Table of Contents
What is mukhyamantri kanya uthan yojna ?
Mukhyamantri kanya uthan yojna बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी एक छात्रवृति योजना है जिसका उदेश कन्याओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत 1.50 कन्याए लाभ उठा सकती है और 4 करोड़ से ज्यादा राशियों का भुगतान DBT (Direct Beneficiary Transfer) की मदद से किया जाता है। कोई भी बालिका जो तत्काल सेसन की 10+2 की परीक्षा में उतीर्ण हो चुकी है वो इस योजना के तहत सिर्फ एक बार 10000/- की राशी छात्रवृति के रूप में प्राप्त कर सकती है।
What are the documents required to take Advantages Of mukhyamantri kanya uthan yojna?
a . Student की Photo
b . Student के Signature
c . Student का Aadhar Card
d. Permanent Residential Certificate Of Bihar
e. Bank Passbook का पहला पेज
f. Graduation Certificate / Passing Marksheet
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
What are the Guidelines for updating Student Bank Details in Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna?
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले स्टूडेंट के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है
1 . Aadhar Card Number Of Student
2 . Student के नाम पर बैंक खाता होना चाहिए। बैंक खाता Active होना चाहिए।
3. स्टूडेंट या परिवार के किसी मेंबर पर Registered मोबाइल नंबर।
4 . बैंक खाता सिर्फ बिहार के लिए स्वीकार किया जाएगा।
Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna आवेदन भरने से पहले जरूरी निर्देश क्या क्या है?
1 . दिशा – निर्देश के अनुसार सिर्फ Eligible Candidates को ही फॉर्म भरना चाहिए।
2 . Allahabad Bank, Andhra Bank, Corporation Bank, Dena Bank, Oriental Bank Of Commerce, Syndicate Bank, United Bank Of India, Vijay Bank को अनुमति नहीं है।
3 . बैंक खाता सिर्फ बिहार के लिए स्वीकार किया जाएगा।
4 . कृपया डिटेल्स भरने के बाद अपने आवेदन को अंतिम रूप दें, नहीं तो आपकी एप्लीकेशन अस्वीकार कर दिया जाएगा। केवल अंतिम रूप से प्रस्तुत आवेदन पर ही विचार किया जाएगा।
5 . अंत में सबमिट करने से पहले अपनी जानकारी को ध्यान से पढ़े, एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
How to login for Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna (Secondary +2)
Step 1 : Google पर “www.edudbt.bih.nic.in” सर्च करें।
Step 2 : अब होमपेज पर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – Apply For मुख्यमंत्री बालिका (Secondary +2) प्रोत्साहन योजना 2020 Link 1″ पर क्लिक करें।
Step 3 : एक नया पेज ओपन हो जाएगा Important Links की ऑप्शन में “Click Here To Apply” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपना Registration Number, Total Marks Obtained और Captcha भरके “Login” पर क्लिक करें।
इस तरह आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
How to view Application Status of Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna ?
Step 1 : Google पर “www.edudbt.bih.nic.in” सर्च करें।
Step 2 : अब होमपेज पर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – Apply For मुख्यमंत्री बालिका (Secondary +2) प्रोत्साहन योजना 2020 Link 1″ पर क्लिक करें।
Step 3 : एक नया पेज ओपन हो जाएगा Left Side पर Important Links की ऑप्शन में “Click Here To View Application Status” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपना Registration Number एंटर करें और “Search” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : इस तरह आपको आपकी एप्लीकेशन के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How to Check District Wise Student List in Mukhyamantri kanya uthan yojna?
Step 1 : Google पर “www.edudbt.bih.nic.in” सर्च करें।
Step 2 : अब होमपेज पर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – Apply For मुख्यमंत्री बालिका (Secondary +2) प्रोत्साहन योजना 2020 Link 1″ पर क्लिक करें।
Step 3 : एक नया पेज ओपन हो जाएगा Left Side पर Important Links की ऑप्शन में “Verify Name And Account Details” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपनी “District” और “College” सेलेक्ट करें और View पर क्लिक करें ।
Step 5 : “District Wise” सारे “Student” की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
How to Check District Wise Total Rejected List in Mukhyamantri kanya uthan yojna ?
Step 1 : Google पर “www.edudbt.bih.nic.in” सर्च करें।
Step 2 : अब होमपेज पर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – Apply For मुख्यमंत्री बालिका (Secondary +2) प्रोत्साहन योजना 2020 Link 1″ पर क्लिक करें।
Step 3 : एक नया पेज ओपन हो जाएगा Left Side पर Important Links की ऑप्शन में “District Wise Total Rejected List” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपनी “District” और “College” सेलेक्ट करें।
Step 5 : “District Wise” सारे रिजेक्ट स्टूडेंट की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
How to Check District Wise Total Summary List in Mukhyamantri kanya uthan yojna ?
Step 1 : Google पर “www.edudbt.bih.nic.in” सर्च करें।
Step 2 : अब होमपेज पर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – Apply For मुख्यमंत्री बालिका (Secondary +2) प्रोत्साहन योजना 2020 Link 1″ पर क्लिक करें।
Step 3 : एक नया पेज ओपन हो जाएगा Left Side पर Important Links की ऑप्शन में “District Wise Total Summary List” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : आपके पास सारी Summary Report खुल जाएगी।
Step 5 : अब अपनी District पर क्लिक करें, आपके जिले की सारे कॉलेज की लिस्ट खुल जाएगी।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
How to Apply for Mukhyamantri kanya uthan yojna 2020 For Intermediate (+2) Passed Students?
Step 1 : Google पर “www.edudbt.bih.nic.in” सर्च करें।
Step 2 : अब मुख्यमंत्री “मेधावृति योजना 2020 अनु0 जाति और अनुजनजाति के प्रथम एंव दिव्तीय श्रेणी से Intermediate +2 उतीर्ण छत्राओं के लिए आवेदन करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : एक नया पेज ओपन हो जाएगा Left Side पर Important Links की ऑप्शन में “Click Here To Apply” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपना Registration Number, Total Marks Obtained और Captcha भरके “Login” पर क्लिक करें। इस तरह आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How to Check Category Wise Summary Report in Mukhyamantri kanya uthan yojna?
Step 1 : Google पर “www.edudbt.bih.nic.in” सर्च करें।
Step 2 : अब मुख्यमंत्री “मेधावृति योजना 2020 अनु0 जाति और अनुजनजाति के प्रथम एंव दिव्तीय श्रेणी से Intermediate +2 उतीर्ण छत्राओं के लिए आवेदन करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : एक नया पेज ओपन हो जाएगा Left Side पर Important Links की ऑप्शन में “Category Wise Total Summary List” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : सारी डिटेल्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी।
Mukhyamantri kanya uthan yojna से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न 1 : क्या इस योजना के लिए आवेदन College के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा ?
उत्तर : इस योजना के तहत विद्यार्थी को आवेदन ऑनलाइन सबमिट करना होगा। कॉलेज के जरिये आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
प्रश्न 2 : आवेदन जमा करने की आखरी तारीख क्या है ?
उत्तर : आवेदन जमा करने की कोई आखरी तारीख नहीं है।
प्रश्न 3 : अगर कॉलेज का नाम List में नहीं है तो क्या करें ?
उत्तर : अगर आपके कॉलेज का नाम सूचि में नहीं है तो University के रजिस्ट्रार से आवेदन करके कॉलेज का नाम सूचि में जोड़ सकते हैं।
प्रश्न 4 : विद्यार्थी कितनी बार आवेदन कर सकता है ?
ऊतर : एक विद्यार्थी सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है।
प्रश्न 5 : किसी भी तरह की तकनिकी समस्या आने पर किसे सम्पर्क करें ?
उत्तर : तकनिकी समस्या आने पर आप mkuynic@gmail.com इस ई-मेल अड्रेस पर मेल कर सजते है।
प्रश्न 6 : Payment के संबंधी समस्या होने पर किसे संपर्क करें ?
उत्तर : Payment के संबंधी समस्या आने पर कृपया Department में सम्पर्क करें।
Source & Credit : www.edudbt.bih.nic.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
mukhyamantri kanya uthan yojana- 25000 scholership
प्रिये पाठको ! इस योजना से सम्बंधित नियम को समझने में कोई परेशानी हो रही हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर सूचित करें. आप इस योजना का लाभ लेने में सफल रहे की नहीं, ये भी सूचित करे. हम ये समझेंगे हमारी मेहनत सफल हुयी.