पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो भारत और NRI विदेश में रहने वाले भारतीय है उनको दिया जाता है। आप पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आज हम NRI पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और पैन कार्ड की अन्य जानकारी प्राप्त करेगें।
Table of Contents
PAN Card क्या होता है ?
Pan Card Link में पैन कार्ड एक “Permanent Account Number” है। ये “10 Digit Character Alphanumerical” नंबर है जो पैन कार्ड धारक को सरकार के द्वारा दिया जाता है। पैन कार्ड “Income taxpayer” या “Pan Card Holder” की पहचान में मदद करता है। आपका पैन कार्ड Taxable Slab , Taxable Professional Fees , बैंक खाता खोलने के लिए या संपत्ति की बिक्री या खरीदी के लिए जरूरी है। पैन कार्ड की “Identification System” एक कंप्यूटर बेस्ड सिस्टम है जो हरएक भारतीय भुगतान कर इकाई को सौंपती है।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan Card For NRI क्या होता है?
NRI (Non-Resdident Indian) जो अनिवासी भारतीय है, वो भी पैन कार्ड के लिए फॉर्म 49AA के तहत आवेदन कर सकते है। NRI को जारी किए जाने वाले पैन कार्ड को NRI PAN Card कहते हैं।
Pan Card For NRI बनवाने की जरुरत कब पड़ती है ?
1 . IT Returns के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है।
2 . किसी भी प्रकार के Loan (जैसे : Educational, Personal Loan इत्यादि) के लिए अप्लाई करने के लिए भी पैन कार्ड की आवशयकता होती है।
3 . किसी भी बैंक में “Current Account” और “Saving Account” खोलने के लिए या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.
4 . अगर आप एक बार में 50,000 से ज्यादा रकम जमा करना चाहते हैं तो पैन कार्ड की डिटेल्स देना जरुरी है।
5 . अगर आप 50,000 से ज्यादा की रकम कही पर “invest” करना खरीदना चाहते हैं (जैसे : FD, Mutual Fund, LIC, Plot इत्यादि) तो वहां भी आपके पैन कार्ड की आवश्यकता है।
6 . बिदेश जाते समय भी करेंसी परिवर्तन के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है।
7 . 5,00,000 लाख से ज्यादा के वाहनों या गहनों को खरीदने या बेचने के समय भी पैन कार्ड की डिटेल्स की जरुरत होती है।
8. किसी भी डिजिटल wallet (जैसे : paytm, Phonepay, Google Pay इत्यादि) 10 हजार याउससे अधिक रूपये की लेनदेन करने के लिए भी आपको pan कार्ड की जरुरत होती है.
9. शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए भी pan कार्ड की जरुरत पड़ती है
10 . सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट कर्मी जिनके पास “Salary Account” है उनको भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan Card For NRI को बनवाने के लिए किन किन Documents की जरुरत पड़ती है ?
POI (Proof Of Identity)
आवेदन में निचे लिखे दस्तावेजों में से किसी की कॉपी :
1 . UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . पेंशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो
6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card
7 . राशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो
8 . Arm’s License
9 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
10. किसी MP, MLA, Munciple Consilor या Gazatted Officer द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ मूल पहचान पत्र
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
POA (Proof Of Address) :
1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र
6 . केंद्र या राज्य सर्कार द्वारा जारी किया Allotment Letter Of Accomodation जो तीन साल से पुराना न हो
7 . संपत्ति रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज
8 . तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा बिजली बिल
9 . तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा लैंडलाइन टेलीफोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
10 .पानी का बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
11. गैस कनेक्शन कार्ड या बुक या पाइपलाइन गैस बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
12 . पति या पत्नी का पासपोर्ट
13 . डाकघर पासबुक जिसमे आवेदक का पता हो
12 . Latest Property Tax Assesment Order
PODOB (Proof Of Date Of Birth) :
1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र
6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card
7 . पेंशन पेमेंट आर्डर
8 . मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट
9 . जनम तिथि इंगित करते हुए एक मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र
10 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या राज्य सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
11. मैट्रिक का मार्क शीट या पासिंग सर्टिफिकेट
12. जन्म प्रमाण पत्र
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan Card For NRI के लिए कौन कौन से लोग Eligible है ?
1 : जिस व्यक्ति की इनकम स्लैब के “Starting Points” से ज्यादा है।
2 : यदि घर में कोई Minor है और उसकी आमदनी इनकम टैक्स स्लैब में हो तो अपने अभिभावक के behalf में बनवा सकता है.
3 : वो व्यक्ति जिनका “Profession” और “Business” से आय या बिक्री की रकम इनकम टैक्स स्लैब में आता हो।
4. ऐसा व्यक्ति जो एक्साइज ड्यूटी शुल्क और सर्विस टैक्स जमा करता हो
5 : Importer / Exporter जिन्हे Import / Export Code की जरूरत है।
6 : TDS कटने के बाद रकम प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
7 : Rule 57AE के तहत “Invoices” प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan Card For NRI Apply Process क्या है ?
Step 1 : Pan Card Online के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट tin nsdl.com पर जाएं।
Step 2 : अब Homepage पर “Services” की ऑप्शन में “PAN” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : Application For Allotment Of New Pan (Form 49 A A) Applicable For Foreign Citizen ऑप्शन में अप्लाई पर क्लिक करें।
Step 4 : अब Dropdown में दिए गए तीन ऑप्शन में से ऑप्शन “New Pan – Foreign Citizen” को select करे :-
New Pan – Indian Citizen
New Pan – Foreign Citizen
Changes Or Correction On Existing Pan / Re-Print Of Pan Card
Step 5 : अब “Category” सेलेक्ट करें।
Individual
Company
Trust
Hindu Undivided Family
Partnership
Local Authority
Association Of Individual
Limited Liability
Step 6 : सेलेक्ट की हुई ”Category” में अपनी जरुरी जानकारी भरें और “Captcha” एंटर करें।
Step 7 : डिटेल्स भरकर Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8 : जानकारी सबमिट करने के बाद आपको 15 अंको की “Temprory Tocken Number” होगा जिसे संभाल कर रखना है. इसी “Temprory Tocken Number” के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति का पता ऑनलाइन लगा पायेंगे।
Step 9 : इसके बाद ऑप्शन “Registered User” पर क्लिक करे. खुले हुए पेज में “Temprory Tocken Number”,Dat of Birth, E-Mail ID, CAPTCHA Code इंटर करे और “Submit” पर क्लिक करें।
Step 10 : खुले हुए पेज में सभी सूचनाये सही सही भरें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे. Submit करने के बाद आपको Acknowledge Number प्राप्त हो जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan Card For NRI Charges Or Fee कितना लगता है ?
If Physical Pan Card Is Required :
1 . Physical Mode का उपयोग करके ऑनलाइन जमा किए पैन कार्ड आवेदन के लिए :
Particulates Fees (Exclusive Of Applicable Taxes) (Rupee) Fees (Inclusive Of Applicable Taxes) (Rupee )
1 . Dispatch Of Physical Pan Card 91 107
In India (संचार के लिए भारतीय
पता दिया हो)
2 . Dispatch Of Physical Pan Card 862 1,017
Outside India (जहां संचार के लिए विदेशी
पता दिया हो )
2. Paperless माध्यम से ऑनलाइन जमा किए पैन आवेदन (DSC और Scanned Documents का उपयोग करके)
1 . Dispatch Of Physical Pan Card 86 101
In India (संचार के लिए भारतीय
पता दिया हो)
2 . Dispatch Of Physical Pan Card 857 1,011
Outside India (जहां संचार के लिए विदेशी
पता दिया हो )
If Physical Pan Card Is Not Required :
1 . Physical Mode का उपयोग करके ऑनलाइन जमा किए पैन कार्ड आवेदन के लिए :
Particulates Fees (Exclusive Of Applicable Taxes) (Rupee) Fees (Inclusive Of Applicable Taxes) (Rupee )
1 . Dispatch Of e -Pan Card 61 72
At The E-Mail ID Mention In
Pan Application Form
2. Paperless माध्यम से ऑनलाइन जमा किए पैन आवेदन (DSC और Scanned Documents का उपयोग करके)
1 . Dispatch Of e-Pan Card 56 66
अगर कोई कार्यालय का पता या आवासीय पता विदेशी पता है, तो भुगतान केवल Credit card / Debit Card / Net Banking के माध्यम से किया जा सकता है।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan Card For NRI के लिए Do’s और Dont’s क्या – क्या है ?
Do’s :
1 . Pan Card For NRI आवेदन करने के लिए “फॉर्म 49AA” का इस्तेमाल करें।
2 . Application को “English” में बड़े अक्षरों में भरें।
3 . दो “Coloured Photographs” चिपकाएं।
4 . बॉक्स के अंदर “Signature” करें।
5 . यदि बाएं अंगूठे का निशान आवेदन पत्र पर लगाया गया है, अंगूठे के निशान को किसी मजिस्ट्रेट या नोटरी या राजपत्रित अधिकारी द्वारा “Attested” कराये।
6 . आवेदन में सही “AO Code” प्रदान करें।
7 . POI और POA प्रदान करें जिसका नाम बिलकुल वैसा ही हो जैसा की आवेदन में लिखा गया है।
8 . आवेदन में पूरा डाक पता लैंडमार्क के साथ लिखें।
9 . Telephone Number / E-Mail ID भी लिखें।
Dont’s :
1 . आवेदन में “Overwrite” या “Correction” न करें।
2 . Photo को “Pin” या “Staple” न करें।
3 . हस्ताक्षर दिए गए बॉक्स में करें उस से बाहर न करें।
4 . बॉक्स में “Signature” के साथ कोई और डिटेल्स न लिखें।
5 . पिता के नाम के कॉलम में पति का नाम न लिखें।
6 . अगर आपके पास पहले से ही एक पैन कार्ड है तो नए के लिए आवेदन न करें।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan Card For NRI के लिए Customer Care Number क्या है ?
Customer Care Number – 02027218030
Toll-Free Number – 1800220306
1. 020- 27218080 पर पैन / TDS कॉल सेंटर पर कॉल करें।
2 . E – Mail : tininfo@nsdl.co.in
3 . आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए : https://tin.tin.nsdl.com/pantan/status track .html पर लॉगिन करें।
4 . SMS : NSDLPAN 15 अंको की Acknowledgement Number एप्लीकेशन का स्टेटस प्राप्त करने के लिए 57575 पर भेजें।
ये भी पढ़े :
easy way to apply for duplicate pan card online in 2021
How To Make Pan Card For Minor Child Online In Hindi
Don’t Forget To Apply For Pan Card Online In 2021
Source & Credit : www.tin-nsdl.com
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।