Home>>सरकारी दस्तावेज़ नियम>>पैन कार्ड>>3 Important Pan Card Correction In Your Pan Card In Hindi
पैन कार्ड

3 Important Pan Card Correction In Your Pan Card In Hindi

क्या आप भी अपने पैन कार्ड में अपना एड्रेस या अन्य जानकारी सही करवाना चाहते हैं ? पैन कार्ड में डिटेल्स सही करवाने के लिए दो विकल्प है ऑनलाइन / ऑफलाइन। आप अपनी जानकारी सही करवाने के बाद जानकारी अपडेट के स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते हैं। 

 

Pan Card Correction का क्या मतलब है ?

पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, यह व्यक्ति के पहचान पत्र का काम करता है। पैन कार्ड करेक्शन का मतलब है की डिटेल्स को सही करवाना, जैसे की पैन कार्ड में “Address”, “Name” “Date Of Birth” और अन्य डिटेल्स को सही करवाना। पैन कार्ड में ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों विकल्पों से Correction की जाती है। पैन कार्ड में जानकारी सही करवाने के लिए अलग से शुल्क देना पड़ता है।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

Pan Card Correction में किन किन Documents की जरूरत पड़ती है ?

POI (Proof Of Identity) 

आवेदन में निचे लिखे दस्तावेजों में से किसी की कॉपी :

1 . UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड

2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card

3 . पासपोर्ट

4 . ड्राइविंग लाइसेंस

5 . पेंशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो

6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card

7 . राशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो

8 . Arm’s License

9 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

10. किसी MP, MLA, Munciple Consilor या Gazatted Officer द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ मूल पहचान पत्र

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें 

 

POA (Proof Of Address) :

1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड

2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card

3 . पासपोर्ट

4 . ड्राइविंग लाइसेंस

5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र

6 . केंद्र या राज्य सर्कार द्वारा जारी किया  Allotment Letter Of Accomodation जो तीन साल से पुराना न हो

7 . संपत्ति रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज

8 .  तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा बिजली बिल

9 . तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा लैंडलाइन टेलीफोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल

10 .पानी का बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)

11. गैस कनेक्शन कार्ड या बुक या पाइपलाइन गैस बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)

12 . पति या पत्नी का पासपोर्ट

13 . डाकघर पासबुक जिसमे आवेदक का पता हो

12 . Latest Property Tax Assesment Order

 

PODOB (Proof Of Date Of Birth) :

1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड

2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card

3 . पासपोर्ट

4 . ड्राइविंग लाइसेंस

5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र

6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card

7 . पेंशन पेमेंट आर्डर

8 .  मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट

9 . जनम तिथि इंगित करते हुए एक मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र

10 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या राज्य सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

11. मैट्रिक का मार्क शीट या पासिंग सर्टिफिकेट

12. जन्म प्रमाण पत्र

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

शादी के बाद एक महिला द्वारा पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज :

1 . मैरिज सर्टिफिकेट / मैरिज इनविटेशन कार्ड

2 . राजपत्र में नाम परिवर्तन का प्रकाशन

3 . पासपोर्ट कॉपी जिसमे पति का नाम दर्शाया जाये

4 . राजपत्र अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र (नाम बदलने के आवेदन के लिए)

 

भारत में जिनका अपना कार्यालय होगा :

1 . Company :

कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी

 

2 . Partnership Firm :

फर्मो में रजिस्ट्रार या पार्टनरशिप डीड द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी

 

3 . Limited Liability Partnership :

LLPs के द्वारा जारी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी

 

4 . Association Of Persons (Trust) :

ट्रस्ट डीड की कॉपी या चैरिटी कमिश्नर द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन नंबर के सर्टिफिकेट की कॉपी

 

जिनका भारत में अपना कोई कार्यालय नहीं है :

कंपनी / फर्म / लिमिटेड पार्टनरशिप / AOP / AOP (Trust) / BOI / लोकल अथॉरिटी / आर्टिफीसियल जूर्डिशल पर्सन्स :

1.जहां आवेदक स्थित है उस देश में जारी किए गए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जो एपोस्टिल या भारतीय एम्बेसी या हाई कमीशन या Counsulate के द्वारा उस देश में जहां आवेदक स्थित है या भारत में पंजीकृत अनुसूचित बैंकों की विदेशी शाखाओ के अधिकृत अधिकारी हैं।

2.भारत में जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति या भारतीय अधिकारियो द्वारा भारत में कार्यालय स्थापित करने के लिए दिए गए अनुमोदन की प्रति।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें 

 

Pan card correction में अपने Pan Card में अपना  Name, Photo, Signature और  Address में  Online कैसे सुधार करें 

Step 1 : “Google” पर जाए और  “NSDL” की वेबसाइट www.tin-nsdl.com सर्च करें।

3 important pan card correction in your pan card in hindi

 

 

Step 2 : Homepage पर मेनू “Services” के अंतर्गत Sub-Menu “PAN” को सेलेक्ट करे

3 important pan card correction in your pan card in hindi

 

 

Step 3 : खुले हुए पेज में ऑप्शन “Apply” पर क्लिक करें. 

3 important pan card correction in your pan card in hindi

 

 

Step 4 : खुले हुए पेज के ऑप्शन “Application Type” की ऑप्शन में से “Changes Or Correction In Existing Pan Data” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

3 important pan card correction in your pan card in hindi

 

 

Step 3 : “Category Menu” से “Individual” की ऑप्शन सेलेक्ट करें।

3 important pan card correction in your pan card in hindi

 

 

Step 4 : अब अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। कृपया टोकन नंबर जेनेरेट होने के बाद, उसे पैन आवेदन के साथ जारी रखें।

Step 5 : जिस तरह से आप KYC करना कहते हैं उस ऑप्शन को चुने।

Step 6 : EID / Aadhar और अन्य जानकारी एंटर करें।

Step 7 : अब “Photo Mismatch “ और “Signature Miamatch” की ऑप्शन को चुने और फिर अपने माता पिता की डिटेल्स एंटर करें।

Step 8 : अब अपनी फोटो और सिग्नेचर बदलने के लिए Next की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 9 : पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद, एप्लिकेंट को अपना पहचान पत्र, पते का प्रमाण और जनम तिथि का प्रमाण भी अटैच करना होगा। अगर व्यक्ति सिर्फ अपना आधार कार्ड सबमिट करता है तो, सभी जरूरते पूरी होती है। इसके इलावा एप्लिकेंट को पैन कार्ड और पैन अल्लोत्मेंट की कॉपी भी सबमिट करनी होगी।

Step 10 : आवेदक  Declaration की ऑप्शन पर क्लिक करें और सबमिट करें।

Step 11 : वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की Scanned Copy अपलोड करें।

Step 12 : एक बार अपनी डिटेल्स की जांच करने के बाद आवेदन को सबमिट करें।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

Pan card correction में अपने pan card में अपना  Name, Photo, Signature और  Address में  Offline कैसे सुधार करें ?

Step 1 :NSDL” या “UTIITSL” पोर्टल पर जाएं।

Step 2 : “Pan Correction Form” डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले।

3 important pan card correction in your pan card in hindi

Step 3 : फॉर्म भरें और अपने नजदीकी  “NSDL ‎Centre”‎  या  “UTIIISL ‎Centre” ‎में सबमिट करें और जरूरी दस्तावेज अटैच करें।

Step 4 : डिटेल्स भरते समय, जिन ऑप्शन को आप बदलवाना बदलवाना चाहते हैं उनके लिए बाए हाशिये पर टिक करना न भूले।

 

Pan Card Correction में Paperless पैन कार्ड एड्रेस चेंज करें ?

Step 1 : “Google” पर “NSDL” की वेबसाइट सर्च करें।

Step 2 : अपना एड्रेस चेंज करवाने के लिए ‎request‎ करने के लिए अपनी सारी डिटेल्स भरें और OTP एंटर करके सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : क्लिक करते ही एड्रेस चेंज करनी का पेज खुल जायेगा।

Step 4 : अपना एड्रेस चेंज करें और वेरीफाई करने के लिए वेरीफाई की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5 : NSDL की तरफ से जो OTP भेजा गया है उसे भरें।

Step 6 : इस तरह आप आसानी से अपना एड्रेस ऑनलाइन बदल सकतें हैं।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें 

 

Pan Card Correction के लिए किये गए आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगाए ?

Step 1 : “Google” पर “Track Pan Card Status” सर्च करें।

3 important pan card correction in your pan card in hindi

Step 2 : अब सारी डिटेल्स भरें और “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : आपके पैन कार्ड करेक्शन के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी। या आवेदक आवेदन का स्टेटस के बारे में पूछने के लिए 020 – 2721 8080 पर टिन कॉल सेंटर पर कॉल कर सकता है। या  57575 पर अपना 15 अंको का Acknowlegdement नंबर NSDLPAN पर SMS भेजकर भी पैन आवेदन की स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

 

Pan Card Correction के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल – जवाब (FAQ)

प्रशन 1 : पैन कार्ड कितनी जल्दी डिस्पैच किया जाता है ?

उत्तर : पैन कार्ड की एप्लीकेशन और उसे डिस्पैच करने की प्रक्रिया के लिए 2 हफ्तों का समय लगता है।

प्रशन 2 : Post Address Modification Process से संभंधित Query का समाधान कहा करें ?

उत्तर :  अगर किसी व्यक्ति को पोस्ट एड्रेस से संभंधित कोई Query है तो वो बिना संकोच Pan Customer Care में संपर्क कर सकते हैं।

प्रशन 3 : क्या क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान कोई भी कर सकता है ?

उत्तर : क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान कोई भी कर सकता है जैसे की माता-पिता, पति – पतनी, सेल्फ।

प्रशन 4 : अगर किसी व्यक्ति का पता भारत से बाहर है, तो उस स्थिति में पैन कार्ड को डाक पते में बदलने के लिए कितना शुल्क देना होगा ? 

उत्तर :  अगर किसी व्यक्ति का पता भारत से बाहर हो तो पैन कार्ड को डाक पते में बदलने के लिए 1017 रूपये का शुल्क भरना पड़ेगा।

प्रशन 5 : अगर किसी व्यक्ति का डाक पता भारत में है तो उसे, पैन कार्ड को डाक पते में बदलने के लिए कितना शुल्क देना होगा ?

उत्तर :  अगर किसी व्यक्ति का पता भारत के भीतर है तो उसे पैन कार्ड को डाक पते में बदलने के लिए 107 रूपये का शुल्क देना होगा।

प्रशन 6 : Allotment Of Pan के लिए आवेदन कब किया जाता है ?

उत्तर :  इस आवेदन पत्र का उपयोग तब किया जाता है जब आवेदक ने कभी भी पैन के लिए आवेदन न किया हो या उसे  Pan Alloted नहीं किया गया हो। आवेदक ITD की वेबसाइट  www.incometaxindia.gov.in पर जाकर पता लगा सकता है की उसे पैन Alloted किया है या नहीं।

 

 

यह भी पढ़े :

How To do Pan Card Link With 5 Types Of Useful Account in Hindi

9 Important Information About Voter ID Card Service

 

 

Source & Credit : www.tin-nsdl.com

अगर आप Pan Card में नाम, पता, फोटो आदि चेंज खुद से नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

 पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है। 

Leave a Reply

%d