Rashtriya Parivarik Labh Yojana – भारत सरकार नागरिकों के लाभ के लिए योजनाएं शुरू करती रहती है, इन योजनाओं में से एक योजना है राष्ट्रीय परिवारक लाभ योजना। इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी । जिससे वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकते है ।
इस योजना को 2020 में शुरू किया गया था । इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को 20,000 रू की सहायता प्रदान करेगी। इस योजना में अगर परिवार के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं तो उस परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
इस योजना को समाज कल्याण विभाग के द्वारा Operate किया जाएगा । आज के आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे :
Table of Contents
Parivarik Labh Yojana के उद्देश्य और लाभ क्या है ?
Rashtriya Parivarik Labh Yojana के उद्देश्य और लाभ निम्नलिखित है :
- इस योजना से गरीब परिवारों की सहायता करना है ।
- उनके जीवन में सथीरता लाना है।
- इस योजना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को शामिल किया जाएगा।
- गरीब परिवारों का विकास करना है ।
- उन लोगों की मदद करनी है जिनका गुजारा बहुत ही मुश्किल से होता है ।
- इस योजना को शुरू किया गया है ताकि गरीब परिवारों की मुश्किलों को कम किया जा सके।
- और गरीब परिवार इस योजना से लाभ लेकर आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें ।
- राज्य के BPL और गरीब परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा ।
- आवेदक इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकता है।
- इस योजना से मिलने वाली राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी ।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana के लिए Apply करने के लिए Eligibility criteria क्या है ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित criteria को पूरा करना होगा :
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- BPL Category के परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा।
- आवेदक 10 साल से बिहार राज्य में रह रहा हो ।
- जिस परिवार के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की अचानक या दुर्घटना में मौत हो जाती है उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा।
- कमाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक किसी और योजना से लाभ न ले रहा हो
- और न ही पेंशन ले रहा हो।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए कौन से Documents की जरूरत होती है ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित Documents की जरूरत है :
- आवेदक का आधार कार्ड
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Birth certificate)
- पहचान पत्र ( Identity certificate)
- मृत्यु प्रमाण पत्र ( Death Certificate)
- मोबाइल फोन नंबर ( Mobile no )
- आय प्रमाण पत्र ( Income certificate )
- जाति प्रमाण पत्र ( Caste certificate )
- बैंक का विवरण ( Bank Details )
- FIR Photocopy
- BPL Ration Card
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana के लिए Apply कैसे करें ?
Step 1 : आपको गूगल पर RTPS वेबसाइट सर्च करनी होगी ।
Step 2 : Homepage पर निगरिक अनुभाग की ऑप्शन में खुद का पंजीकरण की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी उसके बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 4 : रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Login करना होगा।
Step 5 : फिर Homepage पर आपको ऑनलाइन आवेदन में आरटीपीएस सेवाए की ऑप्शन में समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं की ऑप्शन में राष्ट्रीय परिवारक लाभ योजना की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6 : अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा आपको उसमे आपको सारी जानकारी भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज Upload करने होंगे।
Step 7 : उसके बाद आपको Captcha code enter करने के बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
आपका आवेदन इस तरह से submit हो जाएगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana के लिए अप्लाई करने के बाद Application status कैसे देखें ?
Step 1 : सबसे पहले आपको official website search करनी होगी।
Step 2 : उसके बाद Homepage पर आपको “आवेदन पत्र की सथिति” की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Step 3 : उसके बाद Next Page पर एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको :
- जिला
- अकाउंट नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
एंटर करना होगा उसके बाद आपको Submit की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 4 : Next Page पर आपकी Application का Status show हो जाएगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें ?
Step 1 : ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी जिला समाज कल्याण विभाग के ऑफिस में जाना होगा ।
Step 2 : वहां से आपको Rashtriya Parivarik Labh Yojana के लिए आवेदन पत्र ( Application Form ) लेना होगा ।
Step 3 : इस फॉर्म को आपको सारी जानकारी भरनी होगी, साथ में जरूरी ज़रूरी दस्तावेज Attach करने होंगे।
Step 4 : उसके बाद आपको संबंधित कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा।
आपके आवेदन करने के बाद 45 दिन के बाद आपको इस योजना से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana के लिए Helpline number क्या है ?
अगर आपको Rashtriya Parivarik Labh Yojana में कोई समस्या है या कोई अन्य Query हो तो आप निम्नलिखित नंबर पर Call करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है :
Helpline no : 1800 – 345 – 6565
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें।
Source & Credit : serviceonline.Bihar.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
4 Unknown Facts Mukhyamantri Samekit Chaur Vikas Yojana
4 Powerful Benefits of PM Ujjwala Yojana In Hindi
Know 5 Benefits Of Ladli Bhen Yojana Online In Hindi
6 Amazing Facts Of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana
5 Amazing Benefits of Bihar Civil Sewa Protsahan Yojana
5 Amazing Benefits Of Bihar Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana
Know 9 Important Facts About Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Know 6 Facts About MGNREGA Yojana In Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
6 Amazing Facts of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
नोट : यदि आपको Rashtriya Parivarik Labh Yojana से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें।