Table of Contents
सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम क्या है ?
(SSY) सुकन्या समृद्धि योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किया गया था। इस योजना में बेटी के परिवार को बेटी की पढाई से लेकर शादी तक पैसे जोड़ने में मदद मिलती है। इस योजना में बैंक या डाक विभाग में बेटी के नाम पर खाता खोला जाता है। ये खाता 250 रूपये के मिनिमल बैलेंस पर खोला जाता है। खाता खुलवाने के लिए लड़की की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। इस योजना में Maturity होने पर परिवार को पुरे 15 साल तक जमा किये गए राशी के आधार पर एकमुश्त राशी मिलती है.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
सुकन्या समृद्धि योजना बेनिफिट्स क्या – क्या है ?
- बिटिया के लिए उसके जन्म के 2 साल बाद से ही पैसे जमा की व्यवस्था
- बिटिया की उम्र 18 वर्ष होने के पश्चात पूरी राशी में से आधा पैसा निकालने की व्यवस्था
- बिटिया की उम्र २१ वर्ष होने के पश्चात बची राशी निकालने के व्यवस्था (यदि आपने 18 वर्ष पे आधी रकम निकाल ली हो , नहीं तो एक ही बार में २१ वर्ष में पूरी राशी निकाल सकते है.)
- बिटिया के बड़ी होने पर उच्च शिक्षा के लिए लोन, कर्ज इत्यादि लेने से मुक्ति
- बिटिया की शादी इत्यादि के लिए भी होनेवाले खर्चे में मदद
- खाता खुलवाने के लिए बिटिया जन्म प्रमाण पत्र के अलावा और किसी documents की जरुरत नहीं. बाकी कागजात माता पिता या अभिभावक के लगेंगे
- इस योजना में प्रत्येक महीने कोई फिक्स राशी जमा करने का कोई झंझट नहीं है. पुरे साल में जब भी जितना रुपया जमा करना चाहे , कर सकते है. ये के नार्मल बचत खाते की तरह है.
- इस खाते में एक साल में कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1 लाख पचास हजार रूपये तक की राशी जमा की जाती है.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कौन कौन Eligible है ?
1 . इस योजना का लाभ अधिकतम 2 लड़की के लिए ही उठाया जा सकता है.
2 . बच्ची की उम्र कम से कम 2 साल और अधिकतम 10 साल होनी चाहिए।
3 . बच्ची के माता पिता या Guardian ही खाता खुलवा सकते हैं।
4 . माता पिता अपनी बालिकाओं के लिए एक से ज्यादा खाते खुलवा सकते हैं।
5 . आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
6 . जुड़वा होने पर प्रूफ दिखाकर तीसरा खाता भी खुलवाया जा सकता है। (यदि पहली डेलिवेरी में जुड़वाँ बच्ची हो और दूसरी में भी जुड़वाँ हो तो भी तीनो बच्ची को इस योजना का फायदा मिलेगा)
7 . हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और NRI परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
8 . अगर कोई बच्ची खाता खुलवाने के बाद NRI बन जाती है तो वे योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकती. उसका आकउंट बंद कर दिया जायेगा।
9 . 21 साल के बाद खाता बंद हो जायेगा और आवेदक को पैसा उसके खाते में स्वतः मिल जायेगा।
10 . आवेदक बच्ची के 18 साल पुरे होने पर आधा पैसा निकाल सकता है .
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज चाहिए ?
1 . बच्ची का जनम प्रमाण पत्र और
2 . माता पिता का निवास प्रमाण पत्र या
3 . Passport या
4 . Driving License या
5 . Electricity Bill या
6 . Telephone Bill या
7 . Voter Id Card या
8 . Ration Card या
9 . PAN Card या
10 . High School Certificate
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट कितना मिलता है ?
केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा इस योजना को लांच करते समय ही यह घोषणा की गयी थी की सुकन्या समृधि योजना में मिलनेवाले ब्याज दर बाकी सभी योजनाओं और बचत खातो में मिलनेवाले ब्याज दरो से अधिकतम रखा जाएगा. ये प्रतेक वितिये वर्ष में निर्धारित किया जाता है. वितिये वर्ष 2018 में ब्याज दर 8.5% था. वर्तमान वितिये वर्ष 2021 में 7.6% का ब्याज दर निर्धारित किया गया है.
सुकन्या समृद्धि योजना इन बैंक्स कौन – कौन से है ?
सुकन्या समृधि योजना में खाता आप देश के कोई सरकारी , अर्ध सरकारी , प्राइवेट, ग्रामीण बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक में सकते है. यदि आपका किसी बैंक में साधारण जन धन खाता है, तो वह भी ये खाता खुल सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में रकम कैसे जमा कर सकते हैं ?
इस योजना के तहत खाते में चेक , कॅश , डिमांड ड्राफ्ट से पैसे जमा करवा सकते हैं। इसमे बैंक में जिसका अकाउंट है और जिसने पैसे जमा किये हैं दोनों का नाम लिखा होना चाहिए। Electronic Transfer Mode के माधयम से भी पैसे जमा किये जा सकते हैं। यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो भी ऑनलाइन जमा कर सकते है. कहने का तात्पर्य यह है की आप इस खाते में पैसे अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में जमा कर सकते है.
सुकन्या समृद्धि योजना में Account Transfer कैसे करें ?
इस योजना के तहत देशभर में किसी भी बैंक से किसी भी दुसरे बैंक में अकाउंट ट्रांसफर हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति का स्थान दूसरी जगह हो जाता है तो उसका अकाउंट भी ट्रांसफर किया जाने का प्रावधान है। Account Transfer करने के लिए माता पिता के शिफ्ट होने का प्रूफ देने होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कहा खुलवा सकते हैं ?
उत्तर : सुकन्या समृद्धि में खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक में या कमर्शियल ब्रांच में जाकर खुलवाया जा सकता है।
प्रश्न 2 : सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए कितनी रकम चाहिए ?
उत्तर : सुकन्या समृद्धि योजना में खाता 250 देकर खुलवाया जा सकता है।
प्रश्न 3 : अगर पैसे जमा न करवाने की वजह से खाता बंद हो जाये तो उसे फिर से चलवाने के लिए क्या करें ?
उत्तर : फिर से खाता चलवाने के लिए 50 रु हर्जाना भरना होगा।
प्रश्न 4 : सुकन्या समृद्धि खाता Mature कब होगा ?
उत्तर : जब बच्ची 21 साल की हो जाये या उसकी शादी हो जाने पर Account Mature हो जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : Nsiindia.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये
Ayushman Bharat Health Card – How to get free treatment
pradhanmantri kisan mandhan yojna best scheme 2019
What is Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY in Hindi
5 Hidden rules about shram yogi maan dhan yojna (PM-SYM)
What is ACCR (Ayush Clinical Case Repository) in Ayush Mantralaya
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।