Deendayal Antyodaya Yojana क्या है ?

Deendayal Antyodaya Yojana – इस योजना को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना  को गांव और शहरी इलाके में रहने वाले लोगों को अलग अलग प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। सरकार Skill Development और Livelihood Oppurtunity को प्रदान कर गरीब लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान करके गरीबी को दूर करने की कोशिश करेगी। ये योजना National Urban Livelihood Mission और National Rural Livelihood Mission का एकीकरण है।

Deendayal Antyodaya Yojana को दो हिसों में बाटा गया है एक ग्रामीण भारत के लिए और दूसरा शहरी भारत के लिए है। इस योजना को शहरी घटक को Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation (HUPA) के द्वारा Implement किया जायेगा और ग्रामीण घटक को Ministry of Rural Development के द्वारा Implement किया जायेगा।

इस योजना के अंदर शहरी क्षेत्रों में Training Centre, SHG Promotion और जिनके पास घर नहीं है उन्हें स्थायी आश्रय प्रदान किया जायेगा। जिसका मतलब है की जिनके पास घर नहीं है उनके लिए घर बनाना और सड़क पर सामान बेचने वाले, कूड़ा बीनने वाले और ऐसे अन्य लोगों के लिए रोजगार प्रदान करना साथ ही साथ इनकम बढ़ाने के उपाय सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जायेगे।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Deendayal Antyodaya Yojana के उदेश क्या हैं ?

  1. इस योजना उदेश ग्रामीण क्षेत्रों के Community Institutes के माध्यम से गरीब लोगों को Livelihood के अलग अलग Source उपलब्ध करवाना और गरीबी को दूर करना है।
  2. इस स्कीम के अनुसार 10 लाख लोगों को Training प्रदान की जाएगी।
  3. इस योजना को 29 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशो के 586 जिलों के अंदर 4,459 प्रखंडों में लागु किया जायेगा।
  4.  गरीबी को दूर करना है।
  5. देश का विकास करना है। 

 

Deendayal Antyodaya Yojana के लाभ क्या है ?

  • देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना है। 
  • देश में बेरोजगारी को कम किया जायेगा। 
  • इस योजना में रोजगार प्राप्त करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। 
  • Street Vendor को फाइनेंसियल सहायता और बेघर लोगों को घर प्रदान किये जायेगे। 
  • ये योजना Urban Poverty को घटाने में मदद करेगी।
  • Deendayal Antyodaya Yojana में लोगों को Self Employment का भी मौका मिल सकता है। 
  • इस योजना को संचालित करने वाले Ministry of State & Urban Affairs ने Guideline भी जारी कर दिए गए हैं।
  • ये योजना Self Help Group और उनके परिवार के जीवन में सुधार लायेगा।
  • इस योजना में 500 करोड़ का प्रवदान देने का  सरकार ने निर्णय लिया है।
  • BPL परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • Deendayal Antyodaya Yojana से प्राथमिक समर्थन देने के लिए 10000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Deendayal Antyodaya Yojana के लिए कौन – कौन Eligible है ?

  1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। 
  2. ये योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों के लिए है। 
  3. इस योजना के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। 
  4. बेरोजगार व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  5. आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए। 

 

Deendayal Antyodaya Yojana में अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है ?

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  3. आवेदक का मोबाइल नंबर 
  4. पासपोर्ट साइज फोटो 
  5. पहचान पत्र 
  6. वोटर आईडी कार्ड 
  7. मोबाइल नंबर 
  8. Birth Certificate 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Deendayal Antyodaya Yojana के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Step 1 : Google पर aajeevika.gov.in सर्च करें।

Deendayal Antyodaya Yojana

 

Step 2 : Homepage पर “Login” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Deendayal Antyodaya Yojana

 

Step 3 :  अगले पेज पर “Register” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Deendayal Antyodaya Yojana

 

Step 4 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको डिटेल्स एंटर करनी होगी जैसे की :

  • नाम
  • ईमेल
  • पासवर्ड
  • कन्फर्म पासवर्ड
  • मोबाइल नंबर
  • Captcha Code

Step 5 : डिटेल्स एंटर करने के बाद “Create New Account” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Deendayal Antyodaya Yojana

 

Step 6 : उसके बाद आपको होमपेज पर लॉगिन करना होगा।

Step 7 : लॉगिन करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

 

Deendayal Antyodaya Yojana से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)

प्रश्न 1 : Deendayal Antyodaya Yojana के कौन सी वेबसाइट पर आवेदन करें ?

उत्तर : इस योजना में आवेदन करने के लिए aajeevika.gov.in वेबसाइट सर्च करें। 

प्रश्न 2 : Deendayal Antyodaya Yojana में कौन कौन से काम किये गए है ?

उत्तर : इस  योजना में 60 हज़ार लोगों को घर बना कर दिए और 16 लाख स्ट्रीट वेंडर के पहचान पत्र बनवाये गए साथ ही साथ 4 लाख लोगो को रोजगार प्रदान किया गया। 

प्रश्न 3 : इस योजना से संबंधित शिकायत होने पर कहाँ संपर्क करें ?

उत्तर : योजना से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर 23461708 पर सम्पर्क करें। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Source & Credit : aajeevika.gov.in

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

 

नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए भी यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके उनसे भी ऑनलाइन आवेदन करा सकते है.

 

प्रिये पाठको ! यदि Deendayal Antyodaya Yojana से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.

Leave a Reply