Table of Contents
Bihar CM EBC Udyami Yojana क्या है ?
Bihar CM EBC Udyami Yojana – को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना को अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना भी कहा जाता है। Bihar CM EBC Udyami Yojana के अंदर सरकार व्यक्ति को अपना नया बिज़नेस चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। पिछड़े वर्ग के सारे सदस्यों को खुद का काम शुरू करने में सरकार उन्हें सक्षम बनाएगी और पूरी सहायता प्रदान करेगी।
इस योजना के तहत व्यक्ति को Business शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इन 10 लाख रूपये में से 5 लाख रूपये राज्य सरकार के द्वारा Subsidy के रूप में दिए जायेगें और बाकि के 5 लाख रूपये Interest Free Loan के रूप में प्रदान किये जायेगे।
Bihar CM EBC Udyami Yojana 2 साल पहले शुरू की गयी Mukhyamantri SC / ST Udyami Yojana की तर्ज पर चलेगी। व्यक्ति अपना नया बिज़नेस शुरू होने के बाद 84 किश्तों में लोन वापिस कर सकेगें। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आर्थिक मदद दी जाएगी जिससे की वे अपना काम शुरू कर सकें। इस से राज्य में बेरोजगारी भी कम होगी।
आवेदक startup.bihar.gov.in वेबसाइट पर Apply Procedure और Bihar CM EBC Udyami Yojana के लिए Registration कैसे करे के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CM EBC Udyami Yojana के उदेश क्या है ?
- Bihar CM EBC Udyami Yojana का उदेश राज्य में बेरोजगारी को काम करना है।
- इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आर्थिक मदद प्रदान करना।
- इस योजना का उदेश राज्य के लोगों को लाभ प्रदान करना है।
- Bihar CM EBC Udyami Yojana की मदद से व्यक्ति अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।
- इस योजना का उदेश सूक्षम और लागु इंडस्ट्री को बढ़ावा देना।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CM EBC Udyami Yojana की विशेस्ताएं क्या हैं ?
- Bihar CM EBC Udyami Yojana की मदद से व्यक्ति को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
- इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग ले सकते हैं।
- इस योजना को शुरू करने से राज्य में बेरोजगारी की समस्या कम होगी।
- इस योजना के लिए सरकार ने 102 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है।
- Bihar CM EBC Udyami Yojana में लोन ब्याज मुक्त होगा।
- इस योजना के लिए महिलाएं और पुरष आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी भी National Bank में स्वयं घोषणा करनी होगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CM EBC Udyami Yojana के लिए कौन – कौन Eligible है ?
- आवेदक बिहार का मुल निवासी होना चाहिए।
- Bihar CM EBC Udyami Yojana का लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से 50 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक SC / ST Category का होना चाहिए।
- आवेदक का 12 वीं, इंटरमीडिएट, ITI, Polytechnic, Diploma पास किया होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए Proprietorship Firm Enterpreneur द्वारा अपने पैन पर किया जा सकता है।
- सिर्फ Proprietor Firm, Partnership Firm, LLP और Private Limited Company लाभ उठा सकती है।
Bihar CM EBC Udyami Yojana में आवेदन करने के लिए कौन से डाक्यूमेंट की जरूरत होती है ?
- निवासी प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- मैट्रिक प्रमाण पत्र
- Current Account Issue करने की तारीख
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- वोटर आईडी
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CM EBC Udyami Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Step 1 : Google पर startup.bihar.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर Register की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। उसमे अपना नाम, लास्ट नाम, मिडिल नाम, आधार नंबर और आवेदन प्रकार में अपनी केटेगरी सेलेक्ट करें और “Get OTP “ की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।
Step 5 : अब अपने सारे दस्तावेज अपलोड करें और “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा।
Bihar CM EBC Udyami Yojana में लॉगिन कैसे करें ?
Step 1 : Google पर startup.bihar.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर Login की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद “Login” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह आप लॉगिन कर सकते हैं।
Bihar CM EBC Udyami Yojana में Project List कैसे देखें ?
Step 1 : Google पर startup.bihar.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “प्रोजेक्ट की सूचि” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना के अंदर आने वाले सारे प्रोजेक्ट की लिस्ट खुल जाएगी।
इस तरह आप आसनी से प्रोजेक्ट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
Source & Credit : startup.bihar.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
How To Apply For Bihar CCB Scholarship Scheme 2022 online
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
Benefits of Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
Advantages of Bihar Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam Portal ?
7 Amazing points about pariwar labh yojna in Bihar in Hindi
How to get Benefit from Bihar Berojgari Batta Yojna 2021
Easiest way to make niwas praman patra bihar online
नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए भी यदि आप Bihar CM EBC Udyami Yojana का रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
प्रिये पाठको ! यदि Bihar CM EBC Udyami Yojana से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर कर ये नेक काम जरूर करें.