Home>>सरकारी दस्तावेज़ नियम>>पैन कार्ड>>Pan Card – Easiest way to Update Mobile Number in Hindi
Pan Card
पैन कार्ड

Pan Card – Easiest way to Update Mobile Number in Hindi

Pan Card – आज के समय में यह एक बहुत ही जरूरी Document है। Pan Card गैस कनेक्शन से लेकर खाता खोलने तक या बैंक के कार्य में पहचान पत्र के रूप में काम करता है। इस आर्टिकल में हम Pan Card में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते है इसके बारे में जानेगें।

 

Table of Contents

Pan Card क्या होता है ?

Pan Card एक “Permanent Account Number” है। ये “10 Digit Character Alphanumerical” नंबर है जो पैन कार्ड धारक को सरकार के द्वारा दिया जाता है। पैन कार्ड “Income Taxpayer” या “Pan Card Holder” की पहचान में मदद करता है। आपका Pan Card Taxable Slab , Taxable Professional Fees , बैंक खाता खोलने के लिए या संपत्ति की बिक्री या खरीदी के लिए जरूरी है। Pan Card की “Identification System” एक Computer Based System है जो हर एक भारतीय भुगतान कर इकाई को सौंपती है।

 

Pan Card कितने प्रकार का होता है ?

सामान्य व्यक्तियों के लिए बनाया जाने वाला Pan Card

 

NRI (Non – Resident Indian) या PIOs (Person Of Indian Origin) के लिए

 

विदेशी संस्थाओं / कंपनियों में व्यापार करती है और कर का भुगतान करती है।

 

OCI (Oversea Citizen Of Indian) और NRE (Non – Resident Entities) के लिए

 

भारतीय कंपनियों के लिए

 

HUF (Hindu Undivided Family)

 

Firm / Partnership

 

Society के लिए

 

Foreigner के लिए

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Pan Card बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?

1 . Individual Applicant 

  1. POI / POA – Aadhar
  2. Passport
  3. Voter Id Card
  4. Driving Licence

2 . Hindu Undivided Family 

  • POI , POA Details के साथ HUF के प्रमुख द्वारा जारी HUF Affidavit

3 . Company Registered in Hindi 

Registrar Company द्वारा जारी Registration Certification

4 . Films / Partnership (LLP)

Registrar Firm द्वारा जारी Registration Certification / Limited Liability Partnership Certificate

5 . Trust 

Trust Deed की कॉपी / चैरिटी कमिश्नर द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर के सर्टिफिकेट की कॉपी

6 . Society 

Cooperative Society के रजिस्ट्रार या कमिश्नर से पंजीकरण संख्या का प्रमाण पात्र

7 . Foreigner 

भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट POI / OCI कार्ड / जिस देश में रहते है उसे देश का बैंक स्टेटमेंट और भारत में NRE के बैंक स्टेटमेंट की Copy

 

Pan Card में कौन सी जानकारी छपी रहती है ?

पैन  कार्ड में निचे दी गई जानकारी छिपी रहती है :

  1. नाम
  2. जन्म तिथि (किसी कंपनी की स्थिति में कंपनी शुरू होने की तिथि)
  3. पिता का नाम
  4. Photo
  5. Permanent Account Number
  6. QR Code

 

चौथा अक्षर (यह Taxpayer की केटेगरी को प्रस्तुत करता है)

A – Association Of Person

B – Body Of Individual

C – Company

F – Firm

G – Government

H – Hindu Undivided Family

L – Local Authority

J – Artificial Jurdicial Person

P – Individual

T – Association Of Person for a Trust

 

पांचवां अक्षर – ये व्यक्ति के Surname का पहला अक्षर होता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

Pan Card को मोबाइल नंबर से लिंक करना क्यों जरूरी है ?

Pan Card को मोबाइल नंबर से लिंक करना इसलिए जरूरी है क्योंकि आज के समय में किसी भी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन Download किया जा सकता है। इसके लिए डॉक्यूमेंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी है क्योंकि डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है फिर OTP को Verify करने के बाद आप आसानी से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है। इस बात का ध्यान रखें की मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।

 

Pan Card में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?

Step 1 : Google पर tin-nsdl.com सर्च करें।

Pan Card

 

Step 2 : जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो NSDL की वेबसाइट खुल जाएगी।

 

Pan Card

 

Step 3 : अब आपको Quick Link की ऑप्शन में Online PAN Services की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद कुछ और ऑप्शन खुल जाएगी।

 

 

Step 4 : फिर आपको Paperless Pan Application की ऑप्शन पर क्लिक करना है।  अगले पेज पर आपको Pan Card नंबर एंटर करना है और जो ईमेल और मोबाइल नंबर आप Pan Card के साथ लिंक करना चाहते है वो एंटर करें , आधार कार्ड नंबर एंटर करें उसके बाद दिए गए बॉक्स पर टिक करें।

 

pan card

 

Step 5  : फिर डिटेल्स एंटर करने के बाद Captcha Code एंटर करें और Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

pan card

 

Step 6 : अगले पेज  पर Continue With E- KYC की ऑप्शन पर क्लिक करें।

pan card

 

Step 7  : फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।

pan card

 

Step 8 : अब अगले पेज पर एड्रेस शो होगा , शो हो रही डिटेल्स को ध्यान से पढ़े और अगर आप कोई डिटेल्स चेंज करना चाहते है तो चेंज कर सकते हैं , डिटेल की जांच करने के बाद Verify की ऑप्शन पर क्लिक करें।

pan card

 

Step 9 : फिर आपको अगले पेज पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शो होगी। जब आप Verify & Get OTP की ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आएगा उसे एंटर करने के बाद Validate पर क्लिक करें।

Step 10 : Next Page पर Generate and Save / Print की ऑप्शन पर क्लिक करके स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड की गयी स्लिप में जो जो जानकारी आपने अपडेट की होगी वो सारी शो हो जाएगी।

pan card

 

इस तरह आसानी से आप अपने पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल लिंक या अपडेट कर सकते हैं।

 

Pan Card को अपडेट करने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ?

पैन कार्ड को ऑफलाइन अपडेट करवाने के लिए आपको Pan Correction Form डाउनलोड  करना होगा। फॉर्म में सारी जानकारी को भरें और Valid Documents की कॉपी के साथ अपने नजदीकी NSDL Centre में जमा करें। इस तरह आप पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Pan Card  को अपडेट करने या पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए कितनी फीस लगती है ?

पैन कार्ड अपडेट करने के लिए या पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए फीस देनी जरूरी होती है।

  • 110 रूपये अगर आवेदन भारत में ही किया गया है।
  • 1020 रूपये अगर आवेदन भारत के बाहर से किया गया है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

पैन कार्ड में अपना नाम Offline कैसे चेंज करें ?

अब पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते हैं। कई बार पैन कार्ड में नाम गलत छप जाता है या शादी के बाद व्यक्ति अपना नाम बदलना चाहता है। निचे दिए गए Procedure को फॉलो करके आप आसानी से अपना नाम पैन कार्ड में चेंज कर सकते हैं।

Step 1 : पैन कार्ड में नाम चेंज करने के लिए पहले आपको पैन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

Step 2 :  फॉर्म डाउनलोड  करने के बाद आपको उसमे सारी जानकारी भरनी होगी। जैसे की :

  1. Name
  2. Gender
  3. Date Of Birth
  4. Father’s Name
  5. Mother’s Name
  6. Address
  7. Telephone Number
  8. Status Of Applicant
  9. Registration Number
  10. Aadhar Number
  11. Source Of Income

Step 3 : फिर जानकारी भरने के बाद फॉर्म पर एक फोटो लगाना होगा और फिर उस फॉर्म को NSDL के ऑफिस में जमा करना होगा।

Step 4 : सफलतापूर्वक फॉर्म जमा होने के बाद 15 – 30 दिन के बाद आपको नया पैन कार्ड मिल जायेगा। इस तरह आप ऑफलाइन पैन कार्ड में नाम बदल सकते हैं।

 

पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए  कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है ?

पैन कार्ड में Name Change करने के लिए निचे दिए गए Documents की जरूरत होती है :

  1. आधार कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. वोटर आईडी
  4. पासपोर्ट
  5. समाचार पत्र विज्ञापन में छपा बदला हुआ नाम
  6. शादी के बाद नाम चेंज करने के लिए पति का पासपोर्ट

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

पैन कार्ड के लिए Toll – Free Customer Care Number क्या है ?

Customer Care Number – 02027218030

Toll – Free Number – 1800220306

 

Customer Care Number 

1. Mumbai – 02267931300,

-02267931302,

-02267931303,

-02267931304,

-02267931301,

-02267931010,

 

2. Chennai – 04422500426,

-04422500183,

-04422500187

 

3. New Delhi – 01123211262,

– 01123211273,

– 01123211274,

– 01123211285,

– 01123211387,

 

4. Kolkata – 03322435258,

– 03322435425,

– 03322424775,

– 03322108959,

– 03322424774,

 

इसके इलावा व्यक्ति कोई भी शिकायत होने पर या कोई Query होने पर “NSDL” या “UTIITSL” वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

पैन कार्ड से संबंधित सवाल जवाब – FAQ

प्रश्न 1 : पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे करें ?

उत्तर : पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आप पैन कार्ड की वेबसाइट NSDL , UTIITSL पर अप्लाई कर सकते हैं।

 

प्रश्न 2 : पैन कार्ड को अपडेट करवाने या उसमे करेक्शन करने के लिए कितनी फीस का भुगतान करना होगा ?

उत्तर : पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए फीस का भुगतान करना जरूरी है। अगर आवेदन भारत के भीतर किया जाता है तो 110 रूपये फीस जमा करनी होगी और अगर भारत के बाहर से आवेदन किया जाता है तो रु 1020 फीस जमा करनी होगी।

 

प्रश्न 3 : क्या मैं एक से ज्यादा पैन कार्ड रख सकते हैं ?

उत्तर : नहीं व्यक्ति सिर्फ एक पैन कार्ड ही रख सकता है।

 

प्रश्न 4 : क्या आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड को ट्रैक किया जा सकता है ?

उत्तर : हाँ, आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

 

प्रश्न 5 : अगर मैं अपना नाम बदलता हूँ तो क्या मेरा पैन कार्ड नंबर भी बदल जायेगा ?

उत्तर : नहीं, पैन कार्ड में नाम बदलने से पैन कार्ड नंबर नहीं बदलेगा क्योंकि ये एक स्थायी खाता संख्या होती है।

 

प्रश्न 6 : पैन कार्ड की Validity कितने समय की होती है ?

उत्तर : पैन कार्ड Lifetime के लिए वैलिड होता है क्योंकि इसमे पैन कार्ड नंबर बदला नहीं जाता और न ही कोई भी जानकारी को अपडेट करते है।

 

हो सकता है निचे दिए गए आर्टिकल आपके काम आये :

3 Best Way To Know Your PAN Card Details Online In Hindi

Don’t Forget To Apply For Pan Card Online In 2021 (sarkariniyam.com)

Easiest Way To Apply Pan Card For NRI Online In 2021

easy way to apply for duplicate pan card online in 2021

How To Make Pan Card For Minor Child Online In Hindi

3 Important Pan Card Correction In Your Pan Card In Hindi

How To do Pan Card Link With 5 Types Of Useful Account in Hindi

How to do Pan Aadhar Card Linking Online In Hindi

 

Source & Credit : www.tin-nsdl.com

अगर आप अपने Pan Card में अपना मोबाइल नंबर खुद से चेंज नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d