Table of Contents
What is Driving Licence?
Change name in learning license – Driving License एक Official Document है जो भारतीय सरकार के द्वारा वाहन चालक / वाहन ओनर को जारी किया जाता है। Driving License से वाहन ड्राइवर को Public Places पर वाहन चलाने के लिए Permit मिल जाता है। Driving License Regional Transport Authority (RTA) या Regional Transport Office (RTO) द्वारा जारी किया जाता है।
What is Learning Licence ?
जब कोई व्यक्ति वाहन चलाना शुरू करता है तो उस समय Learner License की जरूरत होती है। लर्नर लाइसेंस व्यक्ति को तब जारी किया जाता है जब व्यक्ति पूरी तरह से वाहन चलाने के किए योग्य माना जाता है। अब लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
What are the Steps for change Name in learning license ?
Step 1 : Fill Application Form
Step 2 : Photo & Signature अपलोड करें।
Step 3 : Documents अपलोड करें।
Step 4 : Fees Payment करें।
Step 5 : Receipt Print करवाए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How to Apply for change name in learning license Online from Mobile ?
Step 1 : Google पर www.parivahan.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Driver / Learner License” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब अपनी “State” सेलेक्ट करें।
Step 4 : फिर License Menu में Learner License की ऑप्शन में “Services For Duplicate LL, Address Change Etc” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : अब “Continue” पर क्लिक करें।
Step 6 : फिर Learner License Number और Date Of Birth एंटर करें और “Proceed” पर क्लिक करें।
Step 7 : आपकी सारी डिटेल्स शो हो जायेगी अब “Confirm” पर क्लिक करें।
Step 8 : आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
Step 9 : अगले पेज पर State और RTO सेलेक्ट करने के बाद Go पर करें।
Step 10 : अब आपको LL Services की ऑप्शन मिलेगी उसमे से “Change Of Name In LL” की ऑप्शन सेलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें।
Step 11 : फिर अगले पेज पर आपको “Aadhar Number, Old Name , New Name, Relation, Reason For Change Of Name“ की डिटेल्स भरने के बाद Confirm पर क्लिक करना होगा।
Step 12 : अब आपको Captcha एंटर करके “Submit” करना होगा।
Step 13 : अब Documents अपलोड करें और Submit पर क्लिक करें ।
Step 14 : Application Form, Form 1, Form A 1 को प्रिंट करवाए। इस तरह से आप अपना नाम Learner License में बदल सकते हैं।
Change name in Learning license से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न 1 : Learner License कितने समय के लिए Valid होता है ?
उत्तर : Learner License 6 महीने के लिए वैलिड होता है।
प्रश्न 2 : क्या मैं लर्नर लाइसेंस के साथ Public Place पर गाड़ी चला सकता हूँ ?
उत्तर : हाँ, लर्नर लाइसेंस वाला व्यक्ति तब तक Public Place पर गाड़ी चला सकता है जब तक लर्नर लाइसेंस समाप्त नहीं हो जाता।
प्रश्न 3 : मेरी उम्र 16 वर्ष है क्या मुझे लर्नर लाइसेंस मिल सकता है ?
उत्तर : हाँ 16 साल से ज्यादा उम्र वाले लर्नर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 4 : क्या लर्नर लाइसेंस लेना जरूरी है ?
उत्तर : हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस उसे ही जारी किया जाता है जिसके पास लर्नर लाइसेंस होता है। इसलिए लर्नर लाइसेंस आवश्यक है।
Source & Credit: https://sarathi.parivahan.gov.in/
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये
An Easy Way To Get Duplicate Driving Licence Online In 2021
How to do driving license address change online from mobile
How to do Driving Licence date of birth change online
Mparivahan Mobile App -10 Amazing Driving License Services
अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये।