Ration Card क्या होता है ?

Link Aadhar with Ration Card – राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है जिसके जरिए लोगों को कम मूल्य पर अनाज उपलब्ध करवाया जाता है। राशन कार्ड एक पहचान या निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी काम आता है। तीन तरह के राशन कार्ड होते हैं – BPL राशन कार्ड , APL राशन कार्ड और अंत्योदय  राशन कार्ड।

 

Aadhar Card  क्या होता है ?

आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो सरकार के द्वारा वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है।  आधार नंबर 12 अंको की संख्या है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र या लिंग का हो, जो भारत का निवासी हो, आधार नंबर लेने के स्वेच्छा से एनरोल कर सकता है।

एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट प्रक्रिया के लिए Biometric और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये एनरोलमेंट प्रक्रिया  निशुल्क है। आधार नंबर किसी भी धर्म, जाति, आय, व्यवसाय इत्यादि के आधार पर भेदभाव नहीं करता।

 

Link Aadhar with Ration Card करवाने के लाभ क्या – क्या है ?

1 . इससे राशन की चोरी को रोका जायेगा।

2 . गैर क़ानूनी तरीके से बनाये गए राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने पर बंद हो जाएगी।

3 . धोखाधड़ी को रोका जायेगा।

4 . राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने से व्यक्ति एक से ज्यादा राशन कार्ड नहीं बनवा सकता।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

 

Link Aadhar with Ration Card करवाने के क्या उद्देश्य है ?

इसका मुख्य उद्देश्य है गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जाये। कुछ लोग नकली राशन कार्ड बनवा कर सरकार की योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिसके कारण गरीब परिवारों को सुविधा नहीं मिल पाती। अगर राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाता है तो  भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है और गरीब परिवारों को मदद मिल सकती है।

 

Link Aadhar with Ration Card के लिए कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए ?

1 . परिवार के मुखिया की Passport Size Photo 

2 . सारे Family Members की आधार कार्ड की फोटो कॉपी

3 . Ration Card (Original / Photocopy)

4 . यदि Bank खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

 

 

Link Aadhar with Ration Card Online कैसे करें ?

Step 1 : Google  पर food.wb.gov.in  सर्च करें।

 

Link Aadhar with Ration Card

 

 

Step 2 : Homepage पर Menu में “Link Aadhar Card With RC” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 Link Aadhar with Ration Card

 

 

Step 3 : अगले पेज पर Category सेलेक्ट करें और अपना Ration Card Number एंटर करें और Search पर क्लिक करें।

 

Link Aadhar with Ration Card

 

 

Step 4 : सर्च करने के बाद आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर शो हो जाएगी।

Step 5 : अब Update Aadhar And Mobile Number की ऑप्शन सेलेक्ट करें।

 

 Link Aadhar with Ration Card

 

 

Step 6 : फिर निचे बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और Verify पर क्लिक करें।

 

 Link Aadhar with Ration Card

 

Step 7 :  Verify करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।

Step 8 : अब आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स शो हो जाएगी Verify & Save की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 9 : Successfully e – Kyc होने का मैसेज आएगा।

Step  10 : आपके सामने एक ऑप्शन आएगी की आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं। Yes पर क्लिक करें।

Step 11 : अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Update की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 12 : आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

 

Link Aadhar with Ration Card Offline कैसे करें ?

Step 1 : अपने नजदीकी PDS सेंटर या राशन की दुकान में घर के मुखिया की फोटो और परिवार के सदस्य के आधार कार्ड की फोटो और बैंक खाता जो आधार से लिंक है, अगर लिंक नहीं है तो बैंक खाता पासबुक साथ लेकर जाये।

Step 2 : अपने सारे दस्तावेज पीडीएस सेंटर में जमा करें।

Step 3 : दस्तावेज जमा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी भेज दी जाएगी।

 

नोट : राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की facility वर्तमान समय में सभी राज्यों में ऑनलाइन नहीं है. प्येरत्येक राज्यों के सरकारी वेबसाइट पर प्रोसेस अलग – अलग हो सकता है. ये आर्टिकल सिर्फ पश्चिम बंगाल के लाभार्थियों के लिए है.

 

Source & Credit : food.wb.gov.in 

 

हो  सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये : 

2 Easiest way to change date of birth in aadhar card online

The fastest way for aadhar card name change online in 2021

How to check 2 useful Aadhar card history online in hindi

What is M Aadhar Mobile Application in Hindi

अगर आप खुद से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply