9 important information about voter id card service
वोटर कार्ड

9 Important Information About Voter ID Card Service

Voter ID Card  भारत के चुनाव आयोग द्वारा वोट देने के योग्य सभी भारतीय नागरिकों को जारी किया गया एक फोटो पहचान पत्र है। मतदाता पहचान पत्र का उद्देश्य मतदाताओं के लिए पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करना और निष्पक्ष लोकतांत्रिक  चुनावों के दौरान धोखाधड़ी को रोकना है। इस कार्ड को आम तौर पर चुनाव कार्ड, वोटर कार्ड के रूप में भी जाना जाता है. 

e -Epic का एक Portable Document Format (PDF) संस्करण है जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर Self – Printable करने योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार कोई वोटर अपने  मोबाइल पर कार्ड स्टोर कर सकता है, उसे डिजी लॉकर पर अपलोड कर सकता है या उसे प्रिंट कर सकता है और खुद लेमिनेट कर सकता है ।  

 

Voter ID Card क्यों जरूरी है ? 

Voter ID Card का उपयोग महत्वपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है, जैसे:

  1. पहचान पत्र और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता ह
  2. Voter ID Card एक पावती है कि कार्ड धारक एक पंजीकृत मतदाता है। 
  3. कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मतदाता पहचान पत्र का उपयोग किया जा सकता है। 
  4. कार्ड व्यक्तिगत पहचान के स्वीकृत रूप के रूप में कार्य करता है।
  5. कार्ड में आवेदक के हस्ताक्षर,फोटोग्राफ, उंगलियों के निशान आदि जैसी कई पहचान विशेषताएं शामिल हैं, जो कार्ड धारक के लिए अतिरिक्त आश्वासन प्रदान करें। 
  6. चुनाव के मामले में Voter ID Card धारक को बार बार मतदान करने से रोकने के लिए प्रावधान (चिह्नित करके) करता है।  
  7. मतदाता पहचान पत्र को कम साक्षरता वाली आबादी की चुनावी आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सकता है।
  8. यह बिना किसी निश्चित पते वाले मतदाताओं के लिए पहचान के रूप में विशेष रूप से सहायक है।
  9. मतदाता पहचान पत्र व्यक्तियों को उनके राज्य के अधिवास केआलावा किसी दूसरे राज्य की मतदाता सूचि में अपना नाम रजिस्टर्ड करने की अनुमति देने का एक और उद्देश्य प्रदान करता है। यह विशेष रूप में तब मददगार होता है जब कोई व्यक्ति दूसरे राज्य में पलायन कर गया हो और अपने स्थानीय क्षेत्र की चुनावी सूचि में नामांकन करना चाहता हो।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें 

 

कौन कौन व्यक्ति Voter ID Card बनवा सकता है ?  

Voter ID Card के पात्र होने के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा : 

  1. एक भारतीय नागरिक
  2. आयु 18 वर्ष या उससे अधिक
  3. स्थायी पता होना चाहिए
  4. आपको उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदान क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जहां आप नामांकन कराना चाहते हैं
  5. आपको निर्वाचक के रूप में अयोग्य नहीं ठहराया जाना चाहिए।
  6. आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके नाम की वर्तनी, जन्म तिथि, पता आदि जैसे विवरण सही है
  7. आवेदकों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदान की गई  सभी जानकारी कानूनी रूप से सही है Voter ID Card एक भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह उसे लोकतांत्रिक चुनावों में मतदान के मौलिक कर्तव्य का पालन करने में सक्षम बनाता है। Voter ID Card  पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी काम करता है।
  8.  उन्हें स्वस्थ दिमाग का होना चाहिए, आपराधिक आरोपों से मुक्त होना चाहिए
  9.  उन्हें फॉर्म – 6 जैसे प्रासंगिक दस्तावेज भरने चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे प्रासंगिक मूल दस्तावेज प्रदान करते हैं
  10.  आवेदकों को केवल सरकार या सरकार के माध्यम से ही मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करना होगा
  11.  आवेदकों को यह देखने के लिए अपने दस्तावेजों और Voter ID Card  को फिर से सत्यापित करना होगा कि जानकारी सही है या नहीं।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें 

 

Voter ID Card बनवाने के लिए किन किन कागजातों की जरूरत पड़ती है ?

Voter ID Card बनवाने के लिए निचे दिए गए कागजातों की जरूरत पड़ती है : 

  1. Proof of identity 
  2. Proof of address 
  3. Photograph  
  4. A copy of the applicant’s passport 
  5.  Gas bill 
  6.  Electricity bill 
  7. Water bill 
  8. Ration card 
  9. Bank passbook 
  10. Aadhar card 

   “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

Voter id card पर कौन कौन सी सूचनाये छपी रहती है ? 

एक मतदाता पहचान पत्र भारत में व्यक्तिगत पहचान का एक स्वीकृत रूप है क्योंकि यह एक सरकारी निकाय द्वारा जारी किया जाता है। Voter ID Card में निम्नलिखित विवरण होते हैं:

  1. एक अद्वितीय सीरियल नंबर
  2. कार्ड धारक का फोटो
  3.  संबंधित राज्य  /राष्ट्रीय प्रतीक वाला एक होलोग्राम
  4.  कार्ड धारक का नाम
  5. पिता का कार्ड धारक पर नाम
  6.  लिंग
  7. कार्ड धारक की जन्म तिथि
  8. कार्ड धारक का आवासीय पता और जारीकर्ता प्राधिकारी (निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी) के हस्ताक्षर मतदाता पहचान पत्र के पीछे की तरफ हैं। 

 

नए Voter ID Card के लिए offline कैसे अप्लाई करे ? 

ऑफ लाइन वोट करने के लिए पंजीकरण कैसे करें :

1.आप ऑफलाइन भी नामांकन कर सकते हैं। फॉर्म 6 की दो कॉपी भरें। यह फॉर्म एलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बूथ स्तर के अधिकारियों के कार्यालयों में भी निःशुल्क उपलब्ध है।

2.संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ आवेदन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से दाखिल किया जा सकता है या उन्हें सम्बंधित डाक द्वारा भेजा जा सकता है या आपके मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को सौंपा जा सकता है।

 प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें 

 

अपने पुराने Voter ID Card के ख़राब हो जाने पर नया कार्ड कैसे बनवाए ? 

Step 1 : “Google Play Store” पर “Voter Helpline” इनस्टॉल करें। 

Step 2 : “Voter Helpline App” में लॉगिन करें। 

Step 3 : अब explore की ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 4 : “Issue Of Replacement EPIC” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 Step 5 : अब अपना राज्य, जिला सेलेक्ट करें और Next की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 Step 6 : अपना Name, Surname, DOB अन्य डिटेल्स भरें और Next पर क्लिक करें ।

 Step 7 : अब आप नए वोटर कार्ड बनवाने का कारण दिए गए बॉक्स में लिखे।

 Step 8 : अब आप अपना वोटर कार्ड किस तरह प्राप्त करना चाहते हैं विकल्प चुने ।

 Step 9 : अपनी सारी को ध्यान से जांच ले और फिर कन्फर्म की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 Voter ID Card और उससे सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल – जबाब (FAQ)

प्रशन 1: फॉर्म 6 में उम्र की घोषणा क्या है? 

उत्तर : फॉर्म 6 में आयु घोषणा के अनुसार, कोई भी आवेदक जो उस वर्ष की 1 जनवरी के अनुसार 18 वर्ष का हो जाता है जिसमें उसने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है। 

प्रशन 2: मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने में कितना समय लगता है? 

उत्तर : आवेदक को आवेदन करने के बाद मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने में लगभग 5 से 7 सप्ताह का समय लगता है।

प्रशन 3 : Voter ID Card में पता बदलने में कितना समय लगता है? 

उत्तर : आवेदक द्वारा परिवर्तनों के लिए आवेदन करने के बाद मतदाता पहचान पत्र में किए जाने वाले परिवर्तनों में आमतौर पर 2 से 3 सप्ताह का समय लगता है।

प्रशन 4 : मैं मतदाता पहचान पत्र में अपना निर्वाचन क्षेत्र कैसे बदल सकता हूं? 

उत्तर : निर्वाचन क्षेत्र बदलने के लिए फॉर्म –  8ए भरें। आप फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन नजदीकी निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

प्रशन 5 : मैं अपना Voter ID Card पता कैसे बदल सकता हूँ?

 उत्तर : मतदाता पहचान पत्र का पता बदलने के लिए,फॉर्म 8 ए भरें और फिर इसे अपने नजदीकी निर्वाचन कार्यालय या ऑनलाइन जमा करें।

प्रशन 6 : मैं अपने Voter ID Card History की जांच कैसे कर सकता हूं?

 उत्तर : आवेदक के पास अपने मतदाता इतिहास की जांच करने का कोई विकल्प नहीं है।

 प्रशन 7 : क्या मेरा मतदान रिकॉर्ड सार्वजनिक सूचना है? 

उत्तर: नहीं, किसी मतदाता का मतदान रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किया जाता है। 

 प्रशन 8 : क्या भारत का एक गैर-नागरिक मतदाता बन सकता है?

 उत्तर : एक व्यक्ति जो अनिवासी भारतीय है वह चुनाव में मतदान करने का पात्र है। 

 

 ये भी पढ़े : 

PVC आधार कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे है तथा इसको बनवाने के लिए क्या करे ?

अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपने मोबाइल से कैसे चेंज करेंगे और आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

यदि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा हो तो SMS भेजकर कैसे प्राप्त करेंगे

अगर आप खुद से Voter Id के लिए आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है। 

Leave a Reply

%d