अगर अपने अभी तक Pan Card Online नहीं बनवाया और आप कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन / ऑफलाइन इन दोनों विकल्पों में से किसी एक की मदद से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। आप Electronic Pan Card के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
Table of Contents
Pan Card क्या है ?
पैन कार्ड एक “Permanent Account Number” है। ये “10 Digit Character Alphanumerical” नंबर है जो पैन कार्ड धारक को सरकार के द्वारा दिया जाता है। पैन कार्ड “Income Taxpayer” या “Pan Card Holder” की पहचान में मदद करता है। आपका पैन कार्ड Taxable Slab , Taxable Professional Fees , बैंक खाता खोलने के लिए या संपत्ति की बिक्री या खरीदी के लिए जरूरी है। पैन कार्ड की “Identification System” एक कंप्यूटर बेस्ड सिस्टम है जो हरएक भारतीय भुगतान कर इकाई को सौंपती है.
Pan Card Online कैसे अप्लाई करें ?
Step 1 : Pan Card Online के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट tin -nsdl.com पर जाएं।
Step 2 : अब Homepage पर “Services” की ऑप्शन में “PAN” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : Application For Allotment Of New Pan (Form 49 A) ऑप्शन में अप्लाई पर क्लिक करें।
Step 4 : अब Dropdown में दिए गए तीन ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं :
New Pan – Indian Citizen
New Pan – Foreign Citizen
Changes Or Correction On Existing Pan / Re-Print Of Pan Card
Step 5 : अब “Category” सेलेक्ट करें।
Individual
Company
Trust
Hindu Undivided Family
PartnershiP
Local Authority
Association Of Individual
Limited Liability
Step 6 : सेलेक्ट की हुई ”Category” में अपनी जरुरी जानकारी भरें और “Captcha” एंटर करें।
Step 7 : डिटेल्स भरकर Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8 : जानकारी सबमिट करने के बाद आपको 15 अंको की “Temprory Tocken Number” होगा जिसे संभाल कर रखना है. इसी “Temprory Tocken Number” के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति का पता ऑनलाइन लगा पायेंगे.
Step 9 : इसके बाद ऑप्शन “Registered User” पर क्लिक करे. खुले हुए पेज में “Temprory Tocken Number”, Dat of Birth, E-Mail ID, CAPTCHA Code इंटर करे और “Submit” पर क्लिक करें
Step 10 : खुले हुए पेज में सभी सूचनाये सही सही भरें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे. Submit करने के बाद आपको Acknowledge Number प्राप्त हो जायेगा.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan Card Online ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें ?
Step 1 : “इनकम टैक्स डिपार्टमेंट” की ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म 49 A या 49 AA डाउनलोड करना होगा या UTIISL “UTI Infrastructure And Sevices” के द्वारा मैनेज किये जाने वाले किसी भी “Income Tax PAN Service Centre” पर जा सकते हैं।
Step 2 : पैन कार्ड Application फॉर्म डाउनलोड करने के बाद पेज 08 पर सारे सेक्शंस के साथ फॉर्म भरें।
Step 3 : एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 107 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। अगर पैन एप्लीकेशन फॉर्म को भारत से बाहार भेजना है तो 887 रूपये की अतिरिक्त राशि चार्ज करनी होगी।
Step 4 : आपको फॉर्म के साथ अपना एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रूफ की एक कॉपी भी निचे दिए गए पते पर भेजनी होगी। Income tax PAN Service Unit (Managed by NSDL e Governance, Infrastructure Limited), 5th Floor , Mantri Sterling, Plot no 341, Servey No 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune 411 016
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
E -Pan Card Online कैसे अप्लाई करें ?
आप E- Pan Card Online के लिए NSDL की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आपको एक ईमेल भेजा जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन जो E – Pan कार्ड की बनवाना चाहते हैं उन्हें “Processing Fees” के साथ ”Online Application” फॉर्म भरना होगा।
Step 1 : NSDL वेबसाइट पर जाएं और एक “Type” चुने फिर उस टाइप के अनुसार स्टेटस भरें।
Step 2 : स्टेटस जैसे की “Request For A New Pan Card Or Require Any Form Of Correction Or Changes In Pan Data”
Step 3 : अब फॉर्म में बताई गयी जरूरी जानकारी भरें जैसे की नाम, जनम तिथि, ईमेल।
Step 4 : “Physical card” के लिए No उत्तर दे और इ-पैन कार्ड की ऑप्शन चुने।
Step 5 : आधार कार्ड नंबर फॉर्म में दर्ज करना जरूरी है क्योंकि यह उनके लिए जरूरी है जो इ-सिइन या इ-केवाईसी ऑप्शन चुनते हैं।
Step 6 : “Next” पर क्लिक करें।
Step 7 : ”Verification” के लिए जो दस्तावेज जरूरी हैं उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म के साथ प्रूफ के तौर पर सबमिट करें।
Step 8 : एप्लीकेशन की जांच के बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से भुगतान करें।
Step 9 : सारी पेमेंट करने और ऑथेंटिकेशन करने के बाद एक 15 अंको का Acknowledgement Number दिया जायेगा जिसका उपयोग स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
अप्लाई किये हुए Nsdl Pan Card Online की वर्तमान स्थिति का पता कैसे लगाये ?
Step 1 : “Google” पर “tin-nsdl.com” सर्च करें।
Step 2 : अब “Know Status Of Your Application” पर क्लिक करें।
Step 3 : “Acknowledgement Number” और अन्य डिटेल्स भरकर “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : इस तरह आप आसानी से अपने “Application” का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
Pan Card Online से संबधित कोई Quary या Complaint कैसे करे ?
Step 1 : “Google” पर “tin-nsdl.com” सर्च करें।
Step 2 : अपनी “Complaint” या “Query” दर्ज करने के लिए “Customer Care” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर “Customer Complaint Form” खुल जायेगा।
Step 4 : अपनी आवश्यकता अनुसार दिए गए तीन ऑप्शन (Query, Complaint, Suggestion For Improvement) में से एक चुने।
Step 5 : अपनी सारी जानकारी भरें और सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 6 : “Submit” करने के बाद आपको वेबसाइट के द्वारा 15 अंको का “Acknowledgement Number” दिया जायेगा। आपको पैन कार्ड 15 कार्य दिनों में मिल जाएगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan Card Online के लिए Toll-Free Customer Care Number क्या है ?
Customer Care Number – 02027218030
Toll-Free Number – 1800220306
Customer Care Number
1. Mumbai – 02267931300,
02267931302,
02267931303,
02267931304,
02267931301,
02267931010,
2. Chennai – 044 22500426,
– 044 22500183,
– 04422500187
3. New- Delhi – 01123211262,
– 01123211273,
– 01123211274,
– 01123211285,
– 01123211387
4. Kolkata – 033 22435258,
– 033 22435425,
– 033 22424775,
– 03322108959,
– 03322424774
इसके इलावा , कस्टमर ऑनलाइन “NSDL” या “UTIITSL” की वेबसाइट पर भी अपनी “Complaint” या “Query” दर्ज करवा सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan Card Online से सम्बंधित सवाल -जवाब (FAQ)
प्रशन 1 : क्या मुझे एक शहर से दूसरे शहर जाने पर नए पैन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है ?
उत्तर : पता बदलने से निर्धारण अधिकारी बदल सकता है। ऐसे बदलावों की सुचना ITD को दी जानी चाहिए तांकि ITD के पैन डेटाबेस को अपडेट किया जा सके। नए पैन कार्ड के लिए अनुरोध / पैन कार्ड में परिवर्तन या सुधर के लिए फॉर्म भरकर पते में परिवर्तन की सुचना दी जा सकती है।
प्रशन 2 : क्या मेरे पास एक से ज्यादा हो सकते हैं ?
उत्तर : नहीं, व्यक्ति सिर्फ एक पैन कार्ड ही रख सकता है। एक से ज्यादा पैन रखना कानून के विरुद्ध है और अगर कोई एक से ज्यादा पैन रखता है तो उसे 10,000 रूपये का जुरमाना भरना पड़ेगा।
प्रशन 3 : अगर मेरे पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो मुझे क्या करना चाहिए ?
उत्तर : आप अपने पैन कार्ड को मेंशन करके पैन चेंज रिक्वेस्ट अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं , जिस पैन कार्ड का उपयोग आप वर्तमान में कर रहे हैं। अनजाने में आपको अलॉटेड किय गए अन्य सभी पैन का उल्लेख फॉर्म के आइटम नंबर 11 में किया जाना चाहिए और फॉर्म के साथ संबंधित पैन कार्ड की कॉपी रद्द करने के लिए जमा की जानी चाहिए।
प्रशन 4 : क्या ई-पैन प्राप्त करने के लिए ई-मेल आईडी जरूरी है ?
उत्तर : हाँ , ई-पैन प्राप्त करने के लिए Pan Application Form में E – Mail आईडी का उल्लेख करना जरूरी है।
प्रशन 5 : ई – पैन क्या है ? क्या ई – पैन के पैन अलॉटेड का वैध प्रमाण है ?
उत्तर : E-Pan Card Online एक इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी किया गया एक डिजिटल हस्ताक्षर पैन कार्ड है और यह
पैन अलॉटेड का एक वैध प्रमाण है।
प्रशन 6 : मैं UTI के लिए पैन कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?
उत्तर : आप UTI की वेबसाइट पर UTI के लिए पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशन 7 : मैं अपने पैन कार्ड नंबर से पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ ?
उत्तर : NSDL के पोर्टल पर जाएं अपनी डिटेल्स नाम, जनम तिथि और कॅप्टचा कोड भरे और सबमिट करें।
इस तरह आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रशन 8 : UTI और NSDL में क्या अंतर है ?
उत्तर : UTI और NSDL दोनों भारत में पैन कार्ड सेवा देती है। दोनों में कोई बड़ा अंतर नहीं है। लेकिन NSDL के भारत में ज्यादा कार्यालय है।
प्रशन 9 : पैन कार्ड जारी करने की तारीख के बारे में कैसे जाने ?
उत्तर : किसी भी Verification के लिए पैन कार्ड जारी करने की तारीख की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जानकारी के लिए व्यक्ति को पैन जारी करने की तरीख पता होनी चाहिए। पैन कार्ड के दाहिने निचले आधे हिस्से पर रखा गया है।
प्रशन 10 : 48 घंटो में पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर : पैन कार्ड जमा करने के बाद, पैन कार्ड जारी करने के लिए 15 – 20 कार्य दिवस लगते है। लेकिन अब Income Tax Department 2 घंटे में पैन कार्ड बनवाने का प्रावदान करता है।
प्रश्न : पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कितने दिनों में घर पर पहुच जाता है ?
उत्तर : यदि ऑफलाइन अप्लाई किये जाते है तो 15 से 20 दिनों में और ऑफलाइन में 48 घंटे के अन्दर e पैन कार्ड के रूप में प्राप्त हो जाता है.
यह भी पढ़े :
अपने पैन कार्ड में अपने मोबाइल से अपना नाम, फोटो इत्यादि में सुधार कैसे करें ?
क्या आप अपने पैन कार्ड में दिए हुए पते अपने मोबाइल से चेंज कर सकते है ?
Source & Credit : www.tin-nsdl.com
अगर आप Pan Card बनवाने के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।