Home>>सरकारी योजना>>केंद्र सरकार योजना>>9 useful points about pradhan mantri ayushman yojna (pmay)
pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy
केंद्र सरकार योजना

9 useful points about pradhan mantri ayushman yojna (pmay)

Pradhan Mantri Ayushman Yojna (PMAY) or jan Arogy yojna के मुख्य बिन्दू :-

देश के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को भारत सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी 5 लाख रूपये तक की मुफ्त आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था Ayushman Yojna (PMAY) की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को किया गया लक्ष्य के मुताबिक योजना का लाभ देश के 10 करोड़ परिवार या 50 करोड़ लोग तक पहुचाना जिसमे लड़की, औरत और वरिष्ठ नागरिको को प्राथमिकता दी जाएग10 करोड़ परिवारों में से 8 करोड़ परिवार ग्रामीण क्षेत्र और 2 करोड़ परिवार शहरी क्षेत्रो से लेने का प्रावधान

 

Eligibility for Pradhan Mantri Ayushman Yojna (pmay) or jan Arogy yojna

Ayushman Yojna (PMAY) का लाभ वही लोग उठा सकते है जो इसकी निचे लिखे पात्रता श्रेणी के अंतर्गत आते है :-

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो –

1.ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे परिवार स्वतः शामिल किये गए है जिनके रहने के लिए छत नहीं है, जो झुग्गी झोपड़ियो में रहते है.

2. आर्थिक रूप से पिछड़े हुए अनुसूचित जाती और जनजाति

3. आर्थिक रूप से पिछड़े हुए ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 साल का कोई पुरुष कमाने वाला न हो

4. भिखारी भिक्षुक या सिर्फ दान दक्षिणा लेकर अपना जीवन निर्वाह करने वाले

5. ऐसे परिवार जिनमे एक दिव्यांग जन हो और दूसरा कोई कमाने वाला न हो

6. देहाड़ी मजदूर जिनके पास अपना जमीन न हो और सिर्फ मजदूरी करके जीवन यापन करते हो

7. वैध रूप से छोड़े गए बंधुआ मजदूर शहर का कूड़ा उठाने वाले या फिर पखाना सफाई करनेवाले

 

यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी है तो –

1.धोबी और चौकीदार

2. कूड़ा कचड़ा उठानेवाले या सफाई कर्मचारी

3. गाड़ी मकैनिक , बिजली मिस्तिरी

4. माली , झाडू लगानेवाला , पखाना साफ़ करनेवाला

5. दर्जी , हाथ से बनी हुयी चीजे बेचकर गुजारा करने वाला परिवार

6. मोची , हॉकर वाला

7. नल मिस्तिरी, राज मिस्तिरी , मजदूर , हेल्पर , वेल्डर, पेंटर , रात्रि प्रहरी

8. ड्राईवर , कंडक्टर , हेल्पर , रिक्शावाला ,घोडा गाड़ी चालक इत्यादी

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Pradhan Mantri Ayushman Yojna (pmay) or jan Arogy yojna में कौन कौन से लोग शामिल नहीं किये जा सकते है ?

Ayushman Yojna (PMAY) के लिए निम्नलिखित श्रेणी के व्यक्ति स्वतः ही शामिल नहीं किये जा सकते हैं :-

1.वैसे व्यक्ति जिनके पास दो पहिया , तीन पहिया या चार पहिया निजी वाहन है

2. वैसे व्यक्ति जिनके पास 5 एकड़ या इससे ज्यादा जमीन है

3. जिनके पास एक से ज्यादा कमरे वाला पक्का मकान है

4. जिनके घर में फ्रिज या लैंड लाइन फ़ोन की सुविधा है

5. वैसे लोग जिनके पास खेती के लिए खुद के उपकरण , ट्रेक्टर , मशीन इत्यादी है

6. वैसे लोग जो महीने का कम से कम 10 हजार रूपये कमाते है

7. वैसे लोग जिन्क्के पास 50 हजार रूपये तक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है

8. वैसे लोग जो किसी सरकारी पद पर आसीन हो

9. वैसे लोग जो किसी प्राइवेट कंपनी या संस्था में महिना कमाते है इत्यादी

 

Pradhan Mantri Ayushman Yojna (pmay) or jan Arogy yojna से अपना इलाज कैसे कराये ?

1.सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है की Ayushman Yojna (PMAY) में किसी भी नए व्यक्ति या परिवार का पंजीकरण अभी तक नहीं किया जा रहा है. सन 2011 की जनगड़ना के हिसाब से जो लोग आर्थिक रूप से पिछड़े घोषित किये गए है उसी डाटा के आधार पर सरकार ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लोगो की तैयार की है और फिलहाल उन्ही लोगो का हेल्थ कार्ड बनवाया जा रहा है.

2. Ayushman Yojna (PMAY) के तहत सरकार ने अपनी एक अधिकारिक पोर्टल बनायीं है जिस पर देश के सभी लाभार्थी (आम नागरिक जो आर्थिक रूप से पिछड़े हो) का विवरण भी है और साथ ही देश के इच्छित सरकारी, प्राइवेट, गैर सरकारी, ट्रष्ट अस्पताल इत्यादी भी जुड़े हुए है .

3. मुफ्त इलाज कराने के लिए अपना आयुष्मान कार्ड बनवाए (बनवाने का तरीका जानने के लिए अंत तक पढ़े)

4. अपना कार्ड किसी पंजीकृत अस्पताल में लेकर जाये और अस्पताल के आयुष्मान मित्र को दिखाए या किसी भी कर्मचारी से मिले

5. अस्पताल कर्मी आपके कार्ड के अधर पर सम्बंधित बीमारी का मुफ्त में इलाज करेंगे जिसमे आपकी दवा , चेक उप रिपोर्ट शुल्क, भारती शुल्क, ऑपरेशन शुल्क इत्यादी निशुल्क होगा.

6. आपके इलाज का भुगतान केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% करेंगी.

किसी सवाल का जबाब पाने के लिए हमारे Discussion Forum प्लेटफ़ॉर्म “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

ये आप कैसे पता लगायेंगे की आप Pradhan Mantri Ayushman Yojna (pmay) or jan Arogy yojna का लाभ ले सकते है या नहीं ?

Step 1 : “google” पर जाये

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

Step 2 : टाइप करें : www.pmjay.gov.in

Step 3 : निचे कुछ इस तरह का पेज खुलेगा

 

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

 

Step 4 : अधिकारिक वेबसाइट पर क्लीक करने के बाद होमपेज के टॉप right कार्नर पर एक ऑप्शन “Am i eligible” दिखेगा. उसपर क्लिक करें

 

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

 

Step 5 : खुले हुए पेज में सुचना प्रविश करें

  1. मोबाइल नंबर
  2. CAPTCHA
  3. “GENERATE OTP” पर क्लीक करें
  4. इंटर किये मोबाइल नम्बर पर OTP आने पर इंटर करे

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

 

Step 6 : इसके बाद निचे दिए गए चित्र के अनुसार पेज खुलेगा . पेज में निम्न सूचनाये भरे

  1. राज्य का नाम
  2. आप जिस माध्यम से अपना नाम ढूँढना चाहते है , उसे इंटर करे (जैसे : नाम के द्वारा , माकन के होल्डिंग संख्या के द्वारा , राशन कार्ड नम्बर के द्वारा , मोबाइल नम्बर के द्वारा इत्यादी)

 

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

Step 7  :सुचना प्रविष्ट करने के बाद इंटर बटन दबाने पर आपका आपका डिटेल दिखा देगा यदि आप एस योजना के लिए ELIGIBLE होंगे. यदि आप pradhan-mantri-ayushma-yojna-pmmy-jan-arogy-yojna के लिए ELIGIBLE नहीं होंगे तो “NO RECORD FOUND” दिखायेगा.

Step 8 : यदि आपका नाम रिकॉर्ड में है तो आप अपने नजदीकी KISOK सेंटर में अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड ले जाकर ID प्रूफ वेरीफाई कराके अपना “आयुष्मान हेल्थ कार्ड” बनवा सकते है. और उस कार्ड की सहायता से किसी भी पंजीकृत अस्पताल में अपना इलाज करा सकते है.

 

Pradhan Mantri Ayushman Yojna (pmay) or jan Arogy yojna से क्या क्या लाभ है ?

1.आबादी के लगभग 40 प्रतिशत को बढ़ा हुआ लाभ कवर (निर्धनतम और कमज़ोर)

2. सभी द्वितीयक और तृतीय अस्‍पताल कवर किये जाएंगे। प्रत्‍येक परिवार के लिये पाँच लाख का कवरेज (परिवार के आकार पर कोई प्रतिबंध नहीं)।

3. इससे गुणवत्‍ता संपन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा सुविधा तक पहुँच बढ़ेगी। वित्‍तीय संसाधनों की कमी के कारण आबादी की पूरी नहीं की गई आवश्‍यकताएँ पूरी होंगी।

4. इससे समय पर इलाज होगा, स्‍वास्‍थ्‍य परिणामों में सुधार होगा, रोगी को संतुष्टि मिलेगी, उत्‍पादकता और सक्षमता में सुधार होगा, रोज़गार सृजन होगा तथा इसके परिणामस्‍वरूप जीवन की गुणवत्‍ता सुधरेगी।

किसी सवाल का जबाब पाने के लिए हमारे Discussion Forum प्लेटफ़ॉर्म “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

Ayushman Yojna card क्या होता है ?

Ayushman Yojna (PMAY) का लाभ उठाने के लिए जनता को एक कार्ड बनवाने की आवयश्कता होती है। यह कार्ड लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के पात्र प्रमाणित करता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Ayushman Yojna card को केसे अप्लाई करें ?

Step 1 : सर्वप्रथम प्रधानमंत्री Ayushman Yojna (PMAY) के तहत आवेदन करने के लिए जन सेवा केंद्र (CSC) में जाये और अपने सभी मूल दस्तावेज़  की छाया प्रति  को जमा कर दे |

Step 2 : इसके पश्चात् जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे तथा आपको पंजीकरण प्रदान करेंगे |

Step 3 : इसके पश्चात् 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा | इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा |

 

Ayushman Yojna card कैसे डाउनलोड करें ?

Step 1 : सबसे पहले आयुष्मान भारत की वेबसाइट pmjay.csccloud.in पर विजिट करें.

Step 2 : वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपको होम पेज पर लॉगिन का ऑप्शन नजर आएगा.

Step 3 : उस ऑप्शन पर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन के बटन पर क्लिक करके साइन इन कर लें.

Step 4 : साइन करने के बाद आधार कार्ड का नंबर डालें.

Step 5 : अगले पेज पर अपने अंगूठे का निशान वेरीफाई करें.

Step 6 : वेरीफाई करने के बाद आप लॉग इन करें.

Step 7 : अंगूठा वेरीफाई करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पर अप्रूवड बेनीफीसियरी पर क्लिक करें.

Step 8 : इसके बाद जिनका गोल्डन कार्ड अप्रूव की लिस्ट आएगी.

Step 9 : नाम कन्फर्म प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 10 : सीएससी वेलेट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे.

Step 11 : सीएससी वेलेट में सबसे पहले अपना पासवर्ड डालें. पासवर्ड के बाद पिन डालें.

Step 12 : होम पेज पर आने पर डाउनलोड कार्ड आप्शन पर क्लिक करें.

किसी सवाल का जबाब पाने के लिए हमारे Discussion Forum प्लेटफ़ॉर्म “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

 

Ayushma yojna से जुड़े अस्पतालो का पता कैसे लगाए ?

Step 1 : सर्वप्रथम आपको Ayushman Yojna (PMAY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।अधिकारिक वेबसाइट पर क्लीक करने के बाद होमपेज के टॉप right कार्नर पर एक ऑप्शन “Find Hospital” दिखेगा. उसपर क्लिक करें

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

 

Step 2 : जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। आपको इस पेज पर निम्नलिखित कैटेगरी का चयन करना होगा।

1.राज्य

2. जिला

3. हॉस्पिटल टाइप

4. स्पेशलिटी

5. हॉस्पिटल का नाम

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

 

Step 3 : अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

Step 4 : इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 5 : संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

pradhan-mantri-ayushman-yojna-pmmy

 

 

 

Pradhan Mantri Ayushman Yojna में पंजीयन कराने के लिए किनी किन दस्तावेजों कि जरूरत है ?

1.आधार कार्ड

2. परिवार के सभी लोगो का

3. राशन कार्ड

4. मोबाइल नंबर

5. पते का सबूत

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

Pradhan Mantri Ayushman Yojna से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)

प्रश्न : यदि Ayushman Yojna (PMAY) से सम्बंधित कोई शिकायत करनी हो तो क्या करें ?

उत्तर : यदि आप ऑनलाइन सिकायत करना चाहते है तो टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते है.

 

 

Source : www.pmjay.gov.in

 

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d