Home>>सरकारी विभाग नियम>>राजस्व विभाग>>Easiest way to apply for UDID Card – Unique Disability Card?
UDID CARD
राजस्व विभाग

Easiest way to apply for UDID Card – Unique Disability Card?

UDID Card क्या है ?

UDID Card – जिसको Unique Disability Id Card भी कहा जाता है, ये दिव्यांग ( विकलांग ) लोगों के लिए Unique card है। ये अलग अलग Schemes या योजनाओं से Benefit लेने के लिए ये एक Document है जो Disable Person की Identification और Verification करने म मदद करता है। इस कार्ड में विकलांग व्यक्ति की सारी Details होती है जिससे व्यक्ती को अपने सारे दस्तावेज साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होती। Empowerment of Persons with Disability के Department ने ये UDID Card Online शुरू किया है तांकि सरकार की योजनाओं को विकलांग लोगों तक आसानी से पुहचाया जाये। इस Article में हम Unique Disability ID Card के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

 

UDID Card के क्या – क्या लाभ है ?

  • UDID Card में दिव्यांग व्यक्ति की सारी Details होंगी।
  • ये एक Multipurpose Smart Card है जिससे Disabled Person को किसी भी तरह का प्रमाण पत्र साथ में ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस कार्ड में एक Chip लगी होती है जिसमे व्यक्ति की सारी Details भरी होती है।
  • इसमे Diasabled Welfare Department के द्वारा एक Software System Install किया गया है जो Udid card को Operate करता है जिससे जब भी इसमे कोई Entry की जाएगी तब सम्बंधित Officer उसे Approve करेदेता है और Post के Through व्यक्ति के घर पर Unique Disability ID Card भेज देता है।
  • Card सभी Details को Capture करता है फिर उस Detail को Reader की मदद से Decode किया जा सकता है।
  • Udid card धारक व्यक्ति को Government Jobs में Reservtion Benefit मिलता है।
  • udid card की मदद से दिव्यांग सम्बंधित School में Free Education प्राप्त की जा सकती है।
  • Rail, Bus और Air Travel में भी छूट मिलेगी।
  • Income Tax में Reduction होगी।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

Disability Certificate के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है ?

  1.  जिन लोगों को 40 % या उससे ज्यादा Disability है वो लोग इस कार्ड के लिए Apply कर सकते है।
  2. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

UDID Card के लिए Apply करने के लिए कौन से Documents चाहिए ?

  • Colored Passport Size Photo
  • Address Proof
  • Identity Proof
  • Caste Certificate
  • Disability Certificate
  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • Phone Number

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

UDID Card के लिए Apply  कैसे करें ?

Step 1 : Google पर “swavlamban.gov.in” Website सर्च करें।

 

UDID CARD

 

Step 2 : Homepage पर “Apply for Disability Certificate & UDID Card” की Option पर क्लिक करें।

 

 

Step 3 : Next Page पर एक Form खुल जायेगा उसमे सबसे पहले Personal Details Enter करें। जैसे की :

  • Applicant Name
  • Applicant’s Father Name
  • Applicant’s Mother Name
  • Date of Birth
  • Mobile Number
  • Address Details
  • ये सारी Details एंटर करने के बाद Address के Proof के Documents Upload करें।
  • Relation with pwd सेलेक्ट करें।
  • Applicant की Photo और Signature की फोटो Upload करें।
  • उसके बाद Educational Details Enter करें।

 

 

Step 4 : Then Next की Option पर क्लिक करें।

Step 5 : फिर आपको Disability की डिटेल्स एंटर करनी है  जैसे की डिसेबिलिटी Type, Pension Card Number, Disability कब से है आदि एंटर करने के बाद Next की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 

Step 6 : उसके बाद Next Page पर आपको Employment Details Enter करनी होगी।

  • आप Employed / unemployed है
  • Category Select करें
  • Ocuppation Select करें
  • आपकी Annual Income कितनी है

 

UDID Card

 

Step 7 : Next की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8 : अब अपनी Identity Details enter करें।

  • आपको पहले Identity Proof select करना होगा
  • उसके बाद Aadhar Card no . एंटर करें।
  • फिर State / UTs सेलेक्ट करें
  • अब Captcha Code एंटर करने के बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 

Step 9 : Next Page पर एक Refrenece no. या Request no. शो होगा साथ में एक Message Display हो रहा होगा की आपकी Application Submit हो गयी है।

इस तरह आप UDID Card के लिए  Apply कर सकते है।

 

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

UDID Card में Application Status कैसे चेक ?

Step 1 : Swavlamban website के Homepage पर “Track Your Application Status” की ऑप्शन पर Click करें।

 

UDID Card

 

Step 2 : Next Page पर enrollment / aadhar card / mobile number या request number एंटर करने के बाद Go की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

UDID Card

 

Step 3 : आपकी Application का Status Show हो जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

UDID Card को Renew कैसे करें ?

Step 1 : Google पर Swavlamban.gov.in वेबसाइट सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर “Apply for Disability Certificate & UDID Card Renewal की Option” पर क्लिक करें।

 

UDID Card

 

Step 3 : Next Page पर

  • Enrollment no.
  • Aadhar no.
  • Email id
  • Mobile no .
  • Applicant Name
  • Applicant Father Name
  • Applicant’s Date of Birth
  • Old Udid Card Expiry Date
  • Address
  • Disability Type
  • Captcha code एंटर करने के बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी UDID Card Renewal Application Submit हो जाएगी।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

E – UDID Card या E – disability card को Download कैसे करें ?

Step 1 : Swavlambhan website का Homepage Open करें।

Step 2 :  फिर “Download your E – disability Card & e udid card” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

UDID Card

 

Step 3 : अब Enrollment Number / udid card एंटर करें

  • फिर Date of Birth एंटर करें।
  • Captcha code एंटर करें
  • फिर Login की ऑप्शन पर क्लिक करें

 

Step 4 : Next Page पर Download e udid card की ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपका E – disability card Download हो जायेगा।

अगर आप Recipt Download करना चाहते हैं तो Download E- UDID Card के साथ एक ऑप्शन Download Receipt की ऑप्शन शो होगी उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Receipt Download कर सकते है।

 

 

UDID Card में अपनी Personal Profile कैसे Update करें ?

Step 1 : swavlamban.gov.in  Website सर्च करें।

Step 2 :  Homepage पर Update your Profile की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 

Step 3 : अब अपना UDID no., Dob और Captcha एंटर करने के बाद Login करें।

 

Step 4 : Next Page पर आप अपनी Profile में changes करने के बाद Update पर क्लिक करने के बाद Profile  Update कर सकते है।

 

 

Frequently Asked Questions (FAQ)

 

Q 1 : Udid card की Validity कितनी होती है ?

Ans : Udid card की Validity Disability Type पर Depend करती है। Card issue करते समय Medical Authority कार्ड की Validity Mention करते है कि कब तक कार्ड Valid रहेगा। Permanent Disability के case में कार्ड ज़िंदगीभर के लिए Valid होता है और Temporary Disability के Case में 5 साल के लिए कार्ड की Validity होती है। 5 साल के बाद दिव्यांग व्यक्ति की  Medical Examination के बाद कार्ड को Renew कर दिया जाता है।

 

Q 2 : UDID से सम्बंधित Query Submit करने के Helpline Number क्या है ?

Ans : अगर आपको Certification या कार्ड की Validity या Application Process के Related Query हो तो निम्नलिखित पते पर अपनी Queries Send कर सकते है।

Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Ministry of Social Justice & Empowerment

Room no. 517, B II Block, Antyodaya Bhawan,

CGO Complex, Lodhi Road

New Delhi – 110003 (india)

panda.dk@gov.in

 

Q 3 : क्या Unique Disability ID Card Valid है ?

Ans : जी हाँ, UDID Card Valid है और इस कार्ड को पुरे भारत में Disabled Person के Proof के रूप में माना जाता है।

 

 

Source & Credit : swavlamban.gov.in 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

 

नोट :  यदि आप UDID Card के लिए अप्लाई करवाना चाहते है या इस योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें.

Leave a Reply

%d