Table of Contents
Bajaj Finance Card Online क्या होता है ?
Bajaj Finance Card Online – Bajaj Finance Card Online एक Digital Card है जो User को बिना किसी Additional Charges के Purchase Amount को Affordable EMI’S में Convert करने की Facility देता है। इस कार्ड से व्यक्ति आसानी से शॉपिंग कर सकता है। Bajaj Finance Card Online से कस्टमर अपनी जरूरत के हिसाब से खरीददारी कर सकता है। Bajaj Finance Card Online का उपयोग Electronics, Appliances, Life Style Products, Life Care Services, Gym Membership, Furniture, Flights और Hotel Booking आदि की खरीदी करने के लिए किया जा सकता है और 3 से 24 महीनो के समय में मूल्य चुकाया जा सकता है।
Bajaj Finance Card Online के लिए अप्लाई करने के लिए कौन – कौन Eligible है ?
Bajaj Finance Card Online अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होगा :
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- अगर आवेदक ऑफलाइन आवेदन करता है तो उसकी उम्र 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- अगर आवेदक ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसकी उम्र 23 से 65 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक का एक Regular Income सोर्स होना जरूरी है।
जो व्यक्ति इस Eligibility Criteria को पूरा करता है वो Bajaj Finance Card Online के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bajaj Finance Card Online के लिए अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है ?
अगर आप Bajaj Finance Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करते है तो उसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है :
- Pan Card
- Aadhar Card
- Cancelled Cheque
- Signed ECS Mandate
- Address Proof
ऑनलाइन फाइनेंस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं होती।
Bajaj Finance Card Online के क्या फायदे / Features है ?
- Bajaj Finance Card का Physical Card नहीं मिलता, इसका Digital Card यूजर को दिया जाता है, जिससे कार्ड चोरी होने का खतरा नहीं होता।
- ये कार्ड यूजर की Spending को कम करता है।
- खरीददारी को आसानी से EMI’s में Convert करना।
- कस्टमर Repayment करने के लिए 3 से 24 महीनों के समय में से अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुन सकता है।
- पहली EMI’s का भुगतान करने के बाद आपको Foreclosure शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है, अगर आप रीपेमेंट की अवधि से पहले पेमेंट करना चाहते है।
- Bajaj Finance Card Online कस्टमर को 4 लाख रु का Pre – Approved Loan प्रदान करता है, जिसका उपयोग व्यक्ति EMI Network से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कर सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bajaj Finance Card Online का Fees Structure क्या है ?
- Bajaj Finance Card Online की Joining Fees 567 रु है।
- यानि की Joining Fee 481 + Taxes 86 = 567 रु (Total)
- अगर आप साल में Minimum एक Transaction करते है तो आपको Annual Fees नहीं लगेगी।
- और अगर अपने साल में कोई भी Transaction नहीं की तो आपको 117 रु की एनुअल फीस देनी होगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bajaj Finance Card Online App कैसे डाउनलोड करें ?
Bajaj Finance Card Online App डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें :
Step 1 : Google Play Store पर “Bajaj Finserv” सर्च करें।
Step 2 : अब App के निचे Install की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : ऐप Downlaod होना शुरू हो जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bajaj Finance Card के लिए Online अप्लाई कैसे करें ?
Step 1 : Google Play Store पर “Bajaj Finserv” सर्च करें।
Step 2 : App के Homepage पर “Insta EMI Card” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें जो बैंक अकाउंट के साथ लिंक है, आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।
Step 4 : अब अपनी Date of Birth एंटर करें और “Apply Now” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : अगले पेज पर एक फॉर्म ओपन होगा उसमे अपना नाम, ईमेल, लिंग, पिन कोड, पैन कार्ड की डिटेल एंटर करने के बाद Proceed की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : आपको बैंक की डिटेल्स भी एंटर करनी होगी।
Step 7 : आपका कार्ड एक्टिवटे हो जायेगा।
Bajaj Finance Card Online के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें ?
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बजाज फिनसर्व के पार्टनर स्टोर जैसे की Shopper Store, Big Bazar, Croma, Vijay Sale, Reliance Digital आदि। जो प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते है उसे चुनने के बाद आपको दस्तावेज जमा करने होंगे। डिटेल Verify होने के बाद आपका आवेदन जमा हो जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bajaj Finance Card Online से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : क्या Student Bajaj Finance Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?
उत्तर : नहीं, इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास Income Source होना जरूरी है और आवेदक की उम्र 21 से 60 साल तक होनी चाहिए।
प्रश्न 2 : Bajaj Finance Card में ECS Limit क्या होती है ?
उत्तर : ECS Limit वो राशि होती है जो Electronic Clearance Services (ECS) के द्वारा आवेदक के बैंक अकाउंट से निकाली जाती है।
प्रश्न 3 : Bajaj Finance Card बनवाने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?
उत्तर : इसके लिए कोई Fixed Salary नहीं है बस इनकम का सोर्स होना जरूरी है।
प्रश्न 4 : Bajaj Finance Card के लिए Pan Card जरूरी है ? क्या आधार कार्ड से अप्लाई किया जा सकता है ?
उत्तर : हाँ, पैन कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है, आधार कार्ड सिर्फ Proof of Address के तौर पर काम आ सकता है।
प्रश्न 5 : Bajaj Finance Card में Loan Amount कितनी है ?
उत्तर : इस कार्ड में 4 लाख की लोन अमाउंट है।
प्रश्न 6 : क्या कोई और मेरा Bajaj Finance Card इस्तेमाल कर सकता है ?
उत्तर : Security और Safety Reason की वजह से कार्ड यूजर को ही कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए।
प्रश्न 7 : क्या मै EMI कार्ड में Family Card के लिए अप्लाई कर सकता हूँ ?
उत्तर : हाँ, आप अपने मौजूदा EMI Network कार्ड के साथ ज्यादा से ज्यादा Two Add – on कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्रश्न 8 : EMI Network Card कैसे ब्लॉक करें ?
उत्तर : 1. Bajaj Finserv Wallet App के माध्यम से कार्ड ब्लॉक कर सकते है।
2 . Customer Portal – Experia के जरिए।
3 . 08698010101 पर कॉल करके भी ब्लॉक करवा सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : Bajaj Finance Card Online
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
IRCTC SBI Platinum Credit Card – 15 Amazing Benefits
Bank cheque – Know advantage of 15 types of Cheques in hindi
the best sms banking services by 51 banks in India
How To Check Aadhar Card Bank Linking Online in 9 Easy Steps
10 Powerful Facts About Tax Online From Mobile In Hindi
Smart Way to Apply for Secretarial Compliances Online in Hindi
How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps
6 Interesting Points About GST On Consulting Services Online
Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi
5 Smartest Ways to Know About E – Way Bill Online
Know 10 Advantages Of MSME Online In Hindi From Mobile
नोट : यदि आप Bajaj Finance Card बनवाना चाहते है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करें.
प्रिये पाठको ! यदि Bajaj Finance Card Online से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें