Home>>सरकारी विभाग नियम>>राजस्व विभाग>>5 Unknown Facts About Company Name Online From Mobile in Hindi
Company Name
राजस्व विभाग

5 Unknown Facts About Company Name Online From Mobile in Hindi

Company Name क्या होता है ?

Company Name – के बारे में जानने से पहले हम Company के बारे में जानेगें। जब कोई चुने हुए Trained Officers किसी Organization को चलाते है उसे Company कहा जाता है। Company में Shareholders के द्वारा सामान खरीदने और बेचने या Service Exchange करने के लिए उस कंपनी को बनाया जाता है। कुछ कंपनिया Profit – Organization के लिए काम करती है और कुछ Non – profit Organization के लिए काम करती है। 

कोई भी अकेला व्यक्ति कंपनी को नहीं चला सकता। कंपनी को चलाने के लिए Workers की जरूरत होती है। जिससे लोगों को रोजगार मिल सकता है। Company के अधिकारों के साथ साथ जिम्मेदारी भी होती है। जैसे की कंपनी दूसरी कंपनी के Shares खरीद कर उन्हें अपने नाम कर सकती है और जरूरत पड़ने पर दूसरी कंपनी पर Case नहीं कर सकती है। 

Small Business का सफल होना मुश्किल है। एक नया बिज़नेस शरू करने के लिए और उसे लंबे समय तक चलाने के लिए बहुत काम करना पड़ता है। Startup Funding Stages या प्रोडक्ट जो Stock करने है उनसे पहले Company Name या बिज़नेस का नाम सोचना जरूरी है। Company Name सेलेक्ट करना कोई छोटा मोटा काम नहीं है। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Company Name की क्या Importance है ?

Company Name की Importance निम्नलिखित है :

1 . Customer सबसे पहले Company Name देखते है : कंपनी का नाम आपकी Organization के लिए Fundamental है। Company का नाम Significant Role Play करता है। कोई भी व्यक्ति सबसे पहली बात कंपनी का नाम देखेगा Online और Offline दोनों माध्यम से।

आपकी कंपनी या बिज़नेस का नाम आपकी Advertisement की Headline होगा। आपका Domain Name वो है जो Customer आपकी ऑनलाइन Presence की जांच करने के लिए टाइप करेगा ।

 

2 . आपके बिज़नेस के बारे में सब कुछ बताता है : Company का सही नाम Owner के बारे में Customer को एक आईडिया देता है। कुछ ही शब्दों में, आपका उपनाम Customer को आपके Products, आपके बारे में सारी जानकारी बता सकता है।  

 

3 . Industry में ये आपको एक Unique पहचान प्रदान करता है :  

आपकी कंपनी का नाम आपकी Intent है और आपके क्षेत्र में अपनी Unique Position स्थापित करने का पहला कदम है। Best Business Name आपकी कंपनी को बाकि कंपनियों से अलग दिखने में मदद करता है। वे किसी भी Industry में Trust, Authority और Expertise को दर्शाता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Company Name रखना का Step By Step Procedure क्या है ?

निम्नलिखित पॉइंट को फॉलो करके आप अपनी Company Name सेलेक्ट कर सकते है :

  1. Brainstorm Business Name 
  2. Make List of Best Company Name  
  3. Following Naming Rules For Business Structure
  4. Check if Business Name is Available
  5. Register Business Name  

 

1 . Brainstorm Business Name : आपकी कंपनी के लिए नाम रखने की Process एक Creative Way में शुरू होनी चाहिए।

  • Do a Word Dump : आपके बिज़नेस का नाम कस्टमर को वो सारी जानकरी प्रदान करता है जो वो एक फर्म के बारे में जानना चाहते है। तो आप पहले वो सारे Word जो आपको आपकी Company Name या बिज़नेस के लिए Relevant लगते हैं उन्हें लिख ले। आप खुद को 20 मिनट से एक घंटा दे और इस समय में आप लिखना बंद मत करें। अंत में आपके पास आपके Business से संबंधित वो सारे शब्दों का एक समूह होगा। 
  • Use a Thesaurus : अब हरेक शब्द को लेकर उसका Synonyms या Related Word खोजे और उसे लिस्ट में Add करें। 
  • Name Generator : ये Firm और Digital Nomades की Best Label जो उसे सूट करें को सेलेक्ट करने में मदद करते है। बहुत सारे Name Generator मौजूद है। जिसके की Namesnack, Name Mesh, Wordoid  

 

2 . Make List Of Best Business Names : निम्नलिखित पॉइंट को ध्यान में रखें : 

  • क्या आपकी कंपनी के लिए मन्यता रखता है 
  • क्या आपकी कंपनी का नाम Customer के लिए याद रखना आसान है 
  • क्या लोगों के लिए नाम Spell करना आसान है 
  • क्या ये नाम आकर्षक लगता है 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

3 . Follow Naming Rules For Business Structure

1 . Formal Business : आप अपने बिज़नेस को कैसे Structure करते हैं ये निर्धारित करता है की आपको किन Company Name Rules का पालन करते हैं । दो तरह के Formal Business होते है :

  • Limited Liability Companies (LLC) : अगर कोई व्यक्ति LLC के रूप में कंपनी को structure  करता है तो इसके कुछ Particular Naming Rules है। ये एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होते है, लेकिन कुछ ऐसे भी है जो हर जगह काफी हद तक लागु होते है। इस Structure में अगर कोई कंपनी Legal Action का सामना करती है तो ये Personal Assets को प्रोटेक्ट करता है। इसमे कंपनी के नाम के साथ “Limited Liability Companies” या LLC या L.L.C लिखा होना चाहिए।    
  •  C – Corporation : ये LLP से ज्यादा Complicated है। ये Business के Owner की Personal Assets क सुरक्षा  के लिए आगे जाता है और इसमे Shareholder, Officers और बहुत कुछ होता है। इस तरह की कंपनी की Naming के लिए State Level Rule है। इस में बिज़नेस के नाम के साथ Corporation या Limited या Corp. लिखा होना चाहिए।  

2 . Informal Business : बहुत सारे Startup Less Formal Business Structure को चुनते है। अगर आप एक या दो व्यक्तियों का संगठन है तो आपके Sole Partnership या Partnership के रूप में स्थापित होने की संभावना है। 

 

3 . Check if Business Name is Available :

  • Domain Available
  • Search Federal Trademark Record  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

4 . Register Your Company Name :  अंत में आपको अपनी कंपनी का नाम रजिस्टर करवाना होगा। इस प्रोसेस के दो Principal Part हैं। 

  • Registering Your Business
  • Get Your Domain Name  

Registration सिंपल होनी चाहिए। ये तब तक है जब आप अपनी Business Structure के Rules को फॉलो नहीं करते और Trademark Check नहीं करते। इसमे मुख्य तौर पर चीजें State Level पर ही की जाती है। जैसे ही आप अपने बिज़नेस का नाम चुनते हैं, ज्यादा से ज्यादा Relevant Domain प्राप्त करें। बहुत सारे डोमेन Register है जिनमे Godaddy भी शामिल है।  

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

What Are the Charter of Patients Rights Online in Hindi

How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps

How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi

Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi

Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile

Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed

Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021

Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale

jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari

10 Amazing Facts About Annual Filling Online in Hindi

 

 

नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए यदि आप खुद से Company Name का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे है , तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके ये काम करा सकते है.

 

 

प्रिये पाठको ! यदि Company Name से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.

 

Leave a Reply

%d