Home>>सरकारी दस्तावेज़ नियम>>आधार कार्ड>>Best Way For Apply NRI Non Resident Indian Aadhar Card Online
What is the Best way for Apply NRI Non Resident Indian Aadhar Card Online
आधार कार्ड

Best Way For Apply NRI Non Resident Indian Aadhar Card Online

क्या आप जानते हैं की Non Resident Indian Aadhar CardI भी आधार कार्ड की सुविधा प्राप्त सकते हैं , और NRI बच्चो को भी आधार कार्ड  सुविधा दी जाती है। आज हम NRI आधार कार्ड के बारे में जाने गए की NRI आधार कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है, कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत है।

 

Non Resident Indian Aadhar Card

Who is NRI Non-Resident Indian ?

  1. NRI एक भारतीय नागरिक है जो पिछले“Financial Years” के दौरान भारत में कम से कम एक सौ बयासी दिनों के लिए रहता है
  2. भारतीय जोरोजगार के उद्देश्य से बाहर रहता है , या
  3. जो भारत से बाहर चला गया है या जो व्यापार या व्य्वसाय करने के लिए भारत से बाहर रहता है या
  4. जो भारत से बाहर चला गया है या जो किसी अन्य उद्देश्य के लिए भारत से बाहर रहता है , जो अनिश्चित अवधि के लिए भारत से बाहर रहने के अपने इरादे को दर्शाती है।

 

How NRI Can Apply For NRI Non-Resident Indian Aadhar Card ?

NRI को Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे :

1 . अपनी सुविधा के किसी भी आधार केंद्र में जाये।

2 . वैध भारतीय पासपोर्ट अपने साथ रखे।

3 . Enrollment Form की डिटेल्स को भरें।

4 . NRI के लिए E-Mail ID देना जरूरी है।

5 . NRI की Declaration थोड़ी अलग है। इसे अपने एनरोलमेंट फॉर्म में पढ़े और हस्ताक्षर करें।

6 . ऑपरेटर से आपको NIR के रूप में एनरोल करने के लिए कहे।

7 . पहचान के प्रूफ के तौर अपना पासपोर्ट दें।

8 . आप अपने पासपोर्ट को पते के प्रमाण के रूप में उपयोग करना चुन सकते हैं या इसके लिए कोई दूसरा वैध दस्तावेज से सकते हैं (या फिर uidai की लिस्ट के अनुसार)इस लिंक पर क्लिक करें : uidai.gov.in 

9. बायोमेट्रिक कैप्चर प्रक्रिया को पूरा करें।

10. ऑपरेटर के सबमिट करने से पहले स्क्रीन पर दी गयी सारी जानकारी को ध्यान से पढ़े (अंग्रेजी और स्थानीय भाषा)

11. “Acknowledgment Slip / Enrollment Slip” जिसमे आपकी 14 अंको की Enrollment ID और Date & Time Stamp है। आप यहाँ से अपने आधार की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

How NRI Children Can Apply For NRI Non-Resident Indian Aadhar Card ?

अगर बच्चा 5 साल की उम्र का है तो Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के नियम :

1 .माता-पिता / Guardian में से किसी एक को बच्चे की ओर से एनरोल करवाना होगा और एनरोलमेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे और बच्चे को एनरोलमेंट के लिए सहमति भी देनी होगा।

2 . अगर बच्चा NRI है तो बच्चे का वैध इंडियन पासपोर्ट “Proof Of Identity” के लिए जरूरी है।

3 . अगर बच्चा भारतीय निवासी है तो (NRI नहीं) तो इसके संबंध में कोई भी वैध प्रूफ जैसे की “Birth Certificate”, माता -पिता /

Guardian के आधार के साथ एनरोल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

अगर बच्चे की उम्र 5 से 18 के बीच की है तो Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के नियम :

1 . माता-पिता / Guardian में से किसी एक को एनरोलमेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे और बच्चे को एनरोलमेंट के लिए सहमति भी देनी होगा।

2 . अगर बच्चा NRI है तो – वैध इंडियन पासपोर्ट “Proof Of Identity” के लिए जरूरी है।

3 . अगर बच्चा भारतीय निवासी है (NRI नहीं) :

  • नाबालिग के नाम पर कोई दस्तावेज नहीं – तो इसके संबंध में कोई भी वैध प्रूफ जैसे की “Birth Certificate”, माता -पिता / Guardian के आधार के साथ एनरोल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • नाबालिग के पास एक दस्तावेज है : एनरोलमेंट के लिए बच्चे के नाम में एक वैध पहचान प्रमाण (PIO) और पते का प्रमाण (POA) दस्तावेज (जैसे की स्कूल आईडी कार्ड) का उपयोग करें।

 (https://www.uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf)

 

What Are The Documents Required For NRI Non-Resident Indian Aadhar Card ?

Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के लिए PIO के रूप में निम्न Documents की जरुरत पड़ती है :

PIO (Proof Of Identity) Containing Name And Photo

1 . Passport

2 . PAN Card

3 . Ration / PDS Photo Card

4 . Voter ID

5 . Driving License

6 . Photo Bank ATM Card

7 . Photo Credit Card

8 . Pension Photo Card

9 . Kissan Photo Passbook

10 . Address Card Having Name And Photo Issued By Department Of Posts

11 . Disability ID Card / Handicapped Medical Certificate Issued By The Respective State / UT Government / Administrations

12. RSBY Card

13. SSLC Book Having Candidates Photo

14. Marriage Certificate With Photograph

15. School Leaving Certificate (SLC), School Transfer Certificate (TC), Containing Name And Photograph

16. Bank Passbook Having Name And Photograph

 

POR (Proof of Relationship) Document Containing Name Of The Applicant And The Name Of The HOF(Head Of Family) 

Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के लिए POR के रूप में निम्न Documents की जरुरत पड़ती है :

1. PDS Card

2. Pension card

3. Passport

4. Birth Certificate Issued By Registrar Birth, Municipal Corperation And Other Notified Local Government Bodies like Taluk and Tehsil

5. Any Other Central / State Government Issued Family Entitlement Document

6. Marriage Certificate Issued By The Government

7. Address Card Having Photo And Name Issued By Department Of Posts

8. Discharge Card / Slip Issued By Government Hospital For Birth Of The Child

9. Certificate Of Identity Having Photo And Relationship With HOF Issued By Village Head Or Mukhiya Or Its Equivalent Authority (for rural areas) On UIDAI Standard Certificate Format For Enrollment / Update

 

DOB Documents Containing Name And DOB (Date Of Birth) 

Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के लिए DOB के रूप में निम्न Documents की जरुरत पड़ती है :

1. PAN Card

2. Passport

3. Birth Certificate

4. SSLC Book / Certificate

5. A Certification (On UIDAI Certification Format For Enrollment / Update)

6. Centre / State Pension Payment Order

7. School Leaving Certificate / School Transfer Certificate Containing Name And Date Of Birth

  “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

POA (Proof Of Address) Documents Containing Name And Address

Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के लिए POA के रूप में निम्न Documents की जरुरत पड़ती है :

1. Passport

2. Ration card

3. Voter ID

4. Driving License

5. Bank Statement / Passbook

6.Post Office Account Statement / Passbook

7. Electricity Bill (not older than 3 months)

8. Water Bill (not older than 3 months)

9. Telephone Landline Bill (not older than 3 months)

10. Property Tax Receipt (not more than 1 year)

11. Credit Card Statement (not older than 3 months)

12. Insurance Policy

13. Pension Card

14. Kisaan Passbook

15. Signed Letter Having Photo From Bank On Letterhead

16. Vehicle Registration Certificate

17. Disability ID Card / Handicapped Medical Certificate Issued By The Respective State / UT Government / Administrations

18. Gas Connection Bill (not older than 3 months)

19. Passport of Spouse

20. Passport of Parents (in case of minnor)

21.Marriage Certificate Issued By The Government , Containing Address

22.School Identity Card

23.School Leaving Certificate / School Transfer Certificate Containing Name And Address

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

What are the Information Provided for NRI (Non-Resident Indian) Aadhar Card ?

आधार (एनरोलमेंट और अपडेट) विनियम 2016 “Demographic” और “Biometric” जानकारी प्रदान करता है निचे दिए गए विवरण के अनुसार आधार एनरोलमेंट प्रक्रिया के दौरान आवश्यकता है

 

Demographic Information Required 

1. Name

2.Date Of Birth

3. Gender

4. Address

5. Parents And Guardian Details (For Minnor)

6 . Contact Details Phone And E -Mail (Optional)

 

 

Biometric Information Required 

1 . Photo

2.  Iris

3 . 10 Fingerprints

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

NRI Non Resident Indian Aadhar Card से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)

प्रशन 1 : क्या NRI Non Resident Indian USA से Non Resident Indian Aadhar Card बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है ?

उत्तर : एनरोलमेंट के लिए आवेदन करने की तारीख से ठीक पहले पिछले 12 महीनों में भारत में रहने के 182 दिन पुरे होने पर ,NRI आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

 

प्रशन 2 : मैं एक NRI हूँ और मेरे पास आधार कार्ड है। क्या मेरे आधार और पासपोर्ट के आधार पर मेरे जीवनसाथी का एनरोलमेंट किया जा सकता है ?

उत्तर : हाँ , आपके जीवनसाथी को आपके आधार और पासपोर्ट के आधार पर एनरोल किया जा सकता है। अगर पति या पत्नी NRI हैं तो उसे पहचान के प्रमाण के रूप में एक वैध भारतीय पासपोर्ट जमा करवाना होगा।

 

प्रशन 3 : मेरे पासपोर्ट में एड्रेस अपडेट नहीं हुआ है। मैं अपने आधार आवेदन के लिए अपना करंट एड्रेस देना चाहता हूँ। क्या ये संभव है ?

उत्तर : हाँ , NRI आवेदकों के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में एक वैध भारतीय पासपोर्ट जरूरी है। आप UIDAI द्वारा स्वीकार्य दस्तावेज की सूचि के अनुसार वैध सहायक पते के प्रमाण के साथ कोई अन्य भारतीय पता देना चुन सकते हैं।

(https://www.uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf)

 

प्रशन 4 : क्या मैं अपने आधार डिटेल्स में इंटरनेशनल मोबाइल नंबर दे सकता हूँ ?

उत्तर :  वर्तमान , में हम अंतर्राष्ट्रीय / गैर – भारतीय मोबाइल नंबर का समर्थन नहीं करते।

 

प्रशन 5 : क्या मेरे पति या पत्नी के आधार अपडेट के लिए मेरे पासपोर्ट का उपयोग किया जा सकता है ?

उत्तर : अगर आपके पासपोर्ट में आपके जीवनसाथी का नाम है, तो इसका उपयोग उनके लिए पते के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

 

प्रशन 6 : क्या NRI को Non Resident Indian Aadhar Card लेना आवश्यक है ?

उत्तर : निवासी जो आधार के लिए योग हैं , आधार अधिनियम और उनके बनाए गए नियमों के प्रावधानों के अनुसार आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह , लाभ और सेवाएं प्रदान करने वाली एजेंसियां अपने सिस्टम में आधार को चुन सकती हैं और इसके लिए उनके लाभार्थियों या ग्राहकों को इन सेवाओं के लिए अपना आधार प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है।

 

प्रशन 7 : क्या NRI, Non Resident Indian Aadhar Card के लिए आवेदन कर सकता है ?

उत्तर : हाँ , वैध भारतीय पासपोर्ट वाला एक NRI किसी भी केंद्र से आधार के लिए आवेदन कर सकता है।

 

 

ये भी पढ़े :

PVC आधार कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे है तथा इसको बनवाने के लिए क्या करे ?

अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपने मोबाइल से कैसे चेंज करेंगे और आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपने मोबाइल से कैसे चेंज करेंगे और आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

यदि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा हो तो SMS भेजकर कैसे प्राप्त करेंगे

 

 

Source & Credit : www.uidai.gov.in

 प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d