PM Ujjwala Yojana – जैसे कि आपको पता है State और Central Government आर्थिक रूप से कमजोर Category के लोगों के लिए हमेशा लाभकारी योजनाएँ जारी करती आ रही है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिलता है और उनका जीवन स्तर बेहतर बनता है। उन योजनाओं में से एक योजना है PM Ujjwala Yojana, इस योजना से BPL परिवार की महिलाएँ को लाभ मिलेगा। PM Ujjwala Yojana 2.0 को 10 August 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया था जिसे Operate करने की जिम्मेदारी Ministry of Petroleum and natural gas को दी गयी थी।
इस योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं के पास Gas Connection नहीं है और वो उपले जलाकर खाना पकाती है उन्हे Free Gas Connection मिलेगा। आज के आर्टिकल में हम PM Ujjwala Yojana के बारे में आपके साथ जानकारी Share करेंगे :
Table of Contents
PM Ujjwala Yojana के Benefits क्या है ?
इस योजना के Benefits निम्नलिखित है :
- इस योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हा दिया जायेगा और एक LPG Cylinder भी प्रदान किया जायेगा।
- PM Ujjwala Yojana के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को सरकार की तरफ से 1600 रु दिए जाते है।
- सरकार के साथ साथ Gas Company की तरफ से भी आवेदक को 1600 रु का Loan दिया जाता है।
- आवेदक इस Loan की Payment Installments यानि की किश्तों में दे सकता है।
- जो लोग किराये के घर में रह रहे है और उनके पास निवास प्रमाण पत्र नहीं है और न ही उनके पास Ration Card या Identity Proof (पहचान पत्र) वो लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते है।
- इस योजना से गरीबी रेखा से नीचे की महिलओं को Free Gas Cylinder Connection प्रदान किये जायेगे।
- इस योजना में 14 .2 किलो का Gas Cylinder लेने पर आवेदक को पहले 6 Refill में कोई Loan Payment नहीं देनी होगी, फिर 7वीं Refill शुरू होने पर आवेदक को EMI देनी होती है।
- अगर कोई व्यक्ति 5 किलो का Gas Cylinder ले रहा है तो उसे 17 Refill तक कोई EMI नहीं देनी पड़ेगी।
- योजना के अनुसार जिन लोगों के पास 5 किलो का Cylinder है उन्हें 3 महीने में 8 Cylinder प्रदान किये जायेगे।
- इस योजना के तहत Cylinder खरीदने के लिए राशि आवेदक के Bank Account में Transfer की जाएगी।
- आवेदक को गैस सिलिंडर लेने के लिए दी जाने वाली पहली किश्त के 15 दिन बाद ही दूसरी किश्त उनके अकाउंट में भेज दी जाएगी।
- ये सारी जानकारी आवेदक के मोबाइल पर SMS के रूप में आ जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Ujjwala Yojana के उदेश क्या है ?
इस योजना के उदेश निम्नलिखित है :
- इस योजना का मुख्य उदेश उन परिवारों को लाभ प्रदान करना है जो पैसे की तंगी की वजह से गैस कनेक्शन नहीं ले पाते।
- उन महिलाओं को सुविधा प्रदान करना जो उपलों जलाकर खाना पकाती है।
- उपलों से निकलने वाला धुआँ बहुत ही हानिकारक होती है जिससे गंबीर बीमारियाँ लगती है।
- साथ में धुए से Air Pollution होता है तो उसे भी LPG Gas का इस्तेमाल करके कम किया जा सकता है क्योकि जब उपलों का इस्तेमाल कम होगा तो धुआ कम होगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Ujjwala Yojana के लिए Eligibility Criteria क्या है ?
PM Ujjwala Yojana के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है :
- आवेदन भारत का निवासी होना चाहिए
- इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को ही दिया जायेगा।
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इस योजना से सिर्फ BPL Category और APL Category की महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।
- आवेदिका का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से ही कोई BPL Connection नहीं होना चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Ujjwala Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है ?
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक / जान धन बैंक अकाउंट डिटेल्स
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Ujjwala Yojana के लिए Apply कैसे करें ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को follow करना होगा :
Step 1 : सबसे पहले Google पर pmuy.gov.in वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : अब आपको Homepage पर “Apply for new ujjwala connection 2 .0 “ की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : Next Page पर आपको अपने Gas Provider के नाम के आगे Click here to apply की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 : अगले पेज पर New Connection के लिए आवेदन Form (Application Form) खुल जायेगा।
Step 5 : आपको ये फॉर्म Download कर लेना है और उसके बाद Print करवा लेना है।
Step 6 : उसके बाद आपको Form में पूछी गयी सारी जानकारी भर देनी है जैसे कि नाम, पता, माता पिता का नाम, जन्म तिथि,आयु आदि।
Step 7 : सारी जानकारी भरने के बाद आपको ध्यान से Details को Check कर लेना है तांकि उसमे कोई भी गलती न हो।
Step 8 : Details चेक करने के बाद आपको Form के साथ जरूरी Documents को Attach कर देना है।
Step 9 : उसके बाद आपको अपने नजदीकी LPG Centre में Form Submit कर देना है।
Step 10 : उसके बाद आपका फॉर्म और दस्तावेजों को Verify किया जायेगा उसके बाद आपको इस योजना से लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
इस तरह से आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Ujjwala Yojana में जरूरी फॉर्म कैसे Download करें ?
Step 1 : सबसे पहले Google पर pmuy.gov.in वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : अब आपको Homepage पर Forms की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : आपके सामने एक Box खुल जायेगा उसमे आपको 4 Options Show होगी :
- KYC Form
- Supplementary Kyc Document and undertaking
- Self Declaration for migrants
- Pre-installation check
Step 4 : इनमे से जो भी फॉर्म आपको चाहिए उस Option पर क्लिक करके आप Form Download कर सकते है
आप अपने नजदीकी LPG Distributor Locator का पता कैसे लगा सकते है ?
Step 1 : सबसे पहले Google पर pmuy.gov.in वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : अब आपको Homepage पर “where to apply lpg connection find your nearest lpg distributor” की ऑप्शन में तीन ऑप्शन मिलेगी :
- Indane
- Bharat Gas
- Hp gas
Step 3 : इन तीनो ऑप्शन में से आपको एक ऑप्शन जो भी आपका provider है उसकी company के सामने Locate us की ऑप्शन सेलेक्ट करनी है।
Step 4 : उसके बाद आपको अपना राज्य और जिला, पिन कोड सेलेक्ट करना है।
Step 5 : फिर आपको Show की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है Next Page पर आपके सामने Location शो हो जाएगी।
PM Ujjwala Yojana में आपनी Feedback कैसे दे ?
Step 1 : सबसे पहले Google पर pmuy.gov.in वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : अब आपको Homepage पर Feedback की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 3 : उसके बाद आपके सामने एक Feedback Form ओपन हो जायेगा।
Step 4 : उस फॉर्म में आपको सारी जरूरी डिटेल्स एंटर कर देनी है फिर Submit कर देना है।
आपकी Feedback सबमिट हो जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Ujjwala Yojana के लिए Helpline number ?
अगर आपको PM Ujjwala Yojana से संबंधित कोई भी Query हो तो आप निचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क करके जानकरी हासिल कर सकते है :
Helpline Number : 1906 or 18002333555
Source & Credit : pmuy.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
5 Amazing Facts about Bihar Harit Krishi Sanyanta Yojana
5 Amazing Benefits Of Bihar Vaas Sthal Kray Sahayata Yojana
Know 9 Important Facts About Bihar Kushal Yuva Program (KYP)
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Know 6 Facts About MGNREGA Yojana In Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
6 Amazing Facts of Mukhyamantri Alpasankheyak Rozgar Yojana
नोट : यदि आपको PM Ujjwala Yojana योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें।
आवस्यक सूचना :
इस वर्ष के “इन्कम टैक्स return भरने की आखिरी तारिख 31 जुलाई 2023 है “
बिना नोटिस आये इनकम टैक्स return भरवाने एवँ टैक्स मे कटे हुए अपने पैसे को सही एवँ वैध तरीके से क्लेम कर अपने खाते मे मंगाने के लिए हमारी टीम से सम्पर्क करें :
Whatsapp नम्बर : 6201197885
Return भरने का शुल्क : 600/- मात्र