Table of Contents
Pardhan Mantri Poshan Abhiyan क्या है ?
Pardhan Mantri Poshan Abhiyan – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। Pardhan Mantri Poshan Abhiyan को शुरू करने का उदेश है की भारत को Malnutrition Free बनाना यानी की कुपोषण मुक्त बनाना। Central Gov . Flagship इस योजना में हर एक राज्य, सारे जिले और सारे कस्बो को कवर करेगा। इस योजना का उदेश शिशुओं, गर्भवती महिलाओं को सही पोषण (Nutrition) प्रदान करना है।
पोषण माह को लांच करने का उदेश है की सारे राज्य, जिलों और कस्बो से SAM बच्चो की पहचान करना और उन्हें अच्छी देखभाल और पोषण प्रदान करना है। Pardhan Mantri Poshan Abhiyan भारत का प्रमुख प्रोग्राम है जिसे बच्चो, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के Nutrition Outcome में सुधर करना पहला और महत्वपूर्ण उदेश है। केंद्रीय सरकार चाहती है की Pardhan Mantri Poshan Abhiyan में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े तांकि इस अभियान को जान आंदोलन में बदला जा सके।
Pardhan Mantri Poshan Abhiyan में कौन कौन सी ऑनलाइन Activities होगी ?
Pardhan Mantri Poshan Abhiyan का उदेश Low Birth Weight, Anemia, Stunting (बौनापन), Under Nutrition आदि को कम करना है। पोषण अभियान में जो एक्टिविटीज होगी उनकी सूचि निम्नलिखित है :
- Anemia Camp
- Area Level Federation (ALF) Meeting
- CBE – Community-Based Events (ICDS)
- Community Radio Activities
- Cooperative / Federation
- Cycle Rally
- Farmer Club Meeting
- Haat Bazar Activities
- DAY-NRLM SHG Meet
- Defeat Diarrhoea Campagin (D2)
- Home Visit
- Local Leader Meeting
- Nukkad Natak / Folk Show
- Panchyat Meeting
- Poshan Mela
- Poshan Rally
- Poshan Walk
- Poshan Workshop / Seminar
- Prabhat Faree
- Safe Drinking Water in School
- Safe Drinking Water in Anganwadi Centre
- School-Based Activities
- Self Helping Groups (SHG) Meeting
- Youth Group Meeting
- VHSND
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pardhan Mantri Poshan Abhiyan 2021 का Theme क्या है ?
- Anemia
- Diarrhea
- Breastfeeding
- Compl. Feeding
- Adolescent Ed, Diet, Age Of Marriage
- ECCE
- Food Fortification and Micronutrition
- Growth Monitoring
- Hygiene, Water, Sanitation
- Immunization
- Poshan (All over nutrition)
Pardhan Mantri Poshan Abhiyan में पोषण माह क्या है ?
Pardhan Mantri Poshan Abhiyan पोषण माह का उदेश लोगों में पोषण के बारे में जानकारी देना और पोषण के बारे में लोगों को जागरूक करना है। Pardhan Mantri Poshan Abhiyan में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं में पोषण की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी सेवाओं का लाभ उठाने में मदद प्रदान करता है। पोषण माह हर साल 7 सितम्बर को शुरू किया जाता है। इससे नारी शक्ति और युवा शक्ति की सहयता होगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM National Nutrition Mission (NNM) क्या है?
PM National Nutrition Mission (NNM) सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा लॉन्च की गयी थी। NNM कुपोषण, एनीमिया, जनम के समय कम वजन होना, स्टंटिंग जैसी समस्या को खत्म करना। NNM के तहत 6 महीने से 3 साल के बिच की उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं अपने घर राशन ले सकती हैं। PM NNM के तहत हर साल Under-nutrition और Low Birth Weight को 2 % कम करना है। इस अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM National Nutition Mission के उदेश क्या हैं ?
- केंद्रीय सरकार ने कुपोषण मुक्त भारत मिशन शुरू किया है जिसमे महिलाओं, बच्चो, लड़किओं को जरूरी और सही पोषण प्रदान किया जायेगा।
- इस अभियान में कम पोषण, जनम के समय कम वजन और एनीमिया जैसी समस्या को जड़ से खत्म किया जायेगा।
- इस अभियान के अनुसार, सरकार Social Audits Perform करेगी तांकि योजना ठीक से चले।
- इसके अलावा सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आधार के माध्यम से Enrollment करने के लिए 500 रूपये भी देगी।
- कार्यकर्ताओं को समर्टफोन के माध्यम से नई तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।
PM National Nutrition Mission में प्रभाव क्षेत्र कौन से हैं ?
- NNM का मुखय उदेश Under Nutrition और Low Birth Weight को हर साल 2 % कम करना है।
- NNM में वित्य वर्ष 2022 तक स्टंटिंग में 38 .4 % से 25 % तक कमी देखने को मिल रही है।
- NNM में हर साल बच्चो, गर्भवती महिलाओं, किशोर लड़कियों में एनीमिया को कम से कम 3 % तक कम करना होगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM National Nutrition Mission के लाभ, बजट और कवरेज क्या है ?
- PM National Nutrition Mission से लगभग 10 करोड़ लोग लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- PM National Nutrition Mission में विभिन्न राज्य को एक Phase में शामिल किया जायेगा।
Source & Credit: poshanabhiyan.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
7 Benifites of Sukanya Samridhi Yojna scheme online in Hindi
pradhanmantri kisan mandhan yojna best scheme 2019
What is Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY in Hindi
7 Important Terms about Atal Pension yojna (APY Scheme)
How to Apply for Vridha Pension Yojna online Bihar from Mobile ?
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।