Jamin Dakhil Kharij Online / Mutation क्या होता है ?

जब कोई व्यक्ति नई जमीन खरीदता है तो उसे Mutation की जरूरत होती है। इस प्रोसेस की मदद से व्यक्ति Legally जमीन अपने नाम करवा सकता है। Registration की प्रक्रिया में Mutation / Jamin dakhil kharij एक महत्वपूर्ण स्टेज है। आप Mutation Online भी करवा सकते हैं।

 

 

Jamin Dakhil Kharij Online / Mutation कितने दिन में होता है ?

दाखिल ख़ारिज के लिए कम से कम 45 दिन और ज्यादा से ज्यादा 90 दिन का समय लगता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Jamin Dakhil Kharij Online / Mutation के लिए कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए ?

1 . जमीन की पुरानी रसीद / Receipt (Seller या बेचने वाले का) 

2 . Aadhar Card (Buyer या खरीदने वाले का)

3 . Mobile Number (Seller का)

4 . जमीन का पूरा दस्तावेज (केवाला, खतियान, खाता नम्बर, प्लाट नम्बर, रकबा, मौजा, हल्का, अग्रीमेंट ,जमीन का नक्शा इत्यादि)

5 . E-mail ID

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Jamin Dakhil Kharij Online / Mutation की फीस कितनी है ?

Offline Mutation की फीस 20 रूपये है और अगर कोर्ट में म्युटेशन किया है तो 5 रूपये की स्टाम्प लगाना होता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Jamin Dakhil Kharij Online / Mutation कैसे अप्लाई करें ?

Step 1 : Google पर biharbhumi.bihar.gov.in सर्च करें।

 

 jamin dakhil kharij online

 

Step 2 : Homepage पर ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 jamin dakhil kharij online

 

Step 3 : अब अपनी E-mail Id, Password, Captcha एंटर करने के बाद Sign in करें। अगर आप नए हैं तो आपको पहले Registration करनी होगी, Registration की ऑप्शन पर क्लिक करें। अगले पेज पर अपनी डिटेल्स और एड्रेस भरने के बाद Register Now की ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर करें।

Step 4 : Sign In करने के बाद  जिला, अंचल सेलेक्ट करें और नया दाखिल ख़ारिज आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step 5 : अगले पेज पर  डिटेल्स भरें और Save & Next पर क्लिक करें।

 jamin dakhil kharij online

Step 6 :  फिर आपको Documents Details, Seller Details, Buyer Details, Plot Details एंटर करें और Documents अपलोड करने के बाद Save पर क्लिक करें। इस तरह आप म्युटेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

 

 

Jamin Dakhil Kharij Online / Mutation Application का Status कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google पर biharbhumi.bihar.gov.in सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति चेक करें की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : अपना जिला, अंचल,  वर्ष एंटर करने के बाद केस नंबर या डीड नंबर एंटर करें और Registration Year सेलेक्ट करके Search  करें।

 

 jamin dakhil kharij online

इस तरह आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 

 

 

Jamin Dakhil Kharij Online / Mutation से संबंधित सवाल जवाब (FAQ)

प्रश्न 1 : Jamin dakhil kharij online रिजेक्ट हो जाने पर दोबारा से कैसे अप्लाई करें ?

उत्तर : आप फिर से ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके दोबारा अप्लाई हैं।

प्रश्न 2 : बैनामा कितने सालों के लिए मान्य है ?

उत्तर : 12 साल

प्रश्न 3 : क्या बैनामा ख़ारिज हो सकता है ?

उत्तर : हाँ, रजिस्ट्री कार्यलय में बैनामा ख़ारिज करवा सकते हैं।

प्रश्न 4 : जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद Jamin dakhil kharij  कब होता है ?

उत्तर : 45 दिन के बाद दाखिल ख़ारिज होता है।

 

 

Source & Credit : biharbhumi.bihar.gov.in

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये : 

Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021

jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari

 

अगर आप Online Mutation के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply