क्या आप किसी दुसरे व्यक्ति को बड़ी रकम की राशी नगद रूप में नहीं देना चाहते है, क्या आप अपने बैंक चेक के द्वारा नगद पैसे निकालना चाहते है, क्या आप अपने बैंक से पैसे निकालने के लिए किसी और को बैंक भेजना चाहते है, क्या आपकी जेब में रखा हुआ बैंक चेक फट गया है जिसके चलते बैंक उस चेक को स्वीकार नहीं कर पा रहे है, क्या आपका पुराना चेक ख़त्म हो गया है और आप नया बैंक चेक अप्लाई करना चाहते है ? यदि आप इनमे से किसी भी एक समस्या का समाधान चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Table of Contents
Bank Cheque क्या होता है ?
बैंक चेक खाता धारी द्वारा दिया जाने वाला एक ऑर्डर या Exchange Bill होता है, जो किसी “Bank Account Holder” द्वारा Goods और Services या इच्छित राशी के भुगतान के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है। यह हमेशा दूसरी पार्टी के पक्ष में जारी किया जाता है, इसमे तीसरे पक्ष भी हो सकते हैं।
Bank Cheque क्यों जरूरी है ?
1 . Payment करना का आसान तरीका है।
2 . Check Amount में कोई Limit नहीं होती।
3 . Cheque Payment अक्सर Electronic Payment से कम खर्चीले होते हैं।
4 . बचत खाता हो या फिर चालू खाता, दोनों के लिए चेक जारी किए जा सकते हैं।
5 . Bank Cheque एक Unconditional Order होता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bank Cheque कितने प्रकार का होता है ?
1 . Bearer Cheque :
इस Bank Cheque में जिसके नाम पर Cheque दिया गया या नाम दिए गए व्यक्ति द्वारा नामित किसी तीसरे व्यक्ति को भी पैसा दिया जा सकता है। यदि इस Bank Cheque पर किसी का नाम नहीं लिखा है तो सिर्फ खाताधारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया है तो इससे कोई भी व्यक्ति अपना नाम लिख कर पैसे ले सकता है. इस प्रकार के Cheque थोड़े जोखिम भरे होते है।
2 . Order Cheque
इस प्रकार के Bank Cheque पर “By Order” लिखा रहता है. इस प्रकार के चेक में खाताधारी के अलावा दूसरा पक्ष भी यदि चाहे तो किसी तीसरे पक्ष को वही चेक प्रदान कर सकता है, लेकिन इसके लिए दुसरे पक्ष के व्यक्ति को चेक पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे. इस चेक को बैंक में जमा करते समय तीसरे पक्ष के ब्यक्ति को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होता है।
3 . Crossed Cheques
इसमे Payee को cash payment नहीं हो सकती। अगर चेक को क्रॉस किया गया जाता है तो इसका मतलब है की पेमेंट बैंक अकाउंट में ही किया जा सकता है पर कॅश नहीं हो सकता। इस प्रकार के चेक में खाताधारी के अलावा दूसरा पक्ष भी यदि चाहे तो किसी तीसरे पक्ष को वही चेक प्रदान कर सकता है, लेकिन इसके लिए दुसरे पक्ष का नाम और खाता संख्या चेक पर लिखना होगा. तीसरे पक्ष को भी नगद पैसे न मिलकर सीधे खाते में ही पैसा ट्रान्सफर होगा।
4. A / C Payee Cheques
इस प्रकार के Bank Cheque में भी “Cross Check” के ही नियम लागू होते है. अंतर बस इतना होता है की Bank Cheque के Top Left Corner पर खिचे गए Cross चिन्ह के बिच में “A/C Payee Cheque” लिखा जाता है, जिसका मतलब होता है की खाताधारी द्वारा दिए Bank Cheque को सिर्फ दुसरे पक्ष के खाते में ही जमा किया जा सकता है. यदि दूसरा पक्ष किसी तीसरे पक्ष को Bank Cheque लेने के लिए नामित करता भी है तो पैसा तीसरे पक्ष को नहीं मिलेगा और न ही उसके खाते में ट्रान्सफर होगा।
5 . Open Or Uncrossed Cheque
इसमे पैसा Cash Payment और Account दोनों में भी Transfer हो सकता है। इस प्येरकार के Bank Cheque दुसरे पक्ष और तीसरे पक्ष दोनों में से किसी को भी पैसा नगद रूप में बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जा सकता है. ये Bank Cheque भी काफी जोखिम भरा होता है.
6 . Blank Cheque
इसमे सिर्फ व्यक्ति के “Signature” की जरूरत होती है। इसमे राशी नहीं लिखी होती है, जिस भी व्यक्ति को Blank Cheque दिया जाता है वो अपनी जरूरत के हिसाब से खुद राशी भर सकता है। इस प्रकार के ये Bank Cheque के ऊपर सिमित राशी अंकित कर देने से कोई भी व्यक्ति उस सिमित राशी के अन्दर ही पैसा प्राप्त कर सकता है. ये Bank Cheque भी काफी जोखिम भरा होता है
7 . Post Dated Cheque
अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश “Future Date” में कोई payment करना चाहते हैं उस समय Post Dated चेक का उपयोग किया जाता है।
8 . Self Cheque
Self Cheque का उपयोग जब कोई व्यक्ति अपने ही अकाउंट से नगद पैसे निकलना चाहता हो तब किया जाता है। इसके “Pay” ऑप्शन में “self” लिखना पड़ता है और “Date” में तत्काल date डालनी पड़ती है जिस date में पैसे निकालने होते है. आपके अलावे कोई दूसरा व्यक्ति भी पैसा निकाल सकता है.
9 . Banker’s Cheque
जब बैंक अपनी तरफ से किसी कस्टमर या अन्य को चेक जारी करता है, उसे Banker Cheque कहते हैं।
10 . Cancelled Cheque
अगर चेक भरने के दौरान कोई गलती होती है या व्यक्ति अपना बैंक की डिटेल्स (जैसे : IFSC Code, Branch Code, खाता संख्या इत्यादि) किसी दुसरे व्यक्ति को देना चाहता हो तो वो चेक को कैंसल कर करके Cancelled Cheque का इस्तेमाल कर सकता है.
11 . Stale Cheque
जब Bank Cheque की वैधता खतम हो जाती है तो उससे पेमेंट नहीं की जा सकता, उसे Stale Check कहते हैं।
12 . Mutilated Cheque
जब कोई चेक खराब हो चूका हो (जैसे फट गया हो, धुमिल हो गया हो, जेब में रखे रखे पानी से धुल गया हो, ज्यादा फोल्ड हो चूका हो, उसपर लिखी सूचनाये स्पष्ट रूप से नहीं दिख रही हो इत्यादि) तो उसेसे पेमेंट नहीं निकल सकता। ऐसे Cheque को Mutilated Cheque कहते हैं।
13 . Gift Cheque
गिफ्ट चेक का उपयोग, किसी “Prize Ceremony” में चेक देने के लिए किया जाता है जैसे की क्रिकेट मैच में जो चेक दिए जाते हैं वो गिफ्ट चेक होते हैं ।
14 . Traveller’s Cheque
ये एक “Fixed Amount” का चेक होता है जिसे विदेश में कॅश या पेमेंट की तरह इस्लेमाल किया जाता है ।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Bank Cheque को कैसे भरें ?
Step 1 : Pay के आगे “Payee” का नाम लिखा जाता है, ध्यान रखे की नाम लिखते समय नाम के बीच में ज्यादा “Space” न छोड़ी हो। नाम लिखने के बाद आगे की खाली जगह में एक लाइन लगा दे।
Step 2 : फिर “Date” भरें. डेट भरते समय भी स्पेस का ध्यान रखना चाहिए। चेक पर जिस दिन की भी डेट लिखी होगी, उस तारीख से चेक 3 महीने तक ही वैध होगा।
Step 3 : अगर कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को Cash नहीं देना चाहता है, जैसे कि सिर्फ उसके अकाउंट में ही पैसा जाये तो उसे चेक को “Cross Cheque” कर देना चाहिए।
Step 4 : राशि लिखते समय भी स्पेस नहीं छोड़ना चाहिए और राशि लिखने के बाद (8,000 /-) इस तरह से एक चिन्ह लिखे। “Words” में भी बिना स्पेस के अमाउंट लिखें.
Step 5 : अब निचे व्यक्ति को “Signature” करने होंगे।
Step 6 : अगर आप बैंक को security चेक के तौर पर कोई “blank cheque” दे रहें है तो वहां एक Maximum Limit लिख दे।
Step 7 : चेक के पीछे भी व्यक्ति अपना नाम, मोबाइल नंबर, उद्देश्य और अन्य डिटेल्स लिख कर Sign कर सकता है।
Step 8 : “Check Record Slip” में डिटेल्स भरना जरूरी है।
Step 9 : आप अपने चेक पर Cello Tape भी लगा सकते है, ताकि कोई भी डिटेल्स को बदल न सके।
Step 10 : चेक Sign या Fill अपने पेन से ही करें।
Step 11 : Check का रेक्रोड रखने के लिए आप अपने फ़ोन में भी उसकी फोटो ले सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bank Cheque को ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे आर्डर करें ?
Order Check Online
Step 1 : Google पर “icici net banking” या आपका खाता जिस बैंक में है, उसकी ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करें।
Step 2 : अब “Login Now” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : User ID या Registered Mobile Number भरके लॉगिन करें।
Step 3 : “Bank Accounts” की ऑप्शन में “Services Request” पर क्लिक करें।
Step 4 : आपके पास “Bank Accounts” का Option खुल जायेगा. उसमे ऑप्शन “Check Book / DD Related” पर क्लीक करें।
Step 5 : अब Check Book / DD Related की ऑप्शन में “Check Book Request” पर क्लिक करें।
Step 6 : फिर अपना “Saving Account Number” और “Address” सेलेक्ट करें। और “submit” ऑप्शन पर क्लीक करें. कुछ दिनों के पश्चात आपके डाक पते पर आपका चेक पहुच जाएगा. आप अपने चेक को अपने नजदीकी बैंक की शाखा में भी माँगा सकते है.
Order Cheque Offline
आप निचे दिए गए तरीके की मदद से ऑफलाइन चेक आर्डर कर सकते हैं :
1 . बैंक में जाकर
2 . ATM के माध्यम से
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
दिए हुए Bank Cheque का Online Payment Stop कैसे करे ?
Step 1 : Google पर “icici net banking” या आपका खाता जिस बैंक में है, उसकी ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करें।
Step 2 : ICICI की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी, अब “personal” की ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3 : अपना user Id एंटर करने के बाद Log In करें।
Step 4 : अब “Services” की ऑप्शन में “Stop Check” पर क्लिक करें, आपकी पेमेंट रुक जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
दिए हुए Bank Cheque का Payment Stop करने की कब जरुरत पड़ती है ?
बैंक चेक की पेमेंट निचे दी गयी परस्थितियो में रोकी का सकती है :
1 . अगर आर्डर की हुई “Goods And Services” डिलीवर नहीं हुई है तो चेक पेमेंट रोकी जा सकती है।
2 . अगर बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है।
3 . अगर किसी दूसरे तरीके से जैसे की Net Banking, Credit Card या Cash से पेमेंट की है।
Bank Cheque की Payment को कितने तरीके से Stop कर सकते है ?
Bank Cheque की Payment को निम्न तरीके से Stop कर सकते है :-
1 . Net Banking
2 . Mobile Banking
3 . ATM
4 . Bank Branch
Cancelled Bank Cheque की कब जरुरत होती है ?
1 . जब कोई व्यक्ति “Loan” लेता है तो उसे ECS और EMI देना होता है तो उस समय बैंक व्यक्ति की अकाउंट डिटेल्स मांगता है। अकाउंट की डिटेल्स देने के लिए “Cancelled Cheque” का उपयोग किया जाता है।
2 . “Mutual Fund” या “Insurance” लेने पर भी कैंसल चेक दिया जाता हैं।
3 . बैंक या कोई भी वेबसाइट “Demat Account” खोलने के लिए कैंसिल चेक की मांग करती है ।
4 . अगर कोई व्यक्ति “Shopping Item”, EMI पर खरीदता है तो भी बैंक अकाउंट डिटेल लेने के लिए कैंसल चेक लिया जाता है।
Cancelled Bank Cheque को कैसे भरें ?
Step 1 : चैक पर सीधी दो लाइन खीचें।
Step 2 : अब लाइन के बीचो बीच CANCELLED लिखें।
Step 3 : Cancelled Check पर कभी भी “Sign” नहीं करने चाहिए।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Bank Cheque से सम्बंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रशन 1 : क्या चेक का पेमेंट सिर्फ बैंकिंग समय के दौरान किया जाता है ?
उत्तर : हाँ
प्रशन 2 : चेक को Cross करने का अधिकार किसे है ?
उत्तर : Drawer, Holder या Bank को चेक क्रॉस करने का अधिकार है.
प्रशन 3 : Cheque Leaf पर MICR Code का क्या उदेश है ?
उत्तर : 9 अंको का MICR Code एक जरूरी और महत्वपूर्ण Feature है जो सारे चेक पर होता है। ये बैंक को बिना किसी परेशानी से और तेजी से चेक प्रोसेस करने में मदद करता है.
ये भी पढ़े इस से आपको मदद मिलेगी :
the best sms banking services by 51 banks in India
Easiest Way To Apply Pan Card For NRI Online In 2021