Home>>सरकारी योजना>>केंद्र सरकार योजना>>7 Important Terms about Atal Pension yojna (APY Scheme)
atal pension scheme
केंद्र सरकार योजना

7 Important Terms about Atal Pension yojna (APY Scheme)

Atal Pension yojna (APY Scheme) क्या है ?

Atal Pension yojna (APY Scheme) हेतु भारत सरकार कामगार गरीब की वृद्धावस्था आय के बारे में बहुत चिन्तित है. इसलिए सरकार उन्हे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और समर्थ बनाने पर ध्यान दे रही है। सरकार ने वर्ष 2015 – 2016 के लिए बजट में सारे भारतीयों , विशेष रूप से गरीब और शोषित वर्गों के लिए बीमा और पेंशन क्षेत्रों में सार्वभौमिक, सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की शुरुआत की घोषणा की थी।

इसलिए सरकार ने  Atal Pension yojna (APY Scheme) की शुरुआत की, जिसमे योगदान और उसकी अवधि के आधार पर पेंशन दी जाएगी। योजना के लाभ की गारंटी सरकार द्वारा दी जाएगी। Atal Pension yojna (APY) की शुरुआत 1 जून 2015 को की गयी थी।

 

Atal Pension yojna (APY Scheme)  के लाभ क्या – क्या है ?

1 .ग्राहको को पेंशन के रूप में 1000 से  5000 के बीच मासिक किश्त मिलेगी।

2. अगर ग्राहक 18 -40 वर्ष की आयु में शामिल होता है और योगदान करता है तो उसका योगदान स्तर अलग होगा, जिसका मतलब है, अगर कोई ग्राहक जल्दी शामिल होता है तो उसका स्तर कम होगा, और देरी से शामिल होने पर बढ़ जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Atal Pension yojna (APY Scheme) के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ?

⇒  Atal Pension yojna (APY Scheme) सभी बैंक खाताधारकों के लिए खुली है। केंद्र सरकार भी कुल योगदान का 50 % या 1000 रूपये प्रति वर्ष, यानि वित्तीय वर्ष 2015 -2016  से 2019 -2020 से योगदान देगी , जो 1 जून 2015 और 31 दिसम्बर 2015 के बीच NPS में शमिल होते हैं, जो वैधानिक सामाजिक सुरक्ष योजना के सदस्य नहीं है और जो “income tax “ नहीं भरते। हालाँकि यह योजना इस तिथि के बाद भी जारी रहेगी ,लेकिन सरकार का अंशदान उपलब्ध नहीं होगा।

Atal Pension yojna (APY Scheme)  में शामिल होने की आयु 18 साल से 40 साल तक है।

⇒  Atal Pension yojna (APY Scheme)  शुरू करने और छोड़ने की आयु 60 वर्ष है।

⇒  Atal Pension yojna (APY Scheme)  के अंदर योगदान करने की सीमा 20 वर्ष और उससे अधिक हो सकती है।

 

Atal Pension yojna (APY Scheme) के लिए कैसे अप्लाई करें ?

स्टेप 1 : अपने बैंक में जाए जिस बैंक में आपका निजी खाता हो

स्टेप 2 : APY “Ragistraion Form” को भरें

स्टेप 3 : अपना आधार कार्ड संख्या या पंजीकृत मोबाइल नम्बर प्रविष्ट करें

स्टेप 4 : अपने खाते में मासिक किश्त का ऑटो- ट्रान्सफर होने के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखे

 “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

Atal Pension yojna (APY Scheme) यदि कोई किश्त जमा नहीं किया तो क्या होगा ?

Atal Pension yojna (APY Scheme) के अंदर, ग्राहकों के पास 1 महीने के अंदर योगदान करने का विकल्प होता है। देर से हुए भुगतान के लिए बैंक को अतिरिक्त राशि की वसूल करनी होती है। ये राशि 1 रूपये प्रतिमाह से 10 रुपये प्रतिमाह होती है।

♦ 100 रूपये प्रतिमाह के योगदान के लिए – 1 रूपये प्रतिमाह

♦ 101 रूपये से 500 रूपये – 2 रूपये प्रतिमाह

♦ 501 रूपये से 500 रुपये – 2 रूपये प्रतिमाह

♦ 1001 रूपये से ज्यादा – 10 रूपये प्रतिमाह

 

ब्याज / दंड की राशि योगदानो के पेंशन का भाग बनेगी। योगदान राशि या मासिक किश्त के भुगतान को बंद करने से निम्न्लिखित होगा :-

♦  6 महीने बाद खात फ्रीज कर दिया जायेगा।

♦ 12 महीने बाद खाता निषिक्रय कर दिया जायेगा।

♦  25 महीने बाद खाता बंद कर दिया जायेगा।

 

Atal Pension yojna (APY Scheme) में देरी से किये गए भुगतानों के लिए अतिरिक्त रकम क्या होगी ?

♦   APY मॉड्यूल नियत तारीख को अतिरिक्त शुल्क  बढ़ा देगा और तब तक मांग बढ़ाता रहेगा जब तक की ग्राहक के खाते से वसूली नहीं हो जाती।

♦    मासिक योगदान की वसूली के लिए नियत तारीख को प्रत्येक ग्राहक के लिए कैलेंडर माह के दौरान पहला दिन या कोई और दिन माना जा सकता है। इसका मतलब यह होगा की योगदान की वसूली तब की जाएगी जब धन उपलब्ध होगा।

♦ मासिक अंशदान की वसूली ” FIFO “ आधार पर की जाएगी. यथाशीघ्र देय किश्त निश्चित राशि पहले वसूल की जाएगी.

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Atal Pension yojna (APY Scheme) कितने रूपये मासिक किश्त के रूप में जमा जमा करना होगा ?

अंशदान स्तर, अंशदाताओं और उनके पति / पत्त्नी को निश्चित न्यूनतम मासिक पेंशन और अभिदाता के नॉमिनी को कोष की वापसी और अंशदान अवधि नीचे दी गयी है. उदाहरण के लिए प्रति माह रूपये 1000 और रूपये 5000 के बीच एक निश्चित मासिक पेंशन करने के लिए , ग्राहकों को योगदान देना होगा रूपये 42 और रुपये 210 के बीच मासिक आधार, यदि वह 18 वर्ष की आयु में शामिल होते है। सामान निश्चित पेंशन स्तर के लिए, योगदान 291 रुपये और 1,454 रूपये के बीच होगा ,यदि ग्राहक 40 वर्ष की आयु में शामिल होता है।

 

⦁ Atal Pension yojna (APY Scheme) के अंतर्गत अंशदान स्तर :-

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को 1000 रूपये प्रतिमाह की निर्धारित मासिक पेंशन और अभिदाताओं के नॉमिनी को राशि का लौटाना और अंशदान अवधि संबंधी तालिका :-

शामिल होने की आयुयोगदान का वर्षसंकेतक मासिक अंशदान

(रूपये में )

 

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को मासिक पेंशन
(रूपये में )
अभिदाता के नामांकित व्यक्ति को क्लेम वापसी
(रूपये में )
18424210001.7 लाख
20405010001.7 लाख
25357610001.7 लाख
303011610001.7 लाख
352518110001.7 लाख
402029110001.7 लाख

 

⦁ Atal Pension yojna (APY Scheme) के अंतर्गत अंशदान स्तर:-

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को 2000 रूपये प्रतिमाह की निर्धारित मासिक पेंशन और अभिदाताओं के नॉमिनी को राशि का लौटाना और अंशदान अवधि संबंधी तालिका :

शामिल होने की आयुयोगदान का वर्षसंकेतक मासिक अंशदान

(रूपये में )

 

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को मासिक पेंशन
(रूपये में )
अभिदाता के नामांकित व्यक्ति को क्लेम वापसी
(रूपये में )
18428420003.4  लाख
204010020003.4  लाख
253515120003.4  लाख
303023120003.4  लाख
352536220003.4  लाख
402058220003.4  लाख

 

⦁ Atal Pension yojna (APY Scheme) के अंतर्गत अंशदान स्तर :-

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को 3000 रूपये प्रतिमाह की निर्धारित मासिक पेंशन और अभिदाताओं के नॉमिनी को राशि का लौटाना और अंशदान अवधि संबंधी तालिका :

शामिल होने की आयुयोगदान का वर्षसंकेतक मासिक अंशदान

(रूपये में )

 

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को मासिक पेंशन
(रूपये में )
अभिदाता के नामांकित व्यक्ति को क्लेम वापसी
(रूपये में )
184212630005.1  लाख
204015030005.1  लाख
253522630005.1  लाख
303034730005.1  लाख
352554330005.1  लाख
402087330005.1  लाख

 “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

⦁ Atal Pension yojna (APY Scheme) के अंतर्गत अंशदान स्तर :-

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को 4000 रूपये प्रतिमाह की निर्धारित मासिक पेंशन और अभिदाताओं के नॉमिनी को राशि का लौटाना और अंशदान अवधि संबंधी तालिका :

शामिल होने की आयुयोगदान का वर्षसंकेतक मासिक अंशदान

(रूपये में )

 

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को मासिक पेंशन
(रूपये में )
अभिदाता के नामांकित व्यक्ति को क्लेम वापसी
(रूपये में )
184216840006.8  लाख
204019840006.8  लाख
253530140006.8  लाख
303046240006.8  लाख
352572240006.8  लाख
4020116440006.8  लाख

 

⦁ Atal Pension yojna (APY Scheme) के अंतर्गत अंशदान स्तर :-

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को 5000 रूपये प्रतिमाह की निर्धारित मासिक पेंशन और अभिदाताओं के नॉमिनी को राशि का लौटाना और अंशदान अवधि संबंधी तालिका :

शामिल होने की आयुयोगदान का वर्षसंकेतक मासिक अंशदान

(रूपये में )

 

अभिदाताओं और उनके पति /पत्त्नी को मासिक पेंशन
(रूपये में )
अभिदाता के नामांकित व्यक्ति को क्लेम वापसी
(रूपये में )
184221050008.5  लाख
204024850008.5  लाख
253537650008.5  लाख
303057750008.5  लाख
352590250008.5  लाख
4020145450008.5  लाख

 

Atal Pension yojna (APY Scheme) में पेंशन का जमा किया हुआ पैसा कूल कितने तरीके से मिलता है ?

Atal Pension yojna (APY Scheme) योजना में जमा किये हुए किश्त की राशी को कूल 3 तरीके से वापस किया जा सकता है –

  • लाभार्थी की उम्र 60 साल पूरा हो जाने पर

जब पेंशन की मासिक क़िस्त जमा करने के पश्चात व्यक्ति की उम्र 60 साल हो जाती है तब उन्हें पेंशन के रूप में निर्धारित राशी सीधे उनके खाते में आनी शुरू हो जाती है.

 

  • किसी कारण वश यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाने पर

यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उनकी पत्नी / पति स्वतः ही मिलने लगता है और यदि उनकी पत्नी / पति की भी मृत्यु हो जाती है तो फिर लाभार्थी के नॉमिनी को मिलेगा.

 

  • यदि लाभार्थी अपनी उम्र 60 वर्ष होने के पहले ही योजना को बीच में छोड़ने पर

ऐसा तभी होता है जब लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या कोई बड़ी बीमारी होती है.

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

ये भी पढ़ें :

What is Pradhan mantri mudra yojna (PMMY) in Hindi

Pradhan mantri laghu vyapari maan dhan yojna kya hai

 

Atal Pension yojna (APY Scheme) से सम्बंधित सवाल और उनके जबाब (FAQ)

प्रश्न : क्या Atal Pension yojna (APY Scheme) के लिए आधार संख्या का होना जरूरी है ?

उत्तर : लाभार्थी और उसके पत्नी , नॉमिनी की पहचान के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है ताकि योजना की किश्त आसानी से मिल सके.

 

प्रश्न : क्या Atal Pension yojna (APY Scheme) के लिए सेविंग बैंक अकाउंट का होना जरूरी है ?

उत्तर : जी हाँ . सेविंग बैंक अकाउंट का होना जरूरी है.

 

प्रश्न : Atal Pension yojna (APY Scheme) की मासिक क़िस्त लाभार्थी को कैसे जमा करनी होगी ?

उत्तर : लाभार्थी के बैंक खाते से मासिक क़िस्त स्वतः ही प्रत्येक महीने कट जाया करेगा. बस लाभार्थी को अपने खाते में उचित बैलेंस मेन्टेन रखना पड़ेगा.

 

प्रश्न : Atal Pension yojna (APY Scheme) में मासिक क़िस्त जमा करने की आखिरी तारीख क्या रहेगी ?

उत्तर : जिस तिथि को आप योजना में शामिल हुए होंगे, वही तिथि किश्त जमा करने की आखिरी तारीख होगी.

 

प्रश्न : Atal Pension yojna (APY Scheme) योजना में पंजीकृत होते समय क्या नॉमिनी का नाम भी देना पड़ेगा ?

उत्तर : जी हा. लाभार्थी के नॉमिनी का नाम, लाभार्थी की पत्नी का नाम और इनका आधार कार्ड भी देना पड़ेगा.

 

प्रश्न : योजना का लाभ लेने के लिए क्या व्यक्ति एक से अधिक अकाउंट खोल सकता है ?

उत्तर : नहीं. एक व्यक्ति केवल एक ही खाता योजना के नाम से खोल सकता है.

 

प्रश्न : Atal Pension yojna (APY Scheme) की किश्त जमा करते रहने के दौरान क्या बीच में ही हम किश्त की राशी को बढ़ा या घटा सकते है ?

उत्तर : जी हा. योजना में शामिल हो जाने के बाद यदि बीच में आप चाहते है की मासिक किश्त की राशी बढ़ा या घटा दी जाई तो अपनी वर्तमान उम्र के मुताबिक चार्ट के अनुसार मासिक किश्त की राशी को चुन सकते है लेकिन ऐसा आप एक वर्ष में सिर्फ एक ही बार कर सकते है.

 

प्रश्न : Atal Pension yojna (APY Scheme) में मेरी किश्त की राशी की स्थिति का पता कैसे लगाया जा सकता है ?

उत्तर : आपको आपके पंजीकृत मोबाइल पर मेसेज आएगा या फिर अपने बैंक स्टेटमेंट से पता लगाया जा सकता है.

 

प्रश्न : Atal Pension yojna (APY Scheme) मेरा पता चेंज हो जाने पर किश्त की राशी कैसे जमा कर पाउँगा ?

उत्तर : आप कही भी रहेंगे आपके खाते से किश्त की राशी अपने आप कटती रहेगी.

 प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है.

Leave a Reply

%d