Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana – ये योजना बिहार सरकार के द्वारा राज्य की बालिकाओं के लिए शुरू की गयी थी। इस योजना को बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा 2018 को शुरू किया गया था। इस योजना का उदेश राज्य की बालिकाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है, और भ्रूण हत्या को रोकना है। ये योजना कन्या उथान योजना की तरह ही है. इस योजना को “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” अभियान के तहत शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बेटी का जनम होने पर परिवार को आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है।
सरकार के द्वारा UCO Bank और IDBI Bank में 2000 रु Invest किये जाते है। इस योजना से कन्या के जनम से लेकर उसकी Graduation पूरी होने तक लाभ मिलेगा। बालिका के 18 साल पुरे होने पर उसे Maturity Value के बराबर राशि दी जाती है। अगर 18 साल पुरे होने से पहले ही कन्या की मृत्यु हो जाती है तो महिला विकास निगम बिहार (Women Development Corporation) को इस राशि का भुगतान किया जाता है। आज के आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :
Table of Contents
Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana के उदेश क्या है ?
Kanya Suraksha Yojana के मुख्य उदेश निम्नलिखित है :
- कन्या के जीवन स्तर में सुधार लाना।
- राज्य में भ्रूण हत्या को रोकना है।
- इस योजना से कन्या को लाभ प्रदान करना है।
- लड़की की पढ़ाई पूरी करने के लिए उसे आर्थिक सहायता प्रदान करना तांकि उसका भविष्य उज्जवल बने।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana के लाभ क्या है ?
Kanya Suraksha Yojana के लाभ निम्नलिखित है :
- कन्या सुरक्षा योजना के तेहत लड़की को 18 साल से Graduation पूरी होने तक 51,000 रु की सहायता सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत 0-1 साल की बच्ची को 2000 रु की Amount UTI Mutual Funds के Children Career Balanced Plan में Investment के प्रमाण पत्र के रूप में प्रदान की जाएगी।
- दूसरी किश्त बिहार राज्य के समाज कल्याण विभाग की तरफ से 1 से 2 साल की बच्ची को 2000 रु प्रदान किये जायेगे।
- बची हई रकम बेटी की Graduation की पढ़ाई पूरी होने तक प्रदान की जाएगी।
- इस योजना को बिहार के महिला विकास निगम के द्वारा Operate किया जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Kanya Suraksha Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए Eligibility Criteria क्या है ?
इस योजना से लाभ लेने के लिए आपको पहले निम्नलिहित Eligibility criteria को पूरा करना होगा :
- आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ कन्या को ही मिलेगा।
- आवेदक की बेटी का जनम 22 नवंबर 2007 के बाद का होना चाहिए।
- बेटी का Birth Registration होना चाहिए।
- जनम के 1 साल के अंदर अंदर Registration करवाई होनी चाहिए।
- BPL Category की कन्या को ही इस योजना से लाभ मिलना चाहिए।
- आवेदन बेटी के 3 साल पुरे होने तक किया जा सकता।
- एक परिवार की दो बेटियां ही इस योजना से लाभ ले सकती है।
- इस योजना में आवेदन करने वाली कन्या के परिवार में से कोई भी मेंबर Government job पर नहीं होना चाहिए।
- कन्या का परिवार Taxpayer (आयकर दाता ) न हो
- आगनबाड़ी में कन्या का आधार रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है और अगर कन्या बड़ी है तो उसका आधार कार्ड होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक में आकउंट होना चाहिए।
- आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकारी स्वास्थ केंद्र में बच्ची के Birth Certificate को माता / पिता के आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन से लिंक किया जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Kanya Suraksha Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है ?
इस योजना के तहत आवेदन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है :
- कन्या का Birth certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
- आधार कार्ड
- परिवार की Annual Income का सर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र)
- निवास प्रमाण पत्र
- स्कूल Attendence certificate
- बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पेज की कॉपी
- BPL card
- राशन कार्ड
- माता / पिता का पहचान पत्र
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana के लिए Apply कैसे करें ?
Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana bihar के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा :
Step 1 : इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको Regional Child development project (क्षेत्रीय बाल विकास परियोजन) के आगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा।
Step 2 : बच्ची के स्वास्थ केंद्र द्वारा जारी किये गए जनम प्रमाण पत्र की मदद से आप Aadhar Registration करवा सकते है।
Step 3 : उसके बाद आपको आगनबाड़ी केंद्र से कन्या सुरक्षा योजना से आवेदन पत्र (Application form) लेना होगा।
Step 4 : एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को ध्यान से भरें।
Step 5 : डिटेल्स भरने के बाद आपको फ्रॉम के साथ जरूरी Documents भी Attach करने होंगे।
Step 6 : उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को आगनबाड़ी में Worker / supervisor के पास जमा करें।
इस तरह से आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana के लिए Helpline number क्या है ?
Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana के लिए Helpline Number : 0612-2506068 / 0612- 2506078
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : wcdc.bihar.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
4 Powerful Benefits of PM Ujjwala Yojana In Hindi
Know 5 Benefits Of Ladli Bhen Yojana Online In Hindi
6 Amazing Facts Of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana
5 Amazing Benefits Of Bihar Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana
Know 9 Important Facts About Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Know 6 Facts About MGNREGA Yojana In Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
6 Amazing Facts of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
नोट : यदि आपको Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें।