Table of Contents
Aadhar Card Address update Online करना क्यों जरुरी है ?
- नए पते पर लोकल एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड का प्रयोग करने के लिए
- कुछ खास कंपनियों के सिम खरीदने में लोकल एड्रेस की जरुरत होने पर
- बैंक में खाता खुलवाने , लोंन पास करवाने , बैंक चेक इत्यादि के कामो में लोकल एड्रेस प्रूफ रूप में
- लोकल निर्वाचन क्षेत्र की नामावली में अपना नाम वोटर ID के साथ जोड़ने के लिए
Aadhaar Card Address Update Online में क्या – क्या Documents देने पड़ेंगे ?
05 Sep 2019 को UIDIA बिभाग द्वारा जारी किये गए नए Circulation के आधार पर आप अपने Aadhar Card Address Update Online के लिए निम्न में से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स का प्रयोग कर सकते है:-
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट / बैंक पासबु
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक
- राशन कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी या अर्धसरकारी संस्थाओ द्वारा जारी व्यक्तिगत पहचान – पत्र
- बिजली बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- जमा किये गए प्रॉपर्टी टैक्स की पावती रसीद (एक साल से ज्यादा पुराना नहीं)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- टेलीफ़ोन लैंडलाइन बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- पानी का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- कोई इन्सुरेंस पॉलिसी
- बैंक द्वारा जारी कोई पत्र जिसपे व्यक्ति का फोटो और पता मौजूद हो
- किसी पंजीकृत कंपनी के द्वारा जारी पत्र जिसपर व्यक्ति का फोटो और पता मौजूद हो
- किसी पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान के द्वारा जारी पत्र जिसपे व्यक्ति का फोटो और पता मौजूद हो
- NREGS जॉब कार्ड
- आर्म लाइसेंस
- पेंशनर कार्ड
- फ्रीडम फाइटर कार्ड
- किसान पास बुक
- CGHS / ECHS कार्ड
- किसी सांसद , बिधान सभा सदस्य , बिधान परिषद् सदस्य , राजपत्रित पदाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पत्र जिसपर व्यक्ति का पता और फोटो मौजूद हो
- गाँव में मुखिया , सरपंच या इसके समकक्ष कोई भी व्यक्ति द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण – पत्र
- इनकम टैक्स अस्सेस्मेंट आर्डर
- दो पहिया / चार पहिया वाहन की RC (Registration Certificate) पंजीकृत Sale / Lease / Rent Agreement
- पोस्ट ऑफिस विभाग द्वारा जारी किया गया फोटो सहित एड्रेस प्रूफ
- राज्य सरकार द्वारा निर्गत किया गया फोटो सहित जाति प्रमाण – पत्र या निवास प्रमाण – पत्र
- दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार / केंद्र सरकार द्वारा निर्गत दिव्यांग पहचान पत्र / दिव्याग मेडिकल प्रमाण – पत्र
- गैस कनेक्शन बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
- अपने पत्नी के नाम से जारी पासपोर्ट
- माता – पिता के नाम से जारी पासपोर्ट (यदि आवेदक नाबालिक हो तो)
- राज्य सरकार / केंद्र सरकार द्वारा जारी Allotment Letter Of Accommodation (3 वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं)
- राज्य सरकार / केंद्र सरकार द्वारा जारी एड्रेस सहित विवाह प्रमाण – पत्र
- भामाशह कार्ड (Bhamashah Card)
- UIDAIद्वारा जारी “Aadhaar Enrolment / Update Form” पर एड्रेस सर्टिफिकेट फॉर्मेट के रूप में किसी पंजीकृत आश्रय गृह , अनाथालय इत्यादी के Superintendent /Warden / Matron / Head of Institution द्वारा निर्गत किया हुआ प्रमाण – पत्र UIDAI द्वारा जारी “Aadhaar Enrolment / Update Form” पर एड्रेस सर्टिफिकेट फॉर्मेट के रूप में किसी Municipal Councillor द्वारा जारी फोटो सहित Address Proof Certificate
- किसी पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी Identity Card फोटोग्राफ सहित SSLC Book विद्यालय द्वारा जारी Identity Card
- नाम और पते के साथ School Leaving Certificate (SLC) या School Transfer Certicate (TC)
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रिंसिपल द्वारा जारी नाम , पता और फोटो के सहित विद्यार्थी का विवरण
- UIDAI द्वारा जारी “Aadhaar Enrolment / Update Form” पर एड्रेस सर्टिफिकेट फॉर्मेट के रूप में किसी पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान के प्रधान द्वारा नाम , पता और फोटो सहित निर्गत पहचान प्रमाण – पत्र
- UIDAI द्वारा जारी“Aadhar Enrolment / Update Form” पर एड्रेस सर्टिफिकेट फॉर्मेट के रूप में Employee’s Provident Fund Organisation (EPFO) द्वारा नाम , जन्मतिथि और फोटोग्राफ के साथ निर्गत पहचान प्रमाण – पत्र
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhaar Card Address Update Online मोबाइल से कैसे करें ?
घर बैठे Aadhar Card Address Update Online करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step 1 : “Google” पर जाये और टाइप करें आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in
Step 2 : क्लिक करते ही आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुच जायेंगे
Step 4 : Homepage के मेन्यु “My Aadhaar” पर कर्सर ले जाकर सब-मेन्यु “Update Your Aadhaar” में ऑप्शन “Update Demographic Data Online” पर क्लिक करें
Step 5 : क्लिक करने के बाद आपको एक वेब पेज दिखेगा, जिसमे Option “Proceed to Update Aadhar” पर क्लिक करना होगा
Step 6 : अगले पेज में ऑप्शन “Update Demographic Data” पर क्लीक करे. यदि आप “Address Validation Letter” एड्रेस अपडेट करना चाहते है तो दूसरा ऑप्शन “Update Address Via Secret Code” पर क्लीक करें.
Step 7 : आपको अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना होगा. उसके पश्चात “Enter Captcha” को इंटर करना होगा. फिर अंत में “Send OTP” पर क्लिक करना होगा. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर (वह नंबर जो आपने अपना आधार कार्ड बनवाते समय पंजीयन फॉर्म पर लिखवाया था) पर “OTP” प्राप्त होगा, जिसको निचे की चित्र के अनुसार “OTP” इंटर करना होगा. OTP इंटर करने के बाद “Log In” ऑप्शन पर क्लीक करे.
Step 8 : खुले हुए फॉर्म में ऑप्शन “Select any of the following Aadhaar Data Fields to Update” के अंतर्गत “Address” को सेलेक्ट करें और “Proceed” पर क्लीक करें. फिर “terms & Conditions” को टिक करें फिर “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 9 : उसके बाद आपके द्वारा भरे हुए नए पते को प्रविष्ट करें और सम्बंधित एड्रेस प्रूफ के डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें फिर “Preview” पर क्लीक करें. एक बार दुबारा पते को ठीक से मिला ले. तत्पश्चात “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 10 : “Submit” करने के बाद आपको रिसीविंग के रूप में 14 अंको का एक “URN” नंबर (Update Request Number) प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं. कृपया इसे संभाल कर रखें.
Aadhaar Card Address Update Online Status कैसे चेक करे ?
घर बैठे Aadhar Card Adress Update Online Status जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step 1 : “Google” पर जाये. आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in टाइप करें. वेबसाइट पर क्लिक करें.
Step 2 : होम पेज के मेन्यु “My Aadhaar” पर कर्सर ले जाकर सब-मेन्यु “Update Your Aadhaar” में ऑप्शन “Check Online Demographic Update Status” पर क्लिक करें
Step 5 : उसके बाद आपको निचे ऑप्शन में “14 अंको का URN नंबर (Update Request Number)” जो आपको एड्रेस बदलने के लिए आवेदन अप्लाई करते समय मिला होगा, इंटर करना होगा. उसके पश्चात “Enter Captcha” को इंटर करना होगा. फिर अंत में “Send OTP” पर क्लिक करना होगा. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर (वह नंबर जो आपने अपना आधार कार्ड बनवाते समय पंजीयन फॉर्म पर लिखवाया था) पर “OTP” प्राप्त होगा, जिसको निचे की चित्र के अनुसार “OTP” इंटर करना होगा. OTP इंटर करने के बाद “Log In” ऑप्शन पर क्लीक करे. तत्पश्चात “Check Status” पर क्लीक करें.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhar Card Address Update Online History Status कैसे पता करें ?
Step 1 : “Google” पर जाये. आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करें.
Step 2 : होम पेज के मेन्यु “My Aadhaar” पर कर्सर ले जाकर सब-मेन्यु “Update Your Aadhaar” में ऑप्शन “Aadhar Update History” पर क्लिक करें
Step 3 : खुले हुए पेज में अपना आधार कार्ड नम्बर ये वर्चुअल ID / V ID डाले और फिर ऑप्शन “Send OTP” पर क्लिक करें. OTP आपके पंजीकृत मोबाइल पर प्रात्त होने के बाद ऑप्शन “Enter OTP” में OTP प्रविष्ट करें. और “Submit” पर क्लिक करे. आपका आधार अपडेट की पूरी हिस्ट्री खुल जायेगी
ये भी पढ़ें :
7 easy way to check uidai aadhaar card status in hindi from mobile
source & Credit: www.uidai.gov.in