Table of Contents
What Is Learning License ?
Renewl learning licence online – ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले सरकार आपके वाहन चलाने के योग्यता जाँच परख करना चाहती है. इसके लिए एक Learning Licence onine का Provision रखा गया है. अर्थात ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आपको लीर्निग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है, जिसके जिसमे आपको कुछ दिनों का समय दिया जाता है, ताकि आप वाहन को चलाना सिख सके.
समय पूर्ण होने के बाद आपको Learning लाइसेंस का टेस्ट देना पड़ता है. टेस्ट में उतीर्ण होने के पश्चात ही आपको वैध Driving Licence प्रदान किया जाता है.
Who Can Apply for Renewl learning licence online?
Renewl learning licence online के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए :
1 . Applicant भारत का निवासी होना चाहिए।
2 . Learner License बनवाने के लिए व्यक्ति की उम्र 16 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
3 . व्यक्ति को DKT (Driving Knowledge Test) पास करना होगा और Eye Test करवाना होगा।
4 . Driving License के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति Medically Fit चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
What are the Documents Required for Renewl learning licence online?
Renewl learning licence online के लिए निम्न Documents की जरुरत पड़ती है :
1 . Driving License
2 . Application Number 2
3 . Medical Certificate Form 1 A
4 . Passport Size Photo
5 . Application Fees
What are the Stages for Renewl learning licence online ?
Renewl learning licence online कराने के कुल 3 ही स्टेज है :
STAGE 1 : Application Form भरें।
STAGE 2 : Documents Upload करें
STAGE 3 : Application Fees Submit करें।
How to Apply for Renewl learning licence onlinefrom Mobile ?
Renewl learning licence online from Mobile के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें :
Step 1 : Google पर www.parivahan.gov.in सर्च करें।
Step 2 : अब “Driver / Learner License” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब अपनी State सेलेक्ट करें।
Step 4 : फिर Learner License की ऑप्शन में “Expired Learner License Issued Again” पर क्लिक करें।
Step 5 : अगले पेज पर “Expired Learner License Number” और Date Of Birth भरें और Submit पर क्लिक करें।
Step 6 : अब Confirm पर क्लिक करें।
Step 7 : आपके सामने सारी डिटेल्स आ जायगी. अगर आप अपनी डिटेल्स में कोई Change करना चाहते हैं तो चेंज करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
Step 8 : फिर Form A को Print करें और Next पर क्लिक करें।
Step 9 : अब अपने Documents Upload करें।
Step 10 : फिर Fees की Payment करें।
Step 11 : अब आपको अपना Application Form, Form 1 , Form 1 A, Fees Receipt, Old Learning License लेकर अपने Nearest RTO में जाना होगा और सारे “Documents Verify” करवाने होंगे। इस तरह से आप अपने Learner License के Renewal के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Renewl learning licence online से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न 1 : Leaner License कितने समय के लिए Valid होता है ?
उत्तर : लर्नर लाइसेंस 6 महीनो के लिए वैलिड होता है। इन 6 महीनो के अंदर अंदर आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।
प्रश्न 2 : क्या मैं Learner License के साथ Public Place पर गाड़ी चला सकता हूँ ?
उत्तर : हाँ, लर्नर लाइसेंस वाले व्यक्ति तब तक Public Place पर गाड़ी चला सकता है जब तक लर्नर लाइसेंस समाप्त नहीं हो जाता।
प्रश्न 3 : मेरी उम्र 16 साल है क्या मुझे लर्नर लाइसेंस मिल सकता है ?
उत्तर : हाँ, 16 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लर्नर लाइसेंस प्राप्त कर सकता है।
प्रश्न 4 : क्या लर्नर लाइसेंस लेना जरूरी है ?
उत्तर : हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस उसे ही जारी किया है जिसके पास लर्नर लाइसेंस होता है। इसलिए लर्नर लाइसेंस होना जरूरी है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : https://sarathi.parivahan.gov.in/
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये
How to do driving licence address change online from mobile
How to do Driving Licence date of birth change online
Mparivahan Mobile App -10 Amazing Driving License Services
How To Change Name In Driving Licence Online From Mobile
अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये .