3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke
वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड/ RC

3 easy way to obtain duplicate rc book for car & byke

Table of Contents

How to Get Duplicate RC Book Online & Offline from mobile

 

यदि आप अपनी कार या बाइक से सफ़र कर रहे होते है और रास्ते में आपकी गाड़ी चोरी हो जाति है. और गाड़ी के साथ – साथ

उस गाड़ी के सभी जरूरी और ओरिजिनल कागजात (जैसे : RC, Driving license, Insurance Paper, Pollution Certificate etc)

भी चोरी हो जाए. तो उस परिस्थिति में आप क्या करेंगे?  शायद आप कुछ देर के लिए आपका दिमाग stuck हो जाता होगा, जो हम सभी

के साथ होता है और ऐसा होना स्वाभाविक है. यदि आप जानना चाहते है की वैसी परिस्थिति में हमें क्या – क्या  करना चाहिए तो ये आर्टिकल

आपके बहुत काम आ सकता है.

 

 

 

 

Duplicate RC Book चोरी होने के पश्चात आपके पास निम्नलिखित समस्याए आती है :-

 

  1. गाड़ी की चोरी का नजदीकी Police Station में जल्द से जल्द FIR कराना पड़ता है.

 

2. गाडी की Duplicate RC Book (Vehicle Registration Certificate) बनवाना पड़ता है

 

3. गाड़ी की Duplicate DL (Driving License) बनवाना पड़ता है

 

4. गाड़ी की चोरी का  Insurance क्लेम करना पड़ता है, इत्यादि

 

 

 

 

Duplicate RC Book (Registration Certificate) पर कौन – कौन सी सूचनाये छपी रहती है ?

 

RC Book (Registration Certificate) पर निम्नलिखित सूचनाये प्रिंट रहती है :-

 

  • राज्य का नाम (जिस राज्य के लिए RC वैध है)

 

  • गाड़ी का Ragistration नंबर

 

  • वाहन धारक का नाम

 

  • वाहन धारक के पिता का नाम

 

  • वाहन धारक का वर्तमान पता

 

  • वाहन निर्माता कंपनी का नाम

 

  • वाहन निर्माण का वर्ष

 

  • वाहन का मोडल नम्बर

 

  • वाहन का Class या श्रेणी

 

  • वाहन का वजन

 

  • सिटिंग कैपेसिटी

 

  • ragistration की तिथि

 

  • वाहन का इंजन नम्बर

 

  • वाहन का चेसिस नम्बर

 

  • वाहन का जमा किया हुआ टैक्स

 

  • वाहन का रंग

 

  • वाहन में प्रयोग होने वाले इंधन

 

  • वाहन के RC (Registration Certificate) की वैधता

 

 

ये भी पढ़े : how to apply for fas tag card recharge online from mobile

 

 

कार /बाइक का Duplicate RC Book खो जाए (Stolen) / चोरी हो (Lost) हो जाए तो क्या करेंगे ? 

 

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 39 के अनुसार सभी गाड़ियों का RC (Registration Certificate) होना जरूरी है.

Vehicle RC (Registration Certificate) चोरी हो जाने या खो जाने के बाद Duplicate RC Book (Registration Certificate)

के लिए अप्लाई करना पड़ता है. यह Vehicle RC Book (Registration Certificate) बनने की तिथि से 15 साल तक वैध रहता है

और फिर प्रत्येक 5 साल पर इसे Renewl कराना पड़ता है. Vehicle RC Book (Registration Certificate) सरकार द्वारा प्रदान

किया जानेवाले महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजो में से एक है. Vehicle RC Book (Registration Certificate) को ऑनलाइन Digi

Locker और M- Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड किया हुआ Vehicle

RC Book (Registration Certificate) Ministry of Road Transport and Highways द्वारा Digitally Signed किया रहता है,

जो हर जगह मान्य होता है. Duplicate Vehicle RC Book (Registration Certificate) को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों

माध्यमो के द्वारा अप्लाई किया जा सकता है.

 

 

 

 

 

 

किन – किन परिस्थितियों में Duplicate RC Book को अप्लाई करने की जरूरत पड़ती है ?

 

यदि आपके पास Original Vehicle RC Book (Registration Certificate) हो , लेकिन उसका चिप टूट गया हो या फिर कार्ड से

छूटकर गिर गया हो, खराब हो गया हो, दिखने में धुंधला हो, तो वह वैध नहीं माना जाएगा तब आपको Duplicate RC Book

(Registration Certificate) बनवाना पड़ेगा. इसके अतिरिक्त निम्न परिस्थिति में भी Original Vehicle RC Book को बदलवाना पड़

सकता है :

 

  1. यदि आपके Original Vehicle RC Book (Registration Certificate) पर छपी सूचनाये (जैसे : नाम, Name, Father Name, Address)

आंशिक या पूर्ण रूप से गलत हो,

 

2.   यदि आपके Original Vehicle RC Book (Registration Certificate) पर छपी सूचनाये (जैसे : Chesis Number, Engine Number,

Ragistration Number, Manufecturer Name, Make, Class, Colour, Fuel used, Body type, Manufecturer Date and Year etc)

आंशिक या पूर्ण रूप गलत हो,

 

3.  यदि आपका  Original Vehicle RC Book (Registration Certificate) गूम हो जाए या चोरी हो जाए

 

 

 

 

पुरानी गाड़ी की Duplicate RC Book बनवाने के लिए किन किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है ?

 

  • Form 26 (Duplicate RC Book बनवाने के लिए फॉर्म)

 

  • F.I.R. Copy (यदि RC गूम हुआ हो तो)

 

  • Original RC (यदि पुराना RC खराब हो गया हो)

 

  • Valid Insurance Certificate

 

  • Challan Clearance from Traffic Police & and Enforcement Wing Transport Department in Commercial Vehicles

 

  • Tax Clearance from Accounts Department in Commercial Vehicle

 

  • Attested Copy of PAN Card / Form 60 & Form 61 (As applicable)

 

  • Chesis and Engine Pencil Print

 

  • form 60

 

  • Signature Identification of owner

 

  • Court Affidavit for Vehicle Lost

 

  • NOC from Bank (यदि गाड़ी का फाइनेंस चल रहा हो)

 

  • Pollution Control Certificate

 

  • Proof of Adderess

 

 

 

ये भी पढ़े : how to apply for fas tag card recharge online from mobile

 

 

नयी गाड़ी लेने पर Original Vehicle RC Book बनवाने के लिए किन किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है ?

 

सड़क पर नयी गाड़ी को चलाने से पहले गाड़ी को अपने नजदीकी RTO ऑफिस में रजिस्टर्ड कराना पड़ता है.

हालाकि नयी गाड़ी का Rajistration Dealer या दुकानदार ही आपसे गाड़ी खरीदते समय जरुरी दस्तावेज आपसे

लेकर करा देते है. नयी गाड़ी का Original Vehicle RC Book (Registration Certificate) बनवाने के लिए निम्न

कागजातों की जरुरत पड़ती है:-

 

  • Sales Certificate (Form 21)

 

  • Application Form (Form 20)

 

  • Road Worthiness Certificate (Form 22)

 

  • Pan Card

 

  • Proof of Identity

 

  • Proof of Address

 

  • Dealer Invoice Bill

 

  • Form 34 (यदि गाड़ी फाइनेंस पर लिया जा रहा हो)

 

 

 

 

 

Online Duplicate RC Book कैसे अप्लाई करें ?

 

Duplicate RC Book (Registration Certificate) अप्लाई करने की प्रक्रिया थोड़ी सिमित है. आप आवेदन प्रक्रिया

को ऑनलाइन कर सकते है, लेकिन बायोमेट्रिक डाटा और डिजिटल सिग्नेचर के लिए आपको नजदीकी RTO ऑफिस

जाना पड़ेगा. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें :

 

स्टेप 1 :  विभागीय वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाए

 

स्टेप 2 : सम्बंधित  “State” और  “RTO” को ऑप्शन को सेलेक्ट करे

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

 

स्टेप 3 :  गाड़ी का Registration number और Cheshis Number का आखिरी 5 Digit प्रविष्ट करे

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

स्टेप 4 : ऑप्शन “Duplicate RC” सेलेक्ट करें

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 5 : सम्बंधित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें

 

स्टेप 6 : ऑनलाइन जेनेरेट किये हुए  “Slip”  को प्रिंट ले लें और ऊपर लिखे हुए डाक्यूमेंट्स के साथ लगाकर सम्बंधित RTO

ऑफिस में जमा करें

 

स्टेप 7 : “बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन” और “डिजिटल सिग्नेचर” के लिए उसी वेबसाइट से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर लें.

 

 

 

 

 

कार या बाइक का Duplicate RC Book कैसे डाउनलोड करें ?

 

Duplicate RC Book (Registration Certificate) को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते है : –

(a) Digi Locker के द्वारा

(b) m Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा

 

 

 

 

Digi-Locker क्या है ?

Digi-Locker भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया एक पहल है जिसमे कागज़ के इस्तेमाल को कम

करने और जनता को फिजिकल रूप से कागजातों को ढोने और रखने के झंझट से मुक्त करने की कोशिश की गयी है. Digi-

Locker में अपना अकाउंट बनवाने के बाद आपको  टोटल 1 GB तक ऑनलाइन डाटा रखने का स्पेस दिया जाता है. Digi-

Locker में आप अपने सभी सरकारी दस्तावेज, शैक्षिणिक प्रमाण पत्र इत्यादी स्कैन करके डिजिटल रूप से “Save” करके

रख सकते है और जहा चाहे वह ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है.

 

 

Digi-Locker द्वारा दिखाए गए सभी ऑनलाइन दस्तावेज हर जगज वैध और मान्य है. Digi- Locker द्वारा Duplicate RC

Book (Registration Certificate) डाउनलोड कर ट्रैफिक पुलिस को आसानी से दिखाया जा सकता है और वह November

18 में Ammended Moter Vehicle Act 1988 के अनुसार पूर्ण रूप से मान्य होगा.

 

 

Digi-Locker Mobile मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 

 

 

Digi-Locker Duplicate RC Book डाउनलोड करने के लिए किन – किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी

 

  • आधार कार्ड

 

  • मोबाइल नम्बर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)

 

  • वाहन रजिस्ट्रेसन नम्बर

 

  • वाहन Chesis नम्बर

 

 

m Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन से  Duplicate RC Book डाउनलोड करने का

Step-by-Step तरीका

 

स्टेप 1 : Google Play से डाउनलोड करे “Digi-Locker” मोबाइल एप्लीकेशन”

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 2 : मोबाइल एप्लीकेशन Open करने के बाद Dashboard के ऑप्शन “Vehicle Registration” पर क्लिक करें

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

 

स्टेप 3 : ऑप्शन “Get Started” पर क्लीक करें

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 4 : फिर “Create Account” ऑप्शन पर क्लीक करें

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

 

स्टेप 5 : RC नम्बर और “Chesis Number” प्रविष्ट करें और “Get Documents” ऑप्शन पर क्लीक करें

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 6 : “Terms and Condition” को टिक करें  और “Submit” ऑप्शन को क्लीक करें

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 7 : दुबारा Dashboard के ऑप्शन “Vehicle Registration” पर क्लिक करें

 

स्टेप 8 : ऑप्शन “Name, Date of Birth, Gender, Mobile Number, 6 Digit Security Pin, E-mail Id,

              Aadhar Card” में अपना नाम प्रविष्ट करें और “Submit” पर क्लीक करें

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 9 :  आपके स्क्रीन पर आपके RC कार्ड पर सभी सूचनाये खुल जाएगा जिसे आप कही भी मांगे जाने पर दिखा सकते है.

 

 

ये भी पढ़े : how to apply for fas tag card recharge online from mobile

 

 

 

m Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन क्या है ?

यह भारत सरकार द्वारा लांच किया गया मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आप अपना Virtual RC (Registration Number) और

Driving licence को डाउनलोड कर सकते है और डिजिटल रूप में RC और DL का इस्तेमाल कर सकते है.

 

 

M- Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

 

m Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन से Duplicate RC Book डाउनलोड करने के लिए किन – किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी

मोबाइल नम्बर (आधार कार्ड से लिंक किया हुआ)

Chesis नम्बर

Engine नम्बर

 

 

m Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन से  Duplicate RC Book डाउनलोड करने का Step-by-Step तरीका

 

स्टेप 1 : Google Play से डाउनलोड करे “m Parivahan मोबाइल एप्लीकेशन”

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 2 : मोबाइल एप्लीकेशन Open करने के बाद Dashboard के टॉप Left कार्नर पर क्लिक करें

 

3 easy way to Obtain Duplicate rc book online for car & byke

 

स्टेप 3 : ऑप्शन “Sign In” पर क्लीक करें

 

स्टेप 4 : फिर निचे के “Sign Up” ऑप्शन पर क्लीक करें

 

स्टेप 5 : मोबाइल नम्बर प्रविष्ट करें और “Continue” ऑप्शन पर क्लीक करें

 

स्टेप 6 : “Terms and Condition” को टिक करें  और “Submit” ऑप्शन को क्लीक करें

 

स्टेप 7 : अपने मोबाइल नम्बर पर आये हुए OTP को प्रविष्ट करें और “Verify” ऑप्शन को क्लिक करें

 

स्टेप 8 : ऑप्शन “Complete Your Profile” में अपना नाम प्रविष्ट करें और “Sign Up” पर क्लीक करें

 

स्टेप 9 : ऑप्शन “Sign In” से लोग इन करे और डैशबोर्ड में RC नम्बर प्रविष्ट करें.

 

स्टेप 10 :  आपके स्क्रीन पर आपके RC कार्ड पर सभी सूचनाये खुल जाएगा जिसे आप कही भी मांगे जाने पर दिखा सकते है.

 

 

 

 

 

Duplicate RC Book (Registration Certificate) Offline कैसे अप्लाई करें?

 

स्टेप 1 : नजदीकी पुलिस स्टेशन में F.I.R. करें और “Missing Registration Certificate Challan” प्राप्त करे.

 

स्टेप 2 : पुलिस स्टेशन के चालान के साथ निम्न दस्तावेजो को एक साथ नत्थी कर नजदीकी RTO ऑफिस में जमा करें :

 

  • फॉर्म नम्बर 26

 

  • FIR कॉपी

 

  • बैंक NOC (यदि गाड़ी फाइनेंस पर हो)

 

  • वाहन के चेसिस नम्बर का प्रिंट

 

  • एड्रेस प्रूफ

 

  • पहचान पत्र

 

  • Court Affidavit

 

स्टेप 3 : कुछ दिनों के पश्चात आपका आपके पते पर डाक द्वारा आपके पते पर पहुच जाएगा .

 

 

 

 

 

यही वाहन मालिक की मृत्यु हो जाए तो गाड़ी का Duplicate RC Book किसी दुसरे के नाम पर कैसे बनवायेंगे ?

 

यदि वाहन मालिक की मृत्यु हो जाती है तो गाड़ी का Duplicate RC Book किसी दुसरे व्यक्ति के नाम से बनवाना पड़ता है.

इसके लिए निम्नलिखित कागजातों की की जरुरत पड़ती है : –

 

  • वाहन का ओरिजिनल RC Book

 

  • Form 30 और Form 31

 

  • NOC from बैंक (यदि गाड़ी फाइनेंस पर हो)

 

  • वाहन में मालिक का मृत्यु प्रमाण पत्र

 

  • कोर्ट Affidavit

 

  • वाहन के इन्सुरेंस की अभिप्रमाणित प्रति

 

  • जिस व्यक्ति के नाम पर गाड़ी की Duplicate RC Book ट्रान्सफर करवानी है, उसका आवास प्रमाण पत्र

 

  • वाहन का Pollution Certificate

 

  • Duplicate RC Book बनवाने का शुल्क

 

  • पैन कार्ड या Form 60 या Form 61

 

  • Form 20

 

 

 

 

 

अपने Duplicate RC Book का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है ?

 

आप अपने Duplicate RC Book का स्टेटस ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते है. इसके लिए आपको

www.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपने वाहन का Ragistration नंबर और Verification Code

प्रविष्ट करना होगा. अपने Duplicate RC Book का स्टेटस ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक करने के लिए निचे

दिए गए लिंक पर क्लीक करे :

 

https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/jsp/SearchStatus.jsp).

 

 

 

 

अपने Duplicate/ Original RC Book पर अपना पता चेंज करवाने के लिए किन किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है ?

 

यदि आपका वर्तमान पता एक राज्य में एक शहर या गाँव से दुसरे गाँव या शहर में हो गया है और अपने  Duplicate

RC Book या Original RC Book पर अपना वर्तमान बदल वाना चाहते है तो इसके लिए आप निम्न दस्तावेजो के साथ

फॉर्म को भरकर नए पते के नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर जमा करना होगा :-

 

  • Original RC Certificate

 

  • NOC या Form 28

 

  • Form 33

 

  • Pan Card या Form 60 या Form 61

 

  • Pollution Certificate

 

  • ड्राइविंग लाइसेंस

 

  • नए पते का लोकल एड्रेस प्रूफ

 

 

 

 

ये भी पढ़ें :

how to apply for fas tag card recharge online from mobile

11 Bhu-Rajasav shabdawali और जमीन जायदाद से सम्बंधित प्रयोग में आनेवाली महत्वपूर्ण जानकारी

How to Apply Indane Gas Agency Single or Double Cylinder Connection or Registration Online in Hindi

 

 

 

Duplicate RC Book से सम्बंधित सवाल- जबाब (FAQ)

 

प्रश्न : क्या ओरिजिनल RC होते हुए भी मै Duplicate RC Book के लिए अप्लाई कर सकता हु ?

उत्तर : हाँ , लेकिन पहले वाला अवैध माना जायेगा.

 

प्रश्न : Duplicate RC Book या ओरिजिनल RC Book की वैलिडिटी कितनी होती है ?

उत्तर : बनने की तिथि से 15 साल तक

 

प्रश्न : 15 साल बाद Duplicate RC Book या ओरिजिनल RC Book क्या बेकार हो जाता है ?

उत्तर : नहीं, उसे Renewal कराना पड़ता है जो बहुत ही आसान है.

 

प्रश्न : मै अपनी गाड़ी को दिल्ली से पंजाब में स्थायी रूप से चलाना चाहता हु, क्या पुराना RC पंजाब में मान्य होगा ?

उत्तर : नहीं, आपको अपनी गाड़ी का RC दिल्ली RTO से पंजाब RTO में ट्रान्सफर कराना होगा.

 

Source & Credit : parivahan.gov.in

 

 

 

Note : 1.  प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए और हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

                        2.  प्रस्तुत आर्टिकल से सम्बंधित किसी सवाल का जबाब पाने के लिए हमारे discussion forum प्लेटफ़ॉर्म

                             “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

 

 

                                              प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई
                    समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए
                                                 टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है.

Leave a Reply

%d