Home>>सरकारी विभाग नियम>>राजस्व विभाग>>5 Amazing benefits of Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana
Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana
राजस्व विभाग

5 Amazing benefits of Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana क्या है ?

 

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana – ये योजना बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा 4 october 2018 को शुरू की गयी थी। इस योजना को राज्य के नागरिकों की सहायता के लिए शुरू किया है तांकि वे अपना घर बनाने के लिए जमीन खरीद सकें। कुछ लोगों के पास अपना खुद का घर नहीं होता इस लिए सरकार घर बनाने के लिए उन्हें 60,000 रूपये की सहायता दे रही है। ये राशि SC / ST और OBC Category के लोगों को प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत लाभार्थी की जमीन की Registration भी मुफ्त में की जाएगी, उन्हें जमीन की Registration Fees देने की जरूरत नहीं होगी। वास स्थल क्रय सहायता योजना और आवास योजना बिहार की सबसे प्रमुख योजनाए है, जो राज्य के लोगों के घरों के निर्माण में सहायता करती है। इस Article में हम इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के उदेश क्या है ?

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के Objectives निम्नलिखित है :

  • इस योजना का उदेश है राज्य के गरीब परिवारों को जमीन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • जिन लोगों के पास घर नहीं है उन्हें जमीन खरीदने के लिए मदद करना तांकि वो अपना घर बना सकें।
  • क्योकि राज्य में बहुत सारे ऐसे लोग है जो आर्थिक तंगी की वहज से परिवार के लिए रहने के लिए सही व्यवस्था उपलब्ध नहीं करवा पाते जिस के कारण उन्हें जीवन व्यापन करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • तो उनकी इस परेशानी को दूर करने  के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना में आवेदक को रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध करवाए जायेगे।
  • आवासीय निर्माण के लिए आवेदक को मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना के माध्यम से 1,20,000 रूपये की राशि किश्तों में दी जाएगी।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के Benefits क्या है ?

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के Benefits निचे दिए गए है :

  • इस योजना से गरीब परिवारों को लाभ मिलगा।
  • इस योजना में BPL Category के परिवारों को 60 हज़ार रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी
  • इस योजना से मिलने वाला पैसा आवेदक के बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जायेगा।
  • इस योजना में 1 लाख 20 हज़ार रूपये की Addditional Assistance प्रदान की जाएगी।
  • ये राशि आवेदक को 40 हज़ार की तीन किश्तों में दी जाएगी।
  • इस योजना से राज्य में विकास होगा।
  • जिन आवेदकों ने इंदिरा आवास योजना के Under घर बनाये थे लेकिन अब उनके घरों की हालत खराब हो चुकी है तो उनको फिर से घर बनवाने के लिए 20 हज़ार रु दिए जायेंगे।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के लिए कौन – कौन Eligible है ?

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित Eligibilty Criteria को पूरा करना होगा :

  • VSKS Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक SC / ST / OBC Category से होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से कोई जमीन या घर नहीं होना चाहिए।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है ?

  • Aadhar Card
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
  • Address proof (निवास प्रमाण पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Bank Passbook की Copy
  • Passport size Photo
  • जमीन न होने का Affidavit
  • Voter id Card

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के लिए Apply कैसे करें ?

Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana  (VSKS Yojana) के लिए अप्लाई  निम्नलिखित स्टेप्स को Follow करें :

Step 1 : आवेदक को अपने नजदीकी ग्रामीण विकास विभाग के Office में Visit करना होगा।

Step 2 :  Office में से आपको Application Form लेना होगा।

Step 3 : Application Form में जरुरी जानकारी Fill करें जैसे की :

  • आवेदक का नाम
  • आवेदक के पिता का नाम
  • आवेदक की माता का नाम
  • पंचायत
  • ग्राम
  • SECC ID Number
  • PMAY G List no .
  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • बैंक की डिटेल्स
  • Category
  • पेशा
  • उम्र आदि

Step 4 : Details Enter करने के बाद Application Form के साथ Important Documents जो ऊपर Mention किये गए है उन्हें साथ में  Attach करें।

Step 5 : उसके बाद Office में अपना Application Form Submit करें।

Step 6 : Application Form की जांच करने के बाद या Documents को Verify  करने के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

इस तरह से आप Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Source & Credit : state.bihar.gov.in  

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

 

नोट :  यदि आपको Bihar Vaas Sthal kray Sahayata Yojana योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें.

Leave a Reply

%d