Table of Contents
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana क्या है ?
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana – Bihar Skill Development Mission (BSDM) के द्वारा एक Unique Skill Training Program जिसे “Kushal Yuva Karykram” कहते हैं शुरू किया गया है। Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana में 15 से 28 वर्ष के उम्मीदवारों की Employment Skill को बढ़ाया जायेगा। Soft Skill में Life Skill, Communication Skill (Hindi और English) शामिल होगा और Basic Computer Literacy शामिल होगी जो आवेदक की Employment Skill को बढ़ाएगी और आगे चल कर बिहार में लागु किये जा रहे विभिन्न्न Domain Specific Training Endeavors में मूल वधिर्त के रूप में काम करेंगे।
8 जुलाई 2017 तक, कुल Admission 1,1,2000 को पार कर गए और Approved Centre की संख्या 1100 है। 16 दिसंबर 2016 को 48 केंद्रों और 1978 शिक्षार्थियों के साथ ये Journey शुरू की गयी थी। वर्तमान में बिहार की 38 District में 534 Blocks में से 494 ब्लॉक को Approved Centre कवर कर रहें हैं। Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana का उदेश बिहार के हर ब्लॉक को कवर करना है।
पिछले साल Kushal Vikas kendr (SDC) Registration 2016 के किए Organizations से जबरदस्त Response मिला है जिस से बिहार में 1100 से ज्यादा केंद्र बनाने में सफलता प्राप्त की है। इस योजना के तहत उम्मीदवारों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें नौकरी ढूंढने में मदद मिलेगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana के उदेश क्या हैं ?
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana का उदेश है :
- बिहार में नागरिकों को Skill Training प्रदान करना।
2. Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana की मदद से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता होगी।
3. इस स्कीम के तहत व्यक्ती फ्री में Skill Training प्राप्त कर सकते हैं।
4. Skill Training प्राप्त करने से आवेदक की स्किल में सुधार आएगा और राज्य में बेरोजगारी भी कम होगी।
5. Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana से युवक आत्मनिर्भर, शक्षम बनेगें और उनके जीवन में सुधार आएगा।
6. Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana में Life Skill, Communication Skill और Basic Computer की जानकरी प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana से सम्बंधित महतवपूर्ण बाते क्या – क्या है?
- Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana में तीन घाटक शामिल होंगे Life Skill, Communication Skill, Basic Computer
2. इन तीनो Skills को पूरा करने के लिए 240 घंटे का समय तय किया गया है।
3. इन 240 घंटों में 40 घंटे Life Skill को, 80 घंटे Communication Skill को और 120 घंटे Basic Computer स्किल को दिए जायगें।
4. Training के लिए E-learning मोड का उपयोग किया जायेगा।
5. Training और Training Centre की Quality को बनाये रखने के लिए Trainers की Evaulation की जाएगी।
6. सिर्फ Certified Trainer जिन्होने Assessment पास की है वो ही ट्रेनिंग के लिए Eligible हैं।
7. Training Centre को सुनिश्चित करना होगा की जो ट्रेनर उनके द्वारा Appoint किया गया है उसने OnCET Exam पास किया होना चाहिए।
8. वेब पोर्टल के जरिये आवेदक की हर Progress को मॉनिटर किया जायेगा।
9. इस योजना का लाभ सिर्फ वो युवक ले सकते हैं जिन्होंने 10वीं पास की हैं।
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana का Fees Structure क्या है ?
- Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana में रजिस्ट्रेशन करते समय Training Centre द्वारा रु 3000 का भुगतान करना होगा।
2. Training Centre में रु 1000 कोर्स Application Fees भी सबमिट करनी होगी।
3. Training Centre को रु 500 एक Non-refundable फीस का भी भुगतान करना होगा।
4. Training Centre को हर साल आवेदन रिन्यू करवाना होगा।
5. आवेदन रिन्यू करवाने की फीस 1500 रूपये हैं
6. Training Centre को हर साल Course Application भी Renew करवानी होगी।
7. Course Application रिन्यू करवाने के लिए रु 1000 जमा करने होंगे।
8. फीस Net Banking या Debit Card या क्रेडिट कार्ड से सबमिट की जा सकती है।
9. BSDM Processing Fees, Annual Centre Registration Fees और Course Affilation Fees को रिफंड करने के लिए जिमेदार नहीं होगा चाहे आवेदक की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गयी हो या आवेदक के द्वारा पेमेंट करने के बाद अपना आवेदन वापिस ले लिया गया हो।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana में अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए ?
2. राशन कार्ड
4. आयु प्रमाण पत्र
7. मोबाइल नंबर
8. पासपोर्ट साइज फोटो
9. 10 वीं या 12 वीं जिस कक्षा पर आप आवेदन कर रहे हैं उसका Original Certificate
10. आवेदक का बैंक में आकउंट होना जरूरी है क्योंकि आवेदन पत्र में बैंक की डिटेल्स भी लिखनी होगी।
11. बिजली बिल
12. जाति प्रमाण पत्र
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana Course List में कौन – कौन से कोर्स हैं ?
KYC Course 1 : Hindi और English Communication Skill (80 घंटे)
1. Speaking, Listening, Reading, Understanding, Writing English और Hindi में
2. Non – Verbal Communication
3. Vocabulary, Grammer, Pronunciation, Quality Of Communication, Sentence Construction, Voice
KYC Course 2 : IT Literacy Skills (120 घंटे इंग्लिश और हिंदी में)
- Window 7
2. Internet Browsers
3. MS Word 2013
4. MS Excel 2013
5. MS Power point 2013
6. MS Access 2013
7. MS Outlook 2013
8. Google Apps
9. Open Office Writer
10. Open Office Calc
11. Open Office Impress
KYC Course 3 : Soft Skills And Life Skills for Workplace Readiness (40 घंटे इंग्लिश और हिंदी में)
- स्वयं, दूसरों और Nature के प्रति Sensitive होना
2. Personal Competence बढ़ाने के लिए स्वंय को समझना और प्रबंधित करना
3. दूसरों को समझाना और Responsible Communication के माध्यम से Interpersonal Relations को बनाये रखना।
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Step 1 : Google पर MNSBBY वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : होमपेज पर New Applicant Registration की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको पहले अपना नाम, ईमेल, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद Send OTP की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 : अब आपकी ईमेल और मोबाइल नंबर दोनों पर एक OTP आएगा। OTP एंटर करें।
Step 5 : अब आपको Desired Scheme में Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana सेलेक्ट करनी है।
Step 6 : आपकी रजिस्ट्रेशन हो जाएगी , रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपकी ईमेल पर एक Username और Password आयेगा। उसे एंटर करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
Step 7 : अब पासवर्ड चेंज करने की ऑप्शन मिलेगी आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
Step 8 : पासवर्ड चेंज करने के बाद आपको एक बार फिर लॉगिन करना होगा।
Step 9 : लॉगिन करने के बाद आपके सामने Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana का फॉर्म खुल जायेगा। आपको अपनी सारी डिटेल्स एंटर करनी है।
Step 10 : डिटेल्स एंटर करने के बाद अब Preview की ऑप्शन पर क्लिक करें , आपका फॉर्म एक बार फिर खुल जायेगा आपको सारी डिटेल्स चेक करनी है तांकि कोई भी मिस्टेक न हो। अगर कोई Information गलत होती है तो आपका फॉर्म रद कर दिया जायेगा।
Step 11 : अब Final Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
Step 12 : आपकी ईमेल पर PDF आएगा उसे प्रिंट करवा ले। उसके बाद 1 से 60 दिन के अंदर आपको DRCC Office में सारे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जमा करने होंगे। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको योजना का लाभ प्राप्त होगा।
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana Application का Status कैसे चेक करें ?
Step 1 : Google पर MNSBBY सर्च करें।
Step 2 : होमपेज पर Menu की ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Application Status की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर Search By, Date Of Birth, Captcha एंटर करने के बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें। आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।
Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana में Feedback या शिकायत कैसे दर्ज कर सकते हैं ?
Step 1 : Google पर MNSBBY सर्च करें।
Step 2 : होमपेज पर Feedback And Grievance की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर आपको अपना Name, Email, Mobile Number और Issue सेलेक्ट करें फिर District सेलेक्ट करें और Your Message के बॉक्स में अपनी फीडबैक या शिकायत लिखें।
Step 4 : फिर आपको जो Captcha दिया गया है वो एंटर करना है और Submit की ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपकी फीडबैक या शिकायत दर्ज हो जाएगी।
Official Website Click Here Notification pdf Click Here For Online Apply Click Here For Application Status Check Click Here For Suggestion / Complain Click Here For You tube Video Click Here
Source & Credit : MNSSBY
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
Advantages Of Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
Advantages of Bihar Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam Portal ?
Benefits of Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana in Hindi
best way to apply online income certificate bihar from mobile
How to get Benefit from Bihar Berojgari Batta Yojna 2021
How to apply caste certificate online bihar from mobile
अगर आप बिहार Khushal Yuva Karykram Yojana के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।