Road Safety Rules For Bikes / 2 Wheelers?
- Bike या Two Wheeler चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए ये सिर की चोट से बचाव करता है ।
- Drink करके कभी भी 2 Wheeler Vehicle नहीं चलाना चाहिए।
- Traffic में कभी भी अचानक नहीं रुकना चाहिए।
- अपने Vehicle को रोके और पैदल चलने वालों को सड़क पार करने दे।
- Traffic Signals, Boards और Signagers को फॉलो करें।
- हमेशा अपना Driving License और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखें।
- Drive करते समय Phone का Use नहीं करना चाहिए अगर जरूरी कॉल है तो साइड में गाड़ी पार्क करके कॉल Attend करें।
- High Speed पर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए।
- रात में ड्राइव करते समय गाड़ी की लाइट का इस्तेमाल करें।
- बच्चों को Fuel Tank पर बैठने और Rider के सामने खड़ा होने से रोकें।
- Stationary Vehicle से गुजरते समय, कार के दरवाजे के लिए प्रयाप्त निकासी की अनुमति दें।
- Road User द्वारा दिए गए Signals को समझे और राइड करते समय उनका प्रयोग करें।
- मोड़ पर ब्रेक का इस्तेमाल न करें अगर जरूरत हो तो दोनों ब्रेक धीरे से लगाए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Road Safety Rules For Car / 4 Wheelers?
- Motor Vehicle के लिए बनाये गए Rules और Regulations को Follow करें।
- Signals Cross करने से पहले Traffic Signals देखें।
- कभी भी Drink करके ड्राइव नहीं करना चाहिए।
- गाड़ी चलाते समय हमेशा Seat Belt लगानी चाहिए।
- Prescribed Limit के भीतर ही गाड़ी ड्राइव करनी चाहिए।
- Buzy Places जैसे Market और Residential Areas के पास 30 kmp की स्पीड पर वाहन चलाना चाहिए।
- अपने Vehicle को रोके और पैदल चलने वालों को सड़क पार करने दे।
- जल्दबाज़ी और लापरवाही से वाहन चलाने से बचे।
- Drive करते समय Phone का Use नहीं करना चाहिए अगर जरूरी कॉल है तो साइड में गाड़ी पार्क करके कॉल Attend करें।
- रुकने से पहले Lights On करें तांकि पीछे से आने वाले वाहन Collison से बच सकें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Road Safety Rules For Pedestrians?
- Street में Enter करते समय Curb पर रुके।
- सिर्फ Marked Crosswalked पर ही सड़क पार करनी चाहिए।
- Left – Right – Left देखकर सड़क पार करनी चाहिए।
- हमेशा Foothpath पर चलें।
- बच्चों को सड़क पर जाने से और गली में खेलने से रोकें।
- सड़क क्रॉस करते समय तेजी नहीं करनी चाहिए और सड़क पर दौड़ना नहीं चाहिए।
- Foothpath न होने पर सड़क के किनारे चलना चाहिए।
- Crossing से पहले मोड़ने वाले वहान के ड्राइव पर ध्यान दे।
- तूफानी मौसम की स्थिति के दौरान सावधान रहें।
- बुजुर्गो और Physically Challenged व्यक्ति को सड़क क्रॉस करने में मदद करें।
- सड़क पर बच्चों का हाथ पकड़कर रखें और उन्हें ट्रैफिक नियम के बारे में जानकरी दे।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Road Safety Rules For Kids / Children?
- हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए।
- सड़क पर कभी भी दौड़ना या तेजी नहीं करनी चाहिए।
- Zebra Crossing, Traffic Signals, Subways पर ही क्रॉस करना चाहिए। अगर नहीं है तो किसी safe जगह पर क्रॉस करना चाहिए।
- Signaled Junction पर Green सिग्नल मिलने पर ही सड़क क्रॉस करें। अगर चौराहे पर कोई पुलिस अधिकारी या ट्रैफिक वार्डन नियंत्रित कर रहा हो तो उसके इशारे करने पर ही सड़क क्रॉस करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Road Safety Rules For Parents?
- स्कूल जाते समय बच्चों की Safety के लिए माता – पिता जिम्मेदार होते हैं।
- Parents को देखना चाहिए की बच्चो के लिए स्कूल या उनके द्वारा जो Transport का सादन चुना गया है वो सेफ होना चाहिए।
- Parents को सतर्क पर्यवेक्षको की भूमिका निभानी चाहिए। स्कूल बसों द्वारा किये गए उलंघनों को नोट करके उसी समय अधिकारियों को रिपोर्ट करनी चाहिए।
- Parents को PTA Meeting में जाना चाहिए और बच्चों की सुरक्षा के बारे में चर्चा करनी चाहिए।
- माता पिता को अपने बच्चों को सड़क पर कैसे चलना है, सड़क कैसे पार करनी चाहिए, बस से कैसे उतरना है आदि सीखना चाहिए।
- बच्चे अपने माता – पिता को देकर सीखते है इसलिए Parents को भी छोटे – छोटे नियम को Follow करना चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
General Road Safety Rules/Tips For All?
सभी के लिए Road Safety Rules निम्नलिखित है :
- Traffic Rules को Follow करना चाहिए।
- वाहन को निर्धारित स्पीड लिमिट में चलाना चाहिए।
- Drink करके ड्राइव नहीं करना चाहिए।
- गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगानी चाहिए।
- गाड़ी के जरूरी दस्तावेज जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, Pu Certifcate आदि साथ रखें।
- ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें
- Lanes Change करते समय Indicator या हाथ से इशारा दें।
- Clutch को Footrest की तरह इस्तेमाल न करें।
- वाहन को Passenger या Luggages के साथ Overload न करें।
- वाहन से बहार निकलते समय ध्यान रखें की कोई वाहन पीछे से न आ रहा हो।
- Distract होने से बचें।
- Bike चलाते समय हेलमेट पहने।
- बच्चों को वाहन की खिड़की से हाथ बाहर करने से रोकें।
- अपने वाहन की Regular Service करवाए
- Lane Disciplane को Maintain रखें।
- दूसरे वाहन से Safe Distance Maintain रखें।
- Right से Overtake ले।
- Emergency Vehicle को रास्ता दे।
- ड्राइव करते समय जानवरों की Safety का ध्यान रखें।
- Intersections पर वाहन की स्पीड कम करें।
- Lane के बिच में न घूमें।
- रात के समय ड्राइव करते समय अगर आपको सामने वाहन की लाइट की वजह से कुछ क्लियर न दिखे या Fog की वजह से Poor Visibility हो तो अपने व्हीकल की स्पीड कम करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Road Safety Rules में Parking Prohibited Area कौन सा है ?
- जहाँ No Parking का बोर्ड लगा हो वहां गाड़ी पार्क नहीं करनी चाहिए।
- बस स्टॉप
- शॉप, सिनेमा, घर, फैक्ट्री के गेट के आगे गाड़ी पार्क करनी की मनाही है।
- फायर हाईड्रेन्ट
- Military Vehicle पार्क करना Allow नहीं है।
Overtaking Prohibited Area कौन सा है ?
- Road Safety Rules में जहाँ Overtake करने न करने का बोर्ड लगा हो वहां ओवरटेक नहीं करना चाहिए।
- क्रॉस रोड पर
- Curved Road पर
- Narrow slope पर
- Hump Back Road पर
- Narrow Bridge पर
- जहाँ Repair का Road सिग्न लगा हो
- चौराहे पर
- अगर दूसरा वहान आपको ओवरटेक कर रहा हो तो आप चेक करें की आपके आगे रास्ता साफ़ है और उसे Pass On Signal का इशारा करें और अपने वहान की स्पीड कम करें।
- ओवरटेक करते समय पहले हॉर्न Blow करें फिर Pass on signal की वेट करें। Overtake करना का sign करें।
- Heavy Vehicle वाले को हमेशा छोटे वाहनों को ओवरटेक करने देना चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Road Safety Rules में Right of Way क्या होता है ?
Road Safety Rules राइट ऑफ़ वे एक सिस्टम है जिसके द्वारा जरूरतमंद Road Users को Priority के आधार पर रास्ता उपलब्ध करवाया जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : morth.nic.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
general train ticket – what is penalty for sleeper coach
Fastest Way To Book IRCTC Tatkal Train Ticket In 2021
9 useful Rules In Train Ticket Refund For Covid Patient
An easy way to book e whee chair at any railway station
Step By Step IRCTC Train FTR Coach Booking Procedure In 2021
how to link NHAI Fastag with bank account & pre paid wallet
What is My Fastag App and how to download & use Fastag App
Flight journey – Do you know 9 passenger rights in flight
11 Benefits of Rail Madad Mobile Application in Hindi
IRCTC Tejas Express Train – 7 Hidden Travel Insurance Claim For Passengers
प्रिये पाठको ! Road Safety Rules से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करे।