Table of Contents
Residence Certificate (निवास प्रमाण – पत्र) क्या होता है ?
Niwas praman patra bihar online – निवास पत्र एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो आवेदक के वैध निवास स्थान को प्रमाणित करता है. निवास प्रमाण पत्र में आवेदक का नाम, पिता का नाम, पूर्ण स्थायी पता इत्यादि सूचनाये होती है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की लगभग सभी योजनाओं और scheme में लाभार्थी के निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
Niwas praman patra Bihar online के क्या – क्या लाभ है ?
- Government Scheme का लाभ लेने के लिए
- School & Colleges में Admission लेने के लिए
- Scholarship लेने के लिए
- पासपोर्ट, मतदाता कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स बनवाने के लिए
- Government Job में दाखिल होने के लिए
- Competitive Exam में आवेदन करने के लिए
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Niwas praman patra Bihar online के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ?
- आवेदन फॉर्म
- Ration Card
- PAN Card
- Electricity Bill
- Bank Passbook
- Aadhar Card
- Voter Card
- Driving License
- Gas Connection
Niwas praman patra Bihar online के लिए आवेदन कैसे करें ?
Step 1 : Google पर RTPS वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “ऑनलाइन आवेदन” की ऑप्शन में लोक सेवाएं पर क्लिक करें।
Step 3 : अब लोक सेवाएं की ऑप्शन में सामान्य प्रशाशन में “आवासीय प्रमाण पत्र” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर जिला स्तर और क्लिक करें।
Step 5 : अब अपना Certificate No. और Name एंटर करें और “Get Details” पर क्लिक करें।
Step 6 : इसके बाद अपने Documents को स्कैन करके Upload करें और Submit पर क्लिक करें। इस तरह आप Residential Certificate के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Niwas praman patra Bihar के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें ?
- CSC Centre में या वेबसाइट से Application Form प्राप्त करें।
- Form में सारी जानकारी भरें।
- फिर जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ Attach करें।
- फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को तहसील में जमा करें।
- फिर आपको अपने फॉर्म और उसके साथ सारे डाक्यूमेंट्स Verify करवाए।
- Verification होने के बाद Fees जमा करें। इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Niwas praman patra Bihar online का स्टेटस कैसे ट्रैक करें ?
Step 1 : Google पर RTPS वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर नागरिक अनुभाग की ऑप्शन में “आवेदन की स्थिति देखें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : दिए गए Captcha को एंटर करें और प्रस्तुत पर क्लिक करें।
Step 4 : आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।
Source & Credit : www.Serviceonline.bihar.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
How to apply caste certificate online bihar from mobile
Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale
What is My Fastag App and how to download & use Fastag App
how to change address in learning license online from mobile
An easy way for renewl learning licence online from mobile
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये. यदि आपने बिना किसी की मदद लिए अपना आवेदन अप्लाई करने में सफल हुए हो तो भी हमें कमेंट करके बताये.