कोई मिस्टेक न हो। अगर मिस्टेक है तो आप Edit कर सकते हैं।

Step 13 : अगर डिटेल्स सही है तो Captcha Code एंटर करने के बाद Final Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Bihar LPC Online

 

 

Step 14 : अगले पेज पर Acknowledgement खुल जाएगी जिसमे आपको “Application Number” दिया जायेगा। आपको Pdf को प्रिंट करवा लेना है। 

इस तरह आप अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar LPC Online में अपनी Application का Status कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google पर Biharbhumi.bihar.gov.in सर्च करें। 

Step 2 : होमपेज पर “एलपीसी आवेदन स्थिति देखें” की ऑप्शन पर क्लिक करें। 

 

Bihar LPC Online

 

 

Step 3 : अब अपना जिला, अंचल चुने और आगे बढ़े की ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको अपना केस नंबर एंटर करना है और Captcha कोड एंटर करने के बाद Search की ऑप्शन पर क्लिक करें। आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा। 

 

Bihar LPC Online

 

 

इस  तरह आप  एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Source & Credit : Biharbhumi.bihar.gov.in 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल भी आपके काम आये :

How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi

Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed

Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale

Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile

jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari

Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021

अगर आप Bihar LPC के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. हम इसे और सरल भाषा में बेहतर तरीके से बताने का प्रयाश कर्रेंगे.  और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो ये नेक काम जरूर करें.

Leave a Reply

%d