Home>>सरकारी योजना>>राज्य सरकार योजना>>Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
राज्य सरकार योजना

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme क्या है ? 

Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme – ये योजना बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा विकलांग लोगों की सहायता के लिए शुरू की गयी थी। विकलांग या दिव्यांग व्यक्ति को अपनी ज़िंदगी में बहुत सारी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है। विकलांग लोगों को अपना काम करवाने के लिए किसी सहारे की जरूरत होती है। सरकार विकलांग लोगो की समस्या को बहुत अच्छे तरीके से समझती है।

इसी लिए सरकार विकलांग लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसलिए Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme को विकलांगो की सुविधा  के लिए शुरू किया गया है तांकि वे खुद को किसी से कम न समझे । इस योजना की अंदर विकलांगो के लिए पेंशन, फ्री में साइकिल वितरण और विकलांगो के लिए सरकारी नौकरी में भी कोटा रखा जाता है। इस योजना का उदेश है की विकलांग लोगों को भी एक समान व्यक्ति की तरह अपना जीवन जीने का हक़ प्रदान हो। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme के क्या – क्या लाभ है ?

अगर कोई विकलांग व्यक्ति इस योजना से लाभ लेना चाहता है तो उसे इस योजना के तहत क्या क्या लाभ मिल सकते है इसके बारे में पता होना जरूरी है। Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme के लाभ निम्नलिखित है :

  • विकलांग लोगों के लिए लोन उपलब्ध करवाया जायेगा। 
  • विकलांग लोगों के लिए Job Reservation सुनिक्षित करना। 
  • Handicapped लोगों के लिए दैनिक वित्तीय सहायता की व्यवस्था करना 
  • Handicapped Certificate जारी करना 
  • Handicapped के लिए बस और ट्रैन में फ्री सफर उपलब्ध करवाया जायेगा। 
  • विकलांगो के लिए विशेष School प्रदान करना  
  • विकलांग व्यक्ति को शिक्षा और खुद के कारोबार के क्षेत्र में नया अवसर दिया जायेगा। 
  • विकलांग लोगों को राशि प्रदान करना जिससे वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगें। 
  • विकलांग लोगों को खुद का काम शुरू करने के लिए बैंक से आसान किस्तों में लोन उपलब्ध करवाया जायेगा। 
  • विकलांगों को पेंशन प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के अंदर विकलांग लोगों को Scholarship भी प्रदान की जाएगी। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme के लिए कौन – कौन Eligible है ?

Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है। अगर विकलांग व्यक्ति Eligibility Criteria को पूरा करता है तो वो इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। Eligibility Criteria निम्नलिखित है :

  1. आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए। 
  2. आवेदक Minimum 40 % या उससे ज्यादा विकलांग होना चाहिए। 
  3. आवेदन करने वाला आवेदक किसी सरकारी पोस्ट पर कम न करता हो। 
  4. विकलांग व्यक्ति पहले से किसी Welfare Scheme का लाभ न प्राप्त कर रहा हो। 
  5. आवेदक के पास Disability Certificate होना चाहिए।
  6. आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल होनी चाहिए। तभी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme के उदेश क्या है ?

  • इस योजना के अंदर विकलांगो के विकास से संबंधी केंद्र सरकार की Policies और Program को Implement करना है।
  • Disable Empowerment Plan या Non – plan Schemes के जरिए Social, Educational और Economic विकास करना।
  • इस योजना का उदेश है की विकलांगो के लिए Non – Government Organizations में विकास संबंधी काम  के लिए सहायता प्रदान करना है।
  • Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme का उदेश है की विकलांगो के विकास के लिए Instituations के साथ Coordinate करना है।
  • Handicapped Person को Life Aids (जीवन सहायक उपकरण) प्रदान करना है। 
  • Central और State Government के साथ मिलकर Public Photo को और Private Sector में Organization सिद्ध विकलांग व्यक्ति के विकास के लिए सहयोग करना। 
  • इस योजना के अनुसार विकलांग व्यक्ति को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बनेगें और किसी पर निर्भर न रहेंगे । 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

Source & Credit : RTPS 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

7 Amazing points about pariwar labh yojna in Bihar in Hindi

Advantages of Bihar Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam Portal ?

Benefits of Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

How to apply for Pradhan mantri vridha pension yojana online ?

Easiest way to make niwas praman patra bihar online

best way to apply online income certificate bihar from mobile

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

An easy way to book e whee chair at any railway station

How To Make Aadhar Card For Handicapped Person in Hindi

What Is PVC Aadhar Card And How To Make It ?

 

 

नोट : यदि आप इस नियम की मदद से Bihar CM Handicapped Empowerment योजना के लिए खुद से आवेदन नहीं कर पा रहे है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करें.

 

 

प्रिये पाठको ! यदि Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर कर ये नेक काम जरूर करें.

Leave a Reply

%d