Home>>सरकारी योजना>>राज्य सरकार योजना>>best way to apply online income certificate bihar from mobile
online income certificate bihar
राज्य सरकार योजना

best way to apply online income certificate bihar from mobile

What is Income Certificate ?

Online income certificate Bihar –  एक ऐसा प्रमाण पत्र है जिसमे व्यक्ति की साल की कुल आय का विवरण होता है। इनकम सर्टिफिकेट बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो आपके वर्ग को निर्धारित करता है की आप BPL श्रेणी में है या APL श्रेणी में ।केंद्र और राज्य सरकार की योजना / सेवाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास Income Certificate होना बहुत जरूरी है। अब आप Income Certificate को Online भी बनवा सकते हैं।

 

 

Online Income Certificate Bihar के क्या – क्या लाभ है ?

1 . सरकारी योजना के लाभ लेने के लिए

2 . 10th पास बलिक / बालिका योजना प्रोत्साहन योजना के लिए

3 . Scholarship लेने के लिए

4 . Gold Loan, Home Loan, सरकारी लोन लेने के लिए

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Online Income Certificate Bihar के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ?

 1 . Aadhar Card

2 . Mobile Number

3 . Passport Size Photo

4 . आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए

5 . Application Form

 

Online Income Certificate Bihar के लिए आवेदन अप्लाई कैसे करें ?

Step 1 : Google पर RTPS सर्च करें।

 

online income certificate bihar

 

 

Step 2 : Homepage पर ऑनलाइन आवेदन की ऑप्शन में “लोक सेवाएं” पर  क्लिक करें।

 

online income certificate bihar

 

 

Step 3 : फिर सामान्य प्रशाशन में “आय प्रमाण पत्र का निर्गमन” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

online income certificate bihar

 

 

 

Step 4 : अब “जिला स्तर” सेलेक्ट करें।

Step 5 :  अगले पेज पर अपना नाम और Certificate Number एंटर करें और “Get Details” पर क्लिक करें ।

 

 online income certificate bihar

 

 

Step 6 : अब अपने Documents अपलोड करें। इस तरह आप आय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Income Certificate Bihar के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे अप्लाई करें ?

Step 1 : CSC Centre में या वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें।

Step 2 : फॉर्म में सारी जानकारी भरें।

Step 3 : फिर जरूरी Documents फॉर्म Attach करें।

Step 4 : फॉर्म और डॉक्यूमेंट को तहसील में जमा करें।

Step 5 : फिर अपने डाक्यूमेंट्स और फॉर्म Verify करवाए।

Step 6 : Verification के बाद Fees Pay करें।

 

 

Online Income Certificate Bihar के आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google पर RTPS सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर नागरिक अनुभाग  क्लिक करें।

 online income certificate bihar

 

 

Step 3 : अब CAPTCHA एंटर करें और प्रस्तुत पर क्लिक करें।

 

 online income certificate bihar

 

 

Step 4 : आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस  शो हो जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

 

 

Online Income Certificate Bihar से सम्बंधित सवाल – जवाब (FAQ)

प्रश्न 1 : आय प्रमाण पत्र के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है ?

उत्तर : इसके लिए कोई शुक्ल नहीं है।

प्रश्न 2 : आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितना समय लगता है ?

उत्तर :  आय पत्र बनवाने के लिए 10 दिन का समय लगता है।

प्रश्न 3 : क्या Income Certificate को डाउनलोड किया जा सकता है ?

उत्तर : हाँ, आप RTPS की वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Source & Credit : www.Serviceonline.bihar.gov.in

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

How to apply caste certificate online bihar from mobile

Easiest way to make niwas praman patra bihar online

Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale

how to change address in learning license online from mobile

 

 

प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये.

Leave a Reply

%d