Home>>सरकारी विभाग नियम>>राजस्व विभाग>>Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile
Jamin ka Rasid online Bihar
राजस्व विभाग

Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile

जमीन का रसीद (Jamin ka Rasid Online Bihar) क्या होता है ?

Jamin ka Rasid online Bihar  – जमीन लगान (tax) भरना अब आसान हो गया है क्योकि बिहार सरकार ने राज्य की जमीन के सारे रिकॉर्ड Online कर दिए हैं। इसके लिए जमीन की  Registration डिटेल का इंटरनेट पर होना जरूरी है तब ही वो जमीन किसकी है ये पता लग सकता है और उसका रसीद मोबाइल से निकाला जा सकता है. Jamin ka Rasid online Bihar हर साल कटवानी पड़ती है. जमीन डिटेल ऑनलाइन होने से व्यक्ति अपने जमीन का नक्सा भी अपने मोबाइल से निकाल सकता है.

ऐसा करने का उदेश ये है की जमीन किसके पास मौजूद है या अगर किसी व्यक्ति ने अपनी जमीन  बेच दी है तो सरकार को उसकी जानकारी मिलती रहे। हलाकि ये जानकारी सरकार को तब भी पता चल जाती है जब ब्यक्ति अपने जमीन का दाखिल खारिज करवाने के लिए अप्लाई करता है. व्यक्ति को जमीन रखने के लिए सरकार को Tax के रूप में लगान देना होता है। लगान भरने के लिए सरकार ने Online लगान पेमेंट की सुविधा प्रदान की है जिससे लोगों को लगान भरने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

 

Jamin ka Rasid online Bihar का भुगतान किस बैंक में कर सकते हैं ?

ऑनलाइन भुगतान करने के लिए Net-banking या ATM Card  के ऑप्शन उपलब्ध है। जो निम्न बैंको के द्वारा संभव है : 

1 . Central Bank Of India

2 . Bank Of Baroda

3 . State Bank Of India

4 . Canara Bank

5 . Punjab National Bank

6 . Union Bank Of India

7 . IDBI

8 . Indian Overseas Bank

 

Jamin ka Rasid online Bihar काटने के लिए कौन – कौन  से दस्तावेज चाहिए ?

1 . पुरानी रसीद (जिसमे नाम, खाता और प्लाट नम्बर लिखा हो)

2 . Debit Card / Net Banking

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Jamin ka Rasid online Bihar अपने मोबाइल से कैसे निकालें और कैसे जमा करें ?

Step 1 :  Google पर bhulagan.bihar.gov.in सर्च करें।

 

jamin ka Rasid online Bihar

 

Step 2 : Homepage पर “ऑनलाइन भुगतान करें” (Pay Online) की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Jamin ka Rasid online Bihar

 

Step 3 :  अब आपको अपनी डिटेल्स जैसे की नाम , अंचल का नाम , हल्का नाम , मौजा नाम , भाग वर्तमान , पृष्ठ संख्या वर्तमान और सुरक्षा कोड एंटर करें और खोजे पर क्लिक करें।

 

Jamin ka Rasid online Bihar

 

 

Step 4 : आपके सामने जमीन की जानकारी आ जाएगी अब “देखें” पर क्लिक करें।

 

 Jamin ka Rasid online Bihar

 

 

Step 5 : फिर सामने खाते की जानकारी आ जाएगी “ऑनलाइन भुगतान  करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 Jamin ka Rasid online Bihar

 

Step 6 :  अब Payment करने का पेज खुल जायेगा सबसे पहले Payment Mode सेलेक्ट करें फिर बैंक सेलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें।

Step 7 : फिर आपको पेमेंट  करनी होगी पेमेंट करने के बाद आपको “Payment Successfull” का मैसेज आ जायेगा।

Step 8 : मैसेज के निचे ही आपको “लगान रसीद” की ऑप्शन मिलेगी. उस पर क्लिक करें।

Step 9 : आपके द्वारा जमा किये गए लगान की रसीद खुल जाएगी. आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इस तरह आप ऑनलाइन रसीद निकाल सकते हैं और जमा भी कर सकते है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

Jamin ka Rasid online Bihar से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)

प्रश्न 1 : जमीन की रसीद काटने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?

उत्तर : ये पिछली रसीद पर निर्भर करता है।

प्रश्न 2 : ऑनलाइन रसीद काटने के लिए कितना समय लगता है ?

उत्तर : ऑनलाइन रसीद काटने के लिए 5 से 10 मिनट  लगते हैं।

प्रश्न 3 : ऑनलाइन रसीद कब काट सकते हैं ?

उत्तर : ऑनलाइन रसीद कभी भी काट सकते हैं। दिन रात कभी भी. बस आपके मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

प्रश्न : अपने जमीन का नक्शा अपने मोबाइल से कैसे निकाले ?

उतर : जमीन का नक्सा अपने मोबाइल से निकालने के लिए क्लीक करें 

 

 

Source & Credit : www.bhulagan.bihar.gov.in  

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये

Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana 2020-Get instant loan

Ayushman Bharat Health Card – How to get free treatment

pradhanmantri kisan mandhan yojna best scheme 2019

Easiest way to make niwas praman patra bihar online

best way to apply online income certificate bihar from mobile

अगर आप जमीन की रसीद खुद से जमा नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये।

Leave a Reply

%d