Table of Contents
VISA क्या होता है ?
Online VISA – का पूरा नाम Visitor International Stay Admission होता है, यह एक प्रकार का ऑफिसियल दस्तावेज है जो व्यक्ति को “Legally” किसी खास देश में किसी खास उद्देश्य से प्रवेश करने या निवास करने की अनुमति देता है। जैसे देश से बाहर जाने से पहले आवेदक Online Passpot Apply करता है, पासपोर्ट बनने के बाद फिर Visa के लिए अप्लाई करना पड़ता है।
VISA कितने प्रकार का होता है ?
1 . Tourist Visa
2 . Medical Visa
3 . Business Visa
4 . Medical Attendant Visa
5 . Employment Visa
6 . Project Visa
7 . Intern Visa
8 . Film Visa
9 . Student Visa
10 . Research Visa
11 . Conference Visa
12 . Mountaineering Visa
13 . Missionary Visa
14 . Journalist Visa
15 . Entry Visa
16 . Diplomat Visa
17 . Offical / Miscellaneous Visa
18 . UN Diplomat Visa
19 . Long Term Visa
20 . SAARC Visa
21 . Overseas Citizen Of India (OCI)
22. UN Official Visa
23. Visa on Arrival
24. Visitor Visa (Only for Pakistan Nationals)
25. Double Entry Visa (Only for Bangladeshi Nationals)
Online Visa बनवाने में कितना शुल्क लगता है ?
VISA बनवाने का शुल्क Visa के प्रकार और वीजा की अवधि पर निर्भर करता है। Processing Fees, Basic Fees, Special Fees इत्यादि शुल्क भी Visa में जोड़े जाते है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान और प्रोसेस के अंत में सिर्फ मूल शुल्क ही प्रदर्शित किया जाता है।
संबंधित काउंटरों पर आवेदन जमा करते समय अंतिम शुल्क लिए जाता है जिसमे ऊपर लिखे शुल्क भी जुड़े रहते है. एक बार जो फीस जमा हो जाती है उसे किसी भी हालत में वापिस नहीं किया जाता है। (शर्ते लागू)
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Online Visa Application के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है ?
Visa Type Documents
1 . Transit Visa: Return / Onward Journey Ticket
2 . Business Visa : वास्तविक उदेश साबित करने के लिए दस्तावेज (जैसे : कंपनी Letter)
3 . Employment Visa : रोजगार प्रमाण पत्र (Appointment Document)
4 . Student Visa : Indian Institute में नामांकन का प्रमाण
5 . Foreigner Of Indian Region : भारतीय मूल के होने का प्रमाण
6 . Intern Visa : भारतीय कंपनी से पत्र / Educational Institution / NGO संबंधित विदेशी नागरिकों को इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए प्रायोजित करने से सपष्ट रूप में इंटर्नशिप की अवधि का प्रमाण ।
7 . Film : Feature Film के मामले में शूटिंग स्क्रिप्ट की कॉपी और TV show के मामले में डिटेल्ड कांसेप्ट की कॉपी / धारावाहिक के मामले में विस्तृत अवधारण – फिल्म स्टाफ के आने और फिल्म की शूटिंग के स्थान का विवरण, भारत में फिल्म की शूटिंग के संबंध में आशय पत्र जिसमे Production Schedule, शूटिंग के उदेश से भारत आने वाले कलाकारों और स्टाफ का विवरण, चयनित स्थान, फिल्म उपकरणों की सूच, इत्यादि
8. Tourist Visa : Nil
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Online Visa बनवाने में कितना समय लगता है ?
भारतीय Visa आवेदन केंद्र के माध्यम से आवेदन प्राप्त होने पर तीन कार्य दिवस में visa बनकर तैयार हो जाता है।
Online Visa बनवाने का तरीका क्या है ?
Online Visa Application Form
1 . Online Visa Application Form विदेशी नागरिको के लिए है जो वीज़ा के लिए आवेदन कर रहे है।
2 . एक व्यक्ति सिर्फ एक ही आवेदन भर सकता है. दुसरे व्यक्ति के आवेदन के लिए अलग आवेदन दाखिल करना होगा।
3 . आवेदन में मागी गयी सभी जानकारी बिलकुल सही प्रदान करें।
4 . ऑनलाइनआवेदन जमा करने से पहले आवेदक को सभी डिटेल “Verified” करना जरूरी है।
5 . आवेदक से अनुरोध है की वे Application ID (ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद Generate होता है) को सुरक्षित रखें।
Online Visa Photo Requirement
ऑनलाइन वीज़ा आवेदन करने के लिए आवेदक को अपना Photograph अपलोड करने की आवश्यकता होती है। अपलोड किये जाने वाले फोटो में निम्न चीजे होनी चाहिए :-
- फोटो का Format jpeg
- फोटो की Height और Width बराबर होनी चाहिए Size – minimum 10 KB , maximum 300 KB
- फोटो में पूरा चेहरा दिखना चाहिए और आँखे खुली होनी चाहिए
- फोटो का Background सादा या उजला होना चाहिए
- फोटो में चेहरे पर कोई छाया या धब्बा नहीं होना चाहिए
Online Visa Appointment Scheduling
आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार “Appointment Schedule” कर सकता है। प्रत्येक आवेदक को अलग Appointment Schedule करना होगा।
Process Of Filling Up Online Visa Application Form
1 . आवेदक ऑनलाइन आवेदन के लिए “indiavisaonline.gov.in” की वेबसाइट पर जाए.
2 . आवेदक अपने नजदीकी PSK या POSK केंद्र का चयन करे जहाँ से वह वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते है।
3 . आवेदक फॉर्म के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में डिटेल सही सही भरें।
4 . फॉर्म भरने और जमा करने के बाद आवेदक को एक ऑनलाइन Application ID प्राप्त होगा।
5 . फिर आवेदक ऑप्शन “Conformation” पर क्लीक करे. सिर्फ प्रिंट लेने के लिए ऑप्शन “NO” सेलेक्ट करे या फिर ऑनलाइन पेमेंट करके अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए “Yes” पर क्लीक करे.
6 . आवेदक द्वारा “No” ऑप्शन सेलेक्ट करने पर है भरे हुए Form का प्रिंट आउट लिया जा सकता है और सभी दस्तावेज के साथ फॉर्म जमा करने के लिए संबंधित पासपोर्ट केंद्र से संपर्क किया जाता है।
7 . आवेदक द्वारा “हाँ” ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आवेदक ऑनलाइन ही Appointment लेने के लिए Date और Time का चयन करे और Visa Fee, Service Charges, VAT इत्यादि सभी शुल्क मिलाकर टोटल शुल्क भी ऑनलाइन ही पेमेंट करें.
9 . अगर किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए E-Payment की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, तो आवेदक को ऑनलाइन form का प्रिंट आउट लेना होगा और उसे सहायक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा और पेमेंट भी ऑफलाइन ही भुगतान करना होगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Onine Visa Apply कैसे करे ?
Step 1 : Google पर “Indianvisaonline.gov.in” सर्च करें।
Step 2: पेज पर “For Regular / Paper Visa By Indian Mission / Post” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: अब “Regular / Paper Visa Application” पर क्लिक करें।
Step 4 : डिटेल्स जैसे की जिस Country के लिए अप्लाई किया है, Nationality, Visa Type आदि भरें और “Continue” पर क्लिक करें।
Step 5 : वापिस होमपेज पर जाये और “Complete Partially Filled Regular / Paper Visa Form” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : Temporary Application ID और Captcha भरें और “Complete Partially” की ऑप्शन पर click करें।
Online Visa Application की स्थिति का पता कैसे लगाए ?
Step 1 : Google पर “Indianvisaonline.gov.in” सर्च करें।
Step 2 : “Check Your Visa Status” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अपनी Application ID, Passport Number और Captcha एंटर करें।
Step 4 : अब “Check Status” पर क्लिक करें। इस तरह आप अपने वीज़ा एप्लीकेशन की स्थिति जान सकते है।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Apply किये हुए Online Visa Application का प्रिंट कैसे ले सकते है ?
Step 1 : Google पर “Indianvisaonline.gov.in” सर्च करें।
Step 2 : पेज पर “For Regular / Paper Visa By Indian Mission / Post” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब “Print Registered Application Form” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अपनी जरूरी जानकारी Visa Type , Passport no., Application ID भरें और “Reprint” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
किस प्रकार के Visa की Validity कितनी होती है ?
Type Validity
1 . Tourist Visa 5 Years
2 . Transit Visa 15 Days
3. Business Visa 5 Years
4. Employment Visa 1 Year / Period Of Contract
5. Student Visa Period Of Course / 5 Years
6. Film फिल्म की शूटिंग की अवधि जैसा की सचेडूले में है या एक साल इनमे से जो भी कम है।
7 . Intern Internship की अवधि या एक साल
8 . Foreigners Of Indian Origin 5 Years
हो सकता है निचे दिए Article आपके काम आये :
No one can Provide Passport Seva Online Services in 5 Minute
NRI के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाए ?
NRI के लिए Pan Card कैसे बनवाये ?
Source & Credit : www.indianvisaonline.gov.in
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।