Learning License online
ड्राइविंग लाइसेंस

An easy way to apply Learning License online from mobile

What is Learning Licene ?

Learning License online – ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले सरकार आपके वाहन चलाने के योग्यता जाँच परख करना चाहती है. इसके लिए एक Learning Licence onine का Provision रखा गया है. अर्थात ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आपको लीर्निग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है, जिसके जिसमे आपको कुछ दिनों का समय दिया जाता है, ताकि आप वाहन को चलाना सिख सके. समय पूर्ण होने के बाद आपको Learning लाइसेंस का टेस्ट देना पड़ता है. टेस्ट में उतीर्ण होने के पश्चात ही आपको वैध Driving Licence प्रदान किया जाता है.

 

What is Driving Licence ?

Driving License एक Official Document है जो भारतीय सरकार द्वारा वाहन चालक / वाहन ओनर को दिया जाता है। Driving License से वाहन ड्राइवर को Public Place पर वाहन चलाने के लिए Permit मिल जाता है। Driving License Regional Transport Authority (RTA) या Regional Transport Office (RTO) द्वारा जारी किया जाता है। 

 

 

Who can apply for Learning License Online ?

Learning License online के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए :-

1. Applicant भारत का निवासी होना चाहिए।

2. लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए व्यक्ति की उम्र 16 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

3 . व्यक्ति को DKT (Driver Knowledge Test) पास करना होगा और Eye Test करवाना होगा।

4 . ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति Medically Fit  होना चाहिए।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

What are the documents required for apply Learning Licence Online ?

Learning License online के लिए निम्न Documents की आवश्यकता पड़ती है : –

1 . Passport Size Photo

2  . Proof Of Address 

  1. Voter ID Card
  2. Ration Card
  3. Electricity Bill
  4. Aadhar Card
  5. Water Bill
  6. PAN Card

3 . Proof Of Age 

  1. Birth Certificate
  2. 10 th class Marksheet

 

4 . Mobile Number

5 . Medical Certificate

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

What are the stages for apply learning licence online ?

Learning License online अप्लाई करने करने के लिए टोटल 5 स्टेप्स है जो निम्न प्रकार से है : 

STAGE 1 : Learner License Application फॉर्म भरें

STAGE 2  : Document Upload करें

STAGE 3 : Application की Fees Submit करें

STAGE 4 : Payment Verification करें

STAGE 5 :  Test Slot Booking करें

 

 

How to apply Learning Licence Online From Mobile ?

Learning License online को मोबाइल से अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें : – 

Step 1 : Google पर www.parivahan.gov.in सर्च करें।

 

Learning License online

 

 

Step 2 : Homepage पर Online Services में “Driving License Related Services” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Learning License online

 

 

 

Step 3 : अब अपनी State सेलेक्ट करें।

 

 Learning License online

 

 

Step 4 : Apply For Learner License की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 Learning License online

 

Step 5 : अब Continue पर क्लिक करें।

 

 Learning License online

 

 

Step 6 : फिर Category और RTO सेलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें।

 

An easy way to apply Learning License online from mobile

 

 

Step 7 :  अब पहले State, RTO, Pincode भरें फिर अपनी Personal Details भरें।

 

 Learning License online

 

 

Step 8 : अब Gender, Age, Birth Place, Qualification, Email Id आदि भरें।

 

Learning License online

 

 

Step 9 : अब अपना एड्रेस और Permanent एड्रेस भरें और Submit करें।

 

 Learning License online

 

 

Step 10 : आपको आपके Registered Mobile Number पर एक SMS आ जायेगा।

Step 11 : अगले पेज पर अपने Documents अपलोड करें।

Step 12 : डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको फीस की Payment करनी होगी।

Step 13 :  आपको Payment Mode सेलेक्ट करने के बाद Captcha एंटर करना होगा और पेमेंट करना होगा । इस तरह आप Learner Driving License के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

 

 

Learner License Online से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)

प्रश्न 1 : Learner License Online कब तक Valid होता है ?

उत्तर : Learner License 6 महीने के लिए वैलिड होता है। इन 6 महीनो के अंदर आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।

प्रश्न 2 :  क्या मैं  लर्नर लाइसेंस के साथ Public Places पर गाड़ी चला सकता हूं ?

उत्तर :  हाँ, लर्नर लाइसेंस  वाला व्यक्ति तब तक Public Place पर गाड़ी चला सकता है जब तक की लर्नर सर्टिफिकेट समाप्त नहीं हो जाता।

प्रश्न 3 : मेरी उम्र 16 साल है क्या मुझे Learner License Online मिल सकता है ?

उत्तर : हाँ, 16 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को Non – Gear लर्नर लाइसेंस Issue किया जाता है।

प्रश्न 4 : क्या Learner License Online लेना ज़रुरी है ?

उत्तर : हाँ , ड्राइविंग लाइसेंस तभी जारी किया जायेगा है जब आपके पास Learner License Certificate हो।

 

 

Source & Credit : https://sarathi.parivahan.gov.in/

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये

How to do driving licence address change online from mobile

How to do Driving Licence date of birth change online

How To Change Name In Driving Licence Online From Mobile

Mparivahan Mobile App -10 Amazing Driving License Services

 

अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d