Home>>सरकारी योजना>>5 Amazing Benefits of Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
सरकारी योजना

5 Amazing Benefits of Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana – ये योजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार राज्य में किसानों की सहायता के लिए  शुरू की गयी थी। इस योजना के तहत किसानों को सरकार के द्वारा खराब मौसम की वहज से फसल का नुक्सान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार Threshold Yield Rate के आधार पर 7,500 रु से 10,000 रु प्रति हेक्टर मुआवजा किसानो को प्रदान करेगी।

Natural Disasters जैसे की बाढ़ आना, सुखा पड़ जाना आदि से किसानों को बहुत नुक्सान होता है जिस वजह से उनकी फसल बरबाद हो जाती है और आर्थिक कमजोरी हो जाती है, जिससे आगे वे अच्छे से खेती नहीं कर पाते। इस परेशानी को दूर  करने के लिए ही सरकार ने इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है। आज के इस आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के विशेषताएं और लाभ क्या है ?

  1. अगर Threshold Yiled से Actual Yield 20 %  से कम ख़राब हो तो किसानों को 2 Hectare से लिए Maximum 15,000 तक का मुआवजा मिलेगा।
  2. अगर Threshold Yiled से Actual Yield 20 % से ज्यादा खराब हो तो किसानों को 2 Hectare के लिए Maximum 20,000 तक का मुआवजा दिया जायेगा।
  3. इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जायेगा जिनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब हुई है।
  4. इस योजना से मिलने वाली राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में Transfer की जाएगी।
  5. इसलिए आवेदक का Bank Account Aadhar Card से Link होना चाहिए।
  6. इस योजना से रेयात या गैर रेयात Category के Farmers को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  7. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेगे।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए Eligibility Criteria क्या है ?

इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होगा :

  • इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana से लाभ सिर्फ Natural Disasters से होने वाले फसल के नुक्सान के लिए दिया जायेगा।
  • इस योजना से लाभ लेने के लिए किसान एक से ज्यादा फसलों को चुन सकते है।
  •  इस योजना से Maximum 2 Hectare Per Farmer सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से Documents चाहिए ?

  • Aadhar Card
  • Land Ownership Certificate
  • Land Receipt
  • Declaration Certificate
  • Reyaat और Non-Reyaat Farmers की Land Ownership / Land Receipt और Self Declaration Certificate
  • Passport Size Photo
  • Address Proof
  • Land से Related Documents
  • BANK से Noc Certificate
  • Bank Account Passbook

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए Online आवेदन कैसे करें ?

Step 1 : Google पर epacs.bih.nic.in वेबसाइट सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर आपको बिहार राज्य फसल सहायत योजना की Option Show होगी, उस पर क्लिक करें।

Step 3  : उसके  बाद कृषि विभाग में “किसान निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4  : उसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आपके पास Valid Aadhar Card Number है या नहीं यो आपको हाँ पर क्लिक कर देना है।

Step 5 : उसके बाद पूछा जायेगा कि आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं, आपको Yes पर क्लिक कर देना है।

Step 6 : उसके बाद Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए Registration Form खुल जायेगा।

Step 7 : फॉर्म में आपको सारी Information एंटर करनी होगी उसके बाद Submit पर क्लिक करें।

Step 8 : Registartion होने के बाद आप वेबसाइट पर Login करके Form Apply कर सकते है।

Step 9 : आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा उसमे सारी डिटेल्स एंटर करें और जरूरी Documents अपलोड करने के बाद Submit करें आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा।

इसके इलावा आप Emobile App के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है

या

Toll Free Number पर Call करके भी आवेदन कर सकते है (Toll Free Number – 18001800110 )

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Fasal Bima Yojana के तहत Eligible Gram Panchyat की List कैसे देखें ?

Step 1 : Google पर epacs.bih.nic.in वेबसाइट सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर “योग्य ग्राम पंचायत सूचि” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : Next Page पर आपको साल, जिले का नाम और Block का नाम Select करना होगा।

Step 4 : उसके बाद आपको View की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट Open हो जाएगी।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए Helpline Number ?

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana से सम्बंधित जानकरी लेने के लिए आप निम्नलिखित Contact पर संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते है :

  • आप इस Helpline Number पर कॉल करके जानकरी हासिल कर सकते है : 0612- 2200 – 693 / 1800 354-62 90
  • आप इस Website पर संपर्क कर सकते है :  epacs.bih.nic.in या cooperative.bih.nic.in

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana में राबी क्रॉप की Report कैसे देखें ?

Step 1 : गूगल पर epacs.bih.nic.in सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर Report की ऑप्शन पर “बिहार राज्य फसल सहायता योजना (राबी)” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : अब जिला और Block सेलेक्ट करें।

Step 4 : सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी।

 

 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana में खरीफ क्रॉप की Report कैसे देखें ?

Step 1 : गूगल पर epacs.bih.nic.in सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर Report की ऑप्शन पर “बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ)” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : अब जिला और Block सेलेक्ट करें।

Step 4 : सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी।

 

 

Source & Credit : epacs.bih.nic.in 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana

5 Amazing Benefits Of Bihar Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana

Know 9 Important Facts About Bihar Kushal Yuva Program (KYP)

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

Know 6 Facts About MGNREGA Yojana In Hindi

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

 

नोट :  यदि आपको Bihar Rajya Fasal Bima Yojana योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

%d