Table of Contents
Private Limited Company Online क्या है ?
Private Limited Company Online – प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में जानने से पहले हम कंपनी क्या होता है इसके बारे में जानेगें। जब कोई चुने हुए Trained Officers किसी Organization को चलाते है उसे Company कहा जाता है। कंपनी में Shareholders के द्वारा सामान को बेचने और खरीदने या Services Exchange करने के लिए उस कंपनी को बनाया जाता है। कुछ कंपनियां Profit – Organizations के लिए काम करती है और कुछ Non – Profit Organizations के लिए भी काम करती है।
कोई भी अकेला आदमी कंपनी को नहीं चला सकता, कंपनी को चलने के लिए Workers की जरूरत होती है। जिससे लोगो को रोजगार मिलता है। कंपनी की अधिकारों के साथ साथ जिम्मेदारी भी होती है। जैसे की कंपनी किसी दूसरी कंपनी के शेयर खरीद कर उन्हें अपने नाम कर सकती है और जरूरत आने पर दूसरी कंपनी पर केस भी कर सकती है।
अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बात कर लेते है Private Limited Company को Legal तौर पर अपने Shareholders के लिए Limited Liability या Legal Protection के साथ बनाया जाता है। लेकिन ये इसके Ownership पर प्रतिबंध लगती है।
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक कंपनी है जिसे निजी तौर पर छोटे बिज़नेस के लिए रखा गया है। एक Private Limited Comapny के मेंबर की Liability उनके द्वारा रखे गए शेयरों की गिनती तक लिमिटेड है। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयरों का कारोबार Publicly नहीं किया जा सकता।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Private Limited Company के लिए Minimun Requirements क्या है ?
- Directors की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर भारत के निवासी और भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- अन्य डायरेक्टर एक विदेशी नागरिक हो सकता है।
- कंपनी में दो Shareholders होना जरूरी है।
- Shareholders प्राकृतिक व्यक्ति या Artificial Legal Entry हो सकता है।
Private Limited Company की Types क्या है ?
Private Limited Company की 3 टाइप्स हैं :
- कंपनी जो शेयरों द्वारा Limited होती है : इसमें मेंबर का जितनी भी Investement है, उसे सिर्फ उतना ही Pay करना होगा उससे ज्यादा भुगतान करने की जरूरत नहीं होती।
- कंपनी जो Guarantee के माध्यम से Limited हो : इसमें मेंबर को Responsible होने के लिए Confirmation देना होता है। इस तरह की कंपनी को Business Organization या Society के लिए बनाया जाता है।
- Company जो Unlimited होती है : इसकंपनी मेंमेंबर कादायित्व Unlimitedहोता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Private Limited Company के Benefits क्या हैं ?
- इस कंपनी में सिर्फ 2 मेंबर की ही जरूररत होती है।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 2 डायरेक्टर की जरूरत होती है।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर की इंडेक्सिंग करना जरूरी नहीं है।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कोई Minimum Capital की जरूरत नहीं है।
- एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कानून की अदालत में Legal Identity है, इसका मतलब है की जो बिज़नेस के Assets और Liabilities है वो डायरेक्टर की Liabilities और Assets के समान नहीं होगी। दोनों अलग अलग काउंट की जायगी।
- अगर कोई कंपनी Financial यानि की वित्तीय संकट का सामना कर रही हो तो किसी भी मेंबर के Personal Assets का उपयोग कंपनी के ऋण का भुगतान करने के लिए नहीं किया जा सकता। क्योकि व्यक्ति की लायबिलिटी सीमित है।
- India में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , पब्लिक लिमिटेड कंपनी को छोड़कर एक ही ऐसा बिज़नेस है जो Venture Capitalists या Angel Investors से फंड जुटा सकती है।
- Shares का मुफत और आसान Transfer
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 100 % FDI Allow है जिसका मतलब है की कोई भी Foreign Person या Foreign Entity Private Limited Company में सीधे Invest कर सकती है।
- पब्लिक डेटाबेस पर कंपनी की डिटेल्स उपलब्ध होगी जो की कंपनी की Credibility में सुधार करता है क्योंकि इससे डिटेल्स को Verify करना आसान होता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Private Limited Company के नुकसान क्या है ?
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मुख्य नुकसान ये है की ये अपने Articles के द्वारा Shares की Transferability को प्रतिबंधित करता है।
- इस कंपनी में किसी भी मामले में Shareholders की संख्या 50 से ज्यादा नहीं हो सकती।
- Stock Exchange में Shares को उद्रधृत नहीं किया जाता।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पब्लिक को Prospectus जारी नहीं कर सकते।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Private Limited Company खोलने के लिए कौन – कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए ?
- Name Approval
- Director और Members के डाक्यूमेंट्स
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- Water Bill
- Electricity Bill
- Mobile Bill
- Landline Bill
- पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- बैंक डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
ध्यान दे : मोबाइल बिल / इलेक्ट्रिसिटी बिल / बैंक की डिटेल्स आवेदक के नाम पर होना जरूरी है और ये दस्तावेज कम से कम दो महीने पुराने होने चाहिए।
Private Limited Company के Important Points ?
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू करने के लिए सबसे पहले Registration करना जरूरी होता है।
- सबसे पहले Market Research फिर Staff की List और Investment का Idea होना चाहिए।
- फिर सामान कौन सा खरीदना है और उसके लिए कितना Budget रखना है इसका एक Idea होना जरूरी है।
- उसके बाद कंपनी शुरू करने के लिए एक Office भी खोलना होगा उसकी Location भी Decide करनी होगी तांकि कंपनी को Fixed Location से Operate किया जा सके।
- Registration के समय बहुत सारे Charges होते है जैसे की रु 2000 Digital Signature Certificate के लिए जरूरी होता है उस तरह ही रु 1000 Director Indentification Number आदि के लिए सबमिट करने होते है। अगर टोटल की बात करे तो रु 15000 का निवेश सिर्फ Registration के लिए होते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
What Are the Charter of Patients Rights Online in Hindi
How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps
How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi
Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi
Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile
Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale
jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari
नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए भी यदि आप Private Limited Company का रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
प्रिये पाठको ! यदि Private Limited Company से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.