कभी कभी हमारे पैन कार्ड के ज्यादा दिन हो जाने पर उसपे छपी सूचनाये धुमिल होने लगती है या फोटो भी पुराना दिखने लगता है, जिसको पहचानना थोडा मुस्किल हो जाता है. कभी कभी ऐसा भी होता है के बटुए के कही गिर जाने या चोरी हो जाने के साथ साथ बटुए में रखा हुआ पैन कार्ड भी गुम हो जाता है. ऐसी परिश्थिति में यह तय करना मुस्किल हो जाता है की अब हमें क्या करना चाहिए. ऐसी ही परिस्थिति से निपटने के लिए बनाया गया है “Duplicate Pan Card online”
Table of Contents
Pan Card क्या होता है ?
Pan Card Link में पैन कार्ड एक “Permanent Account Number” है। ये “10 Digit Character Alphanumerical” नंबर है जो पैन कार्ड धारक को सरकार के द्वारा दिया जाता है। पैन कार्ड “Income taxpayer ” या “Pan Card Holder” की पहचान में मदद करता है। आपका पैन कार्ड Taxable Slab , Taxable Professional Fees , बैंक खाता खोलने के लिए या संपत्ति की बिक्री या खरीदी के लिए जरूरी है। पैन कार्ड की “Identification System” एक कंप्यूटर बेस्ड सिस्टम है जो हरएक भारतीय भुगतान कर इकाई को सौंपती है।
Duplicate Pan Card online क्या होता है ?
Duplicate Pan Card online एक दस्तावेज है जो “Income Tax Department” द्वारा Pan Holder को तब जारी किया जाता है जब वह Pan Card को खो देता है या उसका Pan Card ख़राब हो जाता है। लोग द्वारा दैनिक जीवन में पैन कार्ड के इस्तेमाल से ऐसी स्थिति अक्सर उत्पन्न हो ही जाती है. इसलिए अब Income Tax Department ने Duplicate pan card online बनवाना आसान कर दिया है।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Duplicate Pan Card Online बनवाने की कब जरुरत पड़ती है ?
1 . आम तौर पर व्यक्ति अपना पैन कार्ड अपनी जेब या पर्स में रखते हैं, तो इस परस्थिति में पैन कार्ड खोने का डर रहता है अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड खो जाये तो वो Duplicate pan card online के लिए आवेदन कर सकता है।
2 . जब कोई व्यक्ति अपना पैन कार्ड कही रख कर भूल जाता है, अगर उसे पैन कार्ड नहीं मिल रहा है तो वो Duplicate pan card online के लिए अप्लाई कर सकता है।
3 . अगर मौजूदा पैन कार्ड में कोई भी क्षति होती है तो उस परिस्थिति में “Reprint” के लिए आवेदन करना ही एक विकल्प है। ये हो सकता है कि पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते समय जो जानकारी और हस्ताक्षर दर्ज किये गए थे, वो समय के साथ बदल जाए तो उस भी समय पैन कार्ड को बदलना या “Reprint” करवाना जरूरी हो जाता है।
Duplicate Pan Card Online को बनवाने के लिए किन किन Documents की जरुरत पड़ती है ?
Duplicate pan card online के लिए निम्न documents की जरुरत पड़ती है :-
POI (Proof Of Identity)
आवेदन में निचे लिखे दस्तावेजों में से किसी की कॉपी :
1 . UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . पेंशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो
6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card
7 . राशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो
8 . Arm’s License
9 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
10. किसी MP, MLA, Munciple Consilor या Gazatted Officer द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ मूल पहचान पत्र
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
POA (Proof Of Address) :
1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र
6 . केंद्र या राज्य सर्कार द्वारा जारी किया Allotment Letter Of Accomodation जो तीन साल से पुराना न हो
7 . संपत्ति रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज
8 . तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा बिजली बिल
9 . तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा लैंडलाइन टेलीफोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
10 .पानी का बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
11. गैस कनेक्शन कार्ड या बुक या पाइपलाइन गैस बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
12 . पति या पत्नी का पासपोर्ट
13 . डाकघर पासबुक जिसमे आवेदक का पता हो
12 . Latest Property Tax Assesment Order
PODOB (Proof Of Date Of Birth) :
1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र
6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card
7 . पेंशन पेमेंट आर्डर
8 . मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट
9 . जनम तिथि इंगित करते हुए एक मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र
10 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या राज्य सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
11. मैट्रिक का मार्क शीट या पासिंग सर्टिफिकेट
12. जन्म प्रमाण पत्र
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
शादी के बाद एक महिला द्वारा पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज :
1 . मैरिज सर्टिफिकेट / मैरिज इनविटेशन कार्ड
2 . राजपत्र में नाम परिवर्तन का प्रकाशन
3 . पासपोर्ट कॉपी जिसमे पति का नाम दर्शाया जाये
4 . राजपत्र अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र (नाम बदलने के आवेदन के लिए)
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Duplicate pan card online के लिए कौन कौन से लोग Eligible है?
1 : जिस व्यक्ति की इनकम स्लैब के “Starting Points” से ज्यादा है।
2 : यदि घर में कोई Minor है और उसकी आमदनी इनकम टैक्स स्लैब में हो तो अपने अभिभावक के behalf में बनवा सकता है.
3 : वो व्यक्ति जिनका “Profession” और “Business” से आय या बिक्री की रकम इनकम टैक्स स्लैब में आता हो।
4. ऐसा व्यक्ति जो एक्साइज ड्यूटी शुल्क और सर्विस टैक्स जमा करता हो
5 : Importer / Exporter जिन्हे Import / Export Code की जरूरत है।
6 : TDS कटने के बाद रकम प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
7 : Rule 57AE के तहत “Invoices” प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Duplicate Pan Card Online को कैसे Surrender करें ?
“Income Tax Law” के तहत एक से ज्यादा पैन कार्ड रखने की अनुमति नहीं है। लेकिन आप एक ही नंबर या अलग अलग नंबर वाले एक से अधिक पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसमे “Taxpayer” को परेशान होने की जरूरत नहीं है।निचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना एक पैन कार्ड Surrender कर सकते हैं।
Step 1 : अपने पैन कार्ड को सरेंडर करने के लिए “Assesing Officer” को एक पत्र लिखें, और अपना नाम, जनम तिथि, अपने पास रखे जाने वाले पैन कार्ड की सारी डिटेल्स और surrender किए जाने वाले पैन कार्ड की सारी डिटेल्स प्रदान करें।
Step 2 : जिस पैन कार्ड को आप अपने पास रखना चाहते हैं और जिसे जमा करना चाहते है दोनों का स्पष्ट उल्लेख करें।
Step 3 : आप पत्र को “Speed Post” कर सकते हैं या उसे “Assesing Officer” को सौंप सकते हैं और एक “Acknowledgement Receipt” प्राप्त कर सकते हैं।
Step 4 : “Acknowledgement Receipt” इस बात का प्रमाण है कि डुप्लीकेट पैन कार्ड को रद्द कर दिया गया है।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Duplicate Pan Card Online Apply Process क्या है ?
Step 1 : Duplicate Pan Card Online के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट tin -nsdl.com पर जाएं।
Step 2 : अब Homepage पर “Services” की ऑप्शन में “PAN” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : Application For Allotment Of New Pan (Form 49 A) ऑप्शन में अप्लाई पर क्लिक करें।
Step 4 : अब Dropdown में दिए गए तीन ऑप्शन में से Changes Or Correction On Existing Pan / Re-Print Of Pan Card को चुने।
Step 5 : अब “Category” सेलेक्ट करें।
Individual
Company
Trust
Hindu Undivided Family
Partnership
Local Authority
Association Of Individual
Limited Liability
Step 6 : सेलेक्ट की हुई ”Category” में अपनी जरुरी जानकारी भरें और “Captcha” एंटर करें।
Step 7 : डिटेल्स भरकर Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8 : जानकारी सबमिट करने के बाद आपको 15 अंको की “Temprory Tocken Number” होगा जिसे संभाल कर रखना है। इसी “Temprory Tocken Number” के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति का पता ऑनलाइन लगा पायेंगे।
Step 9 : इसके बाद ऑप्शन “Registered User” पर क्लिक करे. खुले हुए पेज में “Temprory Tocken Number”, Date of Birth, E-Mail ID, CAPTCHA Code इंटर करे और “Submit” पर क्लिक करें
Step 10 : Guideline भरने के बाद , पर्सनल डिटेल्स भरें और माता – पिता की डिटेल्स भरें।
Step 11 : पर्सनल डिटेल्स में एड्रेस, सैलरी आदि डिटेल्स भरें।
Step 12 : फिर Contact Details, AO Code भरें और “Next” पर क्लिक करें ।
Step 13 : अंत में डॉक्यूमेंट डिटेल्स भरें और “Next” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 14 : डिटेल्स भरकर “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 15 : खुले हुए पेज में सभी सूचनाये सही सही भरें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे. Submit करने के बाद आपको Acknowledge Number प्राप्त हो जायेगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Duplicate Pan Card Application Offline Apply कैसे करें ?
Step 1 : “इनकम टैक्स डिपार्टमेंट” की ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म 49 A या 49 AA डाउनलोड करना होगा या UTIISL “UTI Infrastructure And Sevices” के द्वारा मैनेज किये जाने वाले किसी भी “Income Tax PAN Service Centre” पर जा सकते हैं।
Step 2 : पैन कार्ड Application फॉर्म डाउनलोड करने के बाद पेज 08 पर सारे सेक्शंस के साथ फॉर्म भरें।
Step 3 : एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 107 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। अगर पैन एप्लीकेशन फॉर्म को भारत से बाहार भेजना है तो 887 रूपये की अतिरिक्त राशि चार्ज करनी होगी।
Step 4 : आपको फॉर्म के साथ अपना एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रूफ की एक कॉपी भी निचे दिए गए पते पर भेजनी होगी।
Income tax PAN Service Unit (Managed by NSDL e Governance, Infrastructure Limited), 5th Floor , Mantri Sterling, Plot no 341, Servey No 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune 411 016
Duplicate Pan Card Online Charges Or Fee कितना लगता है?
“Latest Records” के अनुसार अगर आवेदक का पता भारतीय है, तो आवेदक को 50 रूपये (कर सहित) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। और अगर विदेशी पता है तो 959 रूपये का भुगतान करना होगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Duplicate Pan Card Online के लिए Do’s और Dont’s क्या – क्या है ?
Do’s :
1 . अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है तो सबसे पहले आप FIR दर्ज करवाए। FIR की कॉपी और “Reprint” के लिए दस्तावेज, पैन कार्ड एप्लीकेशन NSDL ऑफिस भेजनी होगी।
2 . शुल्क का भुगतान Applicant डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकता है।
4 . जब सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाती है तो, एक “Acknowledgement” मिलता है उसे “Save” करके Print करवा के NSDL E- gov साइट पर भेजना होगा।
5 . अगर आवेदक नाबालिग है तो उसका आधार कार्ड नंबर देना होगा।
7 . अगर हस्ताक्षर की जगह अंगूठे का उपयोग होता है तो इसे किसी “Magistrate” या “Gazetted Officer” मुहर के तहत “Verify” करना होगा।
8 . आपको पैन कार्ड उसी पते पर प्राप्त होगा जो अपने आधार कार्ड में लिखा था।
9 . डाक द्वारा आवेदन भेजते समय लिफाफे के ऊपर ” Application For Reprint Of Pan – Acknowledgement Number” लिखना होगा.
10 . आवेदन को Black Pen से बड़े अक्षरों में “English” में भरें।
11 . दो “Coloured Photo” लगाए।
12 . बॉक्स के अंदर “Sign” करें।
13 . सही पैन “Mention” करें।
14 . जहां बदलाव की जरूरत है उस “column” में “Tick” करें।
15 . अनुरोधित परिवर्तन के समर्थन के लिए प्रमाण प्रदान करें।
16 . आवेदन में पूरा डाक पता लैंडमार्क के साथ लिखें।
17 . Telephone Number / E-Mail ID भी लिखें।
18 . आवेदन के साथ पैन का प्रमाण का प्रूफ अटैच (Income Tax द्वारा जारी पैन कार्ड या पैन अल्लोत्मेंट पत्र की प्रति अगर कोई हो)
Dont’s :
1 . आवेदन में “Overwrite” या “Correction” न करें।
2 . Photo को “Pin” या “Staple” न करें।
3 . हस्ताक्षर दिए गए बॉक्स में करें उस से बाहर न करें।
4 . बॉक्स में “Signature” के साथ कोई और डिटेल्स न लिखें।
5 . पिता के नाम के कॉलम में पति का नाम न लिखें।
6 . अगर आपके पास पहले से ही एक पैन कार्ड है तो नए के लिए आवेदन न करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Duplicate Pan Card Online Free Download कैसे करे ?
Download E- Pan Card With Acknowledgement Number :
Step 1 : “Pan Card” और “Acknowledgement” Download” करने के लिए NSDL link पर क्लीक करें।
Step 2 : “Acknowledgement Number” दर्ज करें।
Step 3 : “Generate OTP” पर क्लिक करें।
Step 4 : OTP जो आपके मोबाइल पर आएगा उसे भरें और “Validate” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : “Download PDF” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Download E- Pan With Pan And Date Of Birth :
Step 1 : “Download NSDL Portal” पर जाए।
Step 2 : फॉर्म में जरूरी डिटेल्स जैसे की ”date of birth” और “Captcha” भरें।
Step 3 : “Submit” पर क्लिक करें और ई – पैन डाउनलोड करें।
Duplicate Pan Card Online के लिए Customer Care नंबर क्या है ?
1 . 020- 27218080 पर पैन / TDS कॉल सेंटर पर कॉल करें।
2 . E – Mail : tininfo@nsdl.co.in
3 . आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए : https://tin.tin.nsdl.com/pantan/status track .html पर लॉगिन करें।
4 . SMS : NSDLPAN 15 अंको की Acknowledgement Number एप्लीकेशन का स्टेटस प्राप्त करने के लिए 57575 पर भेजें।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Duplicate Pan Card Online से संभंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रशन 1 : अगर मै अपना पैन कार्ड खो देता हूँ, तो क्या मुझे नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करनी होगी ?
उत्तर : हां, आपको अपना पैन कार्ड खो जाने की सुचना देते हुए FIR की एक कॉपी करनी होगी। यह आपके पैन कार्ड खोने का प्रमाण होगा और ये आपको आवेदन करने के प्रिक्रया में मदद करेगा।
प्रशन 2 : क्या मुझे डुप्लीकेट पैन कार्ड मिलने के बाद उसे आधार कार्ड से दोबारा लिंक करना होगा ?
उत्तर : अगर आपका पैन कार्ड नंबर नहीं बदला है, तो आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
प्रशन 3 : मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और मुझे अपना पैन कार्ड नंबर याद नहीं है। मुझे क्या करना चाहिए ?
उत्तर : अगर आपका पैन कार्ड खो गया है और आपको पैन नंबर याद नहीं है, तो आप “Income Tax Department” की ऑफिसियल वेबसाइट www.tin-nsdl.com द्वारा दी गयी सुविधा ” Know Your Pan” का उपयोग कर सकते हैं।
प्रशन 4 : मुझे अपने पैन कार्ड के बारे में जानने के लिए कौन सी डिटेल्स देनी होंगी ?
उत्तर : आपको अपने पैन के बारे में जानने के लिए अपना नाम, पिता का नाम, जनम तिथि डिटेल्स प्रदान करनी होगी।
प्रशन 5 : क्या मुझे खोई हुई पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी मिल सकती है ?
उत्तर : नहीं ।
प्रशन 7 : क्या कोई मेरे खोए हुए पैन कार्ड का उपयोग कर सकते है ?
उत्तर : नहीं, लेकिन पैन कार्ड खो गया है तो पुलिस में शिकायत करना सही रहेगा।
प्रशन 8 : अगर में अपने खोए हुए पैन कार्ड के Reprint के लिए अनुरोध करता हूँ तो क्या मुझे भुगतान करना होगा ?
उत्तर : हाँ ।
प्रशन 9 : क्या मुझे कोई अन्य अतिरिक्त शुल्क देना होगा ?
उत्तर : नहीं ।
प्रशन 11 : खोए हुए PAN Card के मालिक का कैसे पता करें ?
उत्तर: अगर आपको किसी का खोया हुआ PAN Card मिले तो सबसे अच्छा यह है कि आप उसे Police को या किसी नज़दीकी TIN Facilitation Centre में जमा कर दें। इसे TIN Facilitaion Centre में जमा करने से PAN Card मालिक को वापिस कर दिया जायेगा क्योंकि अधिकारी Database की जाँच करके उस व्यक्ति का पता ढूंढ सकते हैं जिसका PAN Card है।
प्रशन12 : Duplicate PAN Card कार्ड को बनने में कितना समय लग सकता है ?
उत्तर: एक बार जब कोई वयक्ति डुप्लीकेट PAN Card के लिए Apply करता है,तो कार्ड मिलने में लगभग 15 दिन या दो हफ्ते का समय लगता है।
यह भी पढ़े :
How To Make Pan Card For Minor Child Online In Hindi
यदि आपका आधार कार्ड गम हो जाता है तो उसे Lock / Unlock कैसे करेंगे ?
अपने पैन कार्ड में अपना नाम, पता, फोटो इत्यादि में सुधार आप अपने मोबाइल से कैसे करेंगे ?
Source & Credit : www.tin-nsdl.com
अगर आप Duplicate Pan Card के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे। अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।