Home>>सरकारी दस्तावेज़ नियम>>पैन कार्ड>>3 Best Way To Know Your PAN Card Details Online In Hindi
पैन कार्ड

3 Best Way To Know Your PAN Card Details Online In Hindi

पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। Pan Card Details खाता खोलने से लेकर गैस कनेक्शन तक या बैंक के कार्य में पहचान पत्र का काम करता है। क्या आप जनते है की आप अपने Pan Card Details, पैन कार्ड नंबर, एड्रेस, नाम और जनम तिथि से पता कर सकते हैं। आज हम पैन कार्ड के बारे में कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

 

Pan card क्या होता है ?

पैन कार्ड एक “Permanent Account Number” है। ये 10 Digit Character Alphanumerical” नंबर है जो पैन कार्ड धारक को सरकार के द्वारा दिया जाता है। पैन कार्ड “Income Taxpayer” या “Pan Card Holder” की पहचान में मदद करता है। आपका पैन कार्ड Taxable Slab , Taxable Professional Fees , बैंक खाता खोलने के लिए या संपत्ति की बिक्री या खरीदी के लिए जरूरी है। पैन कार्ड की Identification System” एक कंप्यूटर बेस्ड सिस्टम है जो हरएक भारतीय भुगतान कर इकाई को सौंपती है।

 

Pan Card कितने प्रकार का होता है ?

1 . सामान्य व्यक्तियों के लिए बनाया जाने वाला पैन कार्ड

2 . NRI (Non Resident Indian) या PIOs (Person Of Indian Origin) के लिए

3 . विदेशी संस्थाओ / कंपनियों में व्यापार करती है और कर का भूगतान करती हैं

4 . OCI (Overseas Citizen Of India) और NRE (Non – Resident Entities) के लिए

5 . भारतीय कंपनियों के लिए

6 . HUF (Hindu Undivided Family)

7 . Firm / Partnership

8 . Society के लिए

9. Foreigners के लिए

 

Pan Card बनवाना क्यों जरूरी है ?

1 . IT Returns के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है।

2 . किसी भी प्रकार के Loan (जैसे : Educational,  Personal Loan इत्यादि) के लिए अप्लाई करने के लिए भी पैन कार्ड की आवशयकता होती है।

3 .  किसी भी बैंक में  “Current  Account” और “Saving Account” खोलने के लिए या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.

4 . अगर आप एक बार में 50,000 से ज्यादा रकम जमा करना चाहते हैं तो पैन कार्ड की डिटेल्स देना जरुरी है।

5 . अगर आप 50,000 से ज्यादा की रकम कही पर “invest” करना   खरीदना चाहते हैं (जैसे : FD, Mutual Fund, LIC, Plot  इत्यादि) तो वहां भी आपके पैन कार्ड की आवश्यकता है।

6 . बिदेश जाते समय भी  करेंसी परिवर्तन के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है।

7 . 5,00,000 लाख से ज्यादा के वाहनों  या गहनों को खरीदने या बेचने के समय भी पैन कार्ड की डिटेल्स की जरुरत होती है।

  1. किसी भी डिजिटल wallet (जैसे : paytm, Phonepay, Google Pay इत्यादि)  10 हजार या उससे अधिक रूपये की लेनदेन करने के लिए भी आपको pan कार्ड की जरुरत होती है.

  2. शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए भी pan कार्ड की जरुरत पड़ती है

10 . सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट कर्मी जिनके पास  “Salary Account” है उनको भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें 

 

Pan CArd Detailsबनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है ?

1 . Individual Applicant 

  1. POI / POA – Aadhar
  2. Passport
  3. Voter ID
  4. Driving Licence

2 : Hindu Undivided Family

POI / POA Details के साथ HUF के प्रमुख द्वारा जारी HUF Affidavit

3 : Company Registered In India

Registrar Company द्वारा जारी Registration Certification

4 : Firms / Partnership (LLP)

Registrar Firm द्वारा जारी Registration Certification / Limited Liability Partnership Certificate

5 : Trust

Trust Deed की कॉपी / चैरिटी कमिश्नर द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर के सर्टिफिकेट की कॉपी

6 : Society

Cooperative Society के रजिस्ट्रार या कमिश्नर से पंजीकरण संख्या का प्रमाण पत्र

7 : Foreigner

भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट POI / OCI कार्ड / जिस देश में रहते है उस देश का बैंक स्टेटमेंट और भारत में NREके  बैंक स्टेटमेंट की Copy

3 Best way to Know Your PAN Card Details Online in Hindi

 

 

Pan Card पर कौन कौन सी सूचनाये छपी रहती है ?

पैन कार्ड पर नीचे दी गयी सूचनाये छपी रहती हैं :

1 : नाम

2 : जन्म तिथि (किसी कंपनी की स्थिति में कंपनी शुरु होने की तिथि)

3 : पिता का नाम

4 : Permanent Account Number Card

5 : फोटो

6 : QR Code

  • चौथा अक्षर (यह Taxpayer की केटेगरी को प्रस्तुत करता है)

A – Association Of Person

B- Body Of Individuals

C- Company

F-Firms

G- Government

H-Hindu Undivided Family

L-Local Authority

 J- Artifical Jurdicial Person

P – Individual

T – Association Of Persons For a Trust

  • पांचवा अक्षर –  ये व्यक्ति के Surname का पहला अक्षर होता है।

 

कौन कौन लोग Pan Card बनवा सकते है ?

1 : जिस व्यक्ति की इनकम स्लैब के “Starting Points” से ज्यादा है।

2 : यदि घर में कोई Minor है और उसकी आमदनी इनकम टैक्स स्लैब में हो तो अपने अभिभावक के behalf में बनवा सकता है.

3 : वो व्यक्ति जिनका “Profession” और “Business” से आय या बिक्री की रकम इनकम टैक्स स्लैब में आता हो।

  1. ऐसा व्यक्ति जो एक्साइज ड्यूटी शुल्क और सर्विस टैक्स जमा करता हो

5 : Importer / Exporter जिन्हे Import / Export Code की जरूरत है।

6 : TDS कटने के बाद रकम प्राप्त करने वाला व्यक्ति।

7 : Rule 57AE के तहत “Invoices” प्राप्त करने वाला व्यक्ति।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें 

 

अपना Pan Card Details कैसे पता कर सकते है ?

Step 1 : “Google” पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट “www. incometaxefilling.gov.in” सर्च करें।

Step 2 :  “Registration” की ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step 3 : अपनी सारी डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें।

Step 4 :  रजिस्टर  करने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक आयेगा, अपने अकाउंट को एक्टिवट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Step 5 : अब “www. incometaxefilling.gov.in/e-filing/userlogin/LoginHome.html” पर अपना अकाउंट एंटर करें और “My Account ” पर क्लिक करें।

Step 6 : “Profile Setting” में “Pan Card Details” पर क्लिक करें।

Step 7 : आपका पैन कार्ड details ओपन हो जाएगा.

 

Pan Card Details पैन कार्ड नंबर के द्वारा कैसे पता करें ?

Step 1 : “Google”पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट“www. incometaxefilling.gov.in”सर्च करें।

Step 2 : “Registration” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : अपना पैन कार्ड नंबर भरकर रजिस्टर करें।

Step 4 :  रजिस्टर  करने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक आयेगा, अपने अकाउंट को एक्टिवट करने के लिंक पर क्लिक करें।

Step 5 : अब “www. incometaxefilling.gov.in/e-filing/userlogin/LoginHome.html पर अपना अकाउंट एंटर करें और “My Account ” पर क्लिक करें।

Step 6 : आपकी डिटेल्स जेनेरेट हो जाएगी और आपकी सारी डिटेल्स नाम, पता अन्य जानकारी मिल जाएगी।

 

Pan Card Details नाम और जन्म तिथि के द्वारा कैसे पता करें ?

Step 1 : “Google”पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट “www. incometaxefilling.gov.in” सर्च करें।

Step 2 : “Registration” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : अपना जनम तिथि और नाम  भरकर रजिस्टर करें।

Step 4 :  रजिस्टर  करने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक आयेगा, अपने अकाउंट को एक्टिवट करने के लिंक पर क्लिक करें।

Step 5 : अब “www. incometaxefilling.gov.in/e-filing/userlogin/LoginHome.html पर अपना अकाउंट एंटर करें और “My Account ” पर क्लिक करें।

 

Pan Card Details में अपना एड्रेस कैसे चेंज करें ?

Step 1 : “Google” पर “www.tin-nsdl.com” सर्च करें।

Step 2 : अब “Service Tab” में “PAN” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : “Change / Correction In PAN Data”  में “Apply” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4 : अपनी सारी डिटेल्स भरें और सबमिट करें

Step 5 : अगले पेज पर अपनी इमेज “e – Sign” की मदद से अपलोड करें और डिटेल्स को भरें।

Step 6 : इसके बाद उम्र, पहचान, निवास “Accepted Proof” अपलोड करें।

Step 7 : “Declaration” पर हस्ताक्षर करें और सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8 : फिर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें।

Step 9 : सफल भुगतान हो जाने के बाद “Ackownledgment” को डाउनलोड करें। प्रिंटेड ackowledgment को NSDL e – gov को दो फोटो चिपका कर भेज दे। “Acknowledgment” के साथ बाकि सारे दस्तावेजों को Attach” करना जरूरी है।

Step 10 : एक बार पैन कार्ड में बदलाव / सुधार के लिए अनुरोध करने के बाद, पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 दिनों का समय लगता है। अवधि के भीतर, आवेदक को सभी आवश्यक सुधारों के साथ एक नया पैन कार्ड प्राप्त हो जाता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें 

Pan Card Details से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)

प्रशन 1 : पैन कार्ड की वैधता कया है ?  

उत्तर :  पैन कार्ड पुरे Lifetime के लिए वैध है क्योकि पैन कार्ड का नंबर नहीं बदलता और ना ही कोई भी जानकारी को अपडेट करते हैं।

प्रशन 2 :  मैं भारत में अपना पैन कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन कैसे देख सकता हूँ ?

उत्तर :  पैन कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन जांच करने के लिए  “Income Tax Department” की ऑफिसियल वेबसाइट पर “Verify Pan Details” ऑप्शन चुने।

प्रशन 3 : क्या मैं आधार नंबर से पैन कार्ड डिटेल्स को ट्रैक कर सकता हूँ ?

उत्तर :  हाँ, आप आधार नंबर से भी पैन कार्ड की जानकारी ट्रैक कर सकते है।

प्रशन 4 : क्या पैन आवेदन की स्टेटस को ट्रैक्ट करने के लिए कोई शुल्क है ?

उत्तर :  नहीं, पैन कार्ड आवेदन का स्टेटस की निगरानी निशुल्क है। ये मुफ्त है।

प्रशन 5 : क्या मुझे एक पैन कार्ड मिल सकता है, भले मुझे कार्ड रखने ले लिए कानून की आवश्यकता न हो ?

उत्तर हाँ, कोई भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है, भले ही उसे कानून के तहत ऐसी करने की आवश्यकता न हो।

प्रशन 6 : क्या मुझे अपने नाबालिग बच्चे के लिए पैन कार्ड मिल सकता है ? 

उत्तर : हाँ, अगर आवेदन की ओर से “Representative Assess” द्वारा आवेदन किया जाता है, तो नाबालिग को पैन कार्ड मिल सकता है।

प्रशन 7 : अगर मैं अपना नाम बदलता हुं तो क्या मेरा पैन कार्ड नंबर भी बदल दिया जायेगा ?

उत्तर : नहीं, नाम बदलने से आपके पैन कार्ड का नंबर नहीं बदल सकता क्योंकि ये एक स्थायी खाता संख्या है।

 

ये भी पढ़े :

How to do Pan Aadhar Card Linking Online In Hindi 

यदि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा हो तो SMS भेजकर कैसे प्राप्त करेंगे

अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपने मोबाइल से कैसे चेंज करेंगे और आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

PVC आधार कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे है तथा इसको बनवाने के लिए क्या करे ?

 

Source & Credit :  https://www.incometaxindia.gov.in/

 

अगर आप Pan Card में अपना Address खुद से नही बदल पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने
द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d