Table of Contents
Income Tax Return क्या होता है ?
Income Tax Return – Income Tax Return को Short में ITR भी कहते हैं। व्यक्ति की Income पर सरकार Tax वसूल करती है। सरकार को टैक्स देने का मतलब है ही आप हर साल कितना कमाते हैं उसकी जानकारी सरकार को प्रदान करना। सरकार के द्वारा कमाई पर जो भी टैक्स लगाया जायेगा उसे Taxpayer को Pay करना होगा। Taxpayer से वसूले जाने वाले टैक्स को सरकार अपनी गतिविधियों और भारत के नागरिकों को सुविधा और सेवाएं प्रदान करने में इस्तेमाल करती है।
व्यक्ति को साल में एक बार ITR फॉर्म में अपनी Income, खर्च, Investment और टैक्स देनदारी के बारे में सरकार को बताना जरूरी होगा।
Income Tax Return कौन भर सकता है ?
निम्नलिखित लोगों के लिए Income Tax Return भरना जरूरी है :
- 60 साल से कम आयु वाले व्यक्ति की जिनकी आय 2.5 लाख से ज्यादा है।
- 60 से 80 साल के व्यक्ति जिसकी इनकम 3 लाख या इससे ज्यादा है।
- 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति जिसकी आय 10 लाख से ज्यादा है।
- Company या Organization के लिए टैक्स भरना आवश्यक है, चाहे उसे बिज़नेस में मुनाफा हो रहा हो या नुकसान
- अगर कोई व्यक्ति अपने नुकसान को Financial year में ले जाना चाहता हो।
- भारत का निवासी जिसका भारत के बाहर कोई Business या Property हो।
- Loan या Visa के लिए Apply करने के लिए भी Income Tax Return जरूरी है।
- अगर किसी व्यक्ति को किसी Medical Centre, धर्म स्थान, Non – Government University, Research Centre से भी Income प्राप्त होती हो।
- कोई भी व्यक्ति जिसकी वार्षिक Income 2.5 लाख से ज्यादा है उन लोगों के लिए Income Tax Return भरना जरूरी है।
- जिस व्यक्ति की Income 2.5 लाख से कम है वो भी ITR भर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
ITR Form कितने प्रकार का होता है ?
ITR Form बहुत सारे प्रकार के होते हैं। जिनका उपयोग अलग अलग टैक्स और इनकम वाले के आधार पर ITR File करने के लिए किया जाता है। ITR के निम्नलिखित प्रकार हैं :
ITR 1 : इस फॉर्म को सहज भी कहा जाता है। ये फॉर्म एक ऐसे व्यक्ति के द्वारा फाइल किया जाता है जो वेतन, पेंशन, एक घर संपत्ति, ब्याज या अन्य तरीकों से इनकम प्राप्त करता है और जिसकी कमाई 50 लाख रूपये हो।
ITR 2 : ये फॉर्म उन व्यक्तियों या HUF के लिए हैं जिनके पास इनकम तो है लेकिन वो इनकम किसी व्यवसाय या पेशो से प्राप्त नहीं होती।
ITR 3 : ये फॉर्म HUF या उन व्यक्तियों के लिए है जिनें व्यवसाय या पेशो से इनकम प्राप्त होती है।
ITR 4 : ये फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनके पास व्यवसाय या पेशों से अनुमानित इनकम है।
ITR 5 : ये फॉर्म HUF, कंपनी, फॉर्म ITR 7 फाइल करने वाले व्यक्तियों के आलावा बाकी सभी के लिए है।
ITR 6 : ये फॉर्म उन कंपनियों के लिए है जो Income Tax Act की धारा 11 के तहत छूट का दावा नहीं करते।
ITR 7 : ये फॉर्म उन लोगों के लिए है जिन्हे धारा 139 (4A), धारा 139 (4B), धारा 139 (4C), धारा 139 (4D), धारा 139 (4E) या 139 (4F) के तहत Income Tax Return File करना जरूरी है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Income Tax Return File करने के कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है ?
Income Tax Return फाइल करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है :
- Pan Card
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- Bank Statement
- Bank या Postoffice से ब्याज का Certificate
- Tax Saving Investments का Certificate
- Form 16 (Jobseekers के लिए)
- TDS Certificate
- Form 16 A
- Form 2 6AS
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Income Tax Return फाइल करने के क्या-क्या फायदे हैं ?
Income Tax Return फाइल करने के फायदे निम्नलिखित हैं :
1 .Loan लेने में आसानी : Bank Loan लेने के लिए ITR की जरूरत होती है। लोन अप्लाई करने से पहले बैंक व्यक्ति की योग्यता चेक करती है। योग्यता व्यक्ति की इनकम के आधार पर चेक की जाती है। बैंक में लोन अप्लाई करने के लिए 3 ITR देनी होती है। Personal Loan, Home Loan या Car लोन लेने के लिए ITR दाखिल करना जरूरी है ।
2 . Tax Refund मिल सकता है : व्यक्ति ITR भरके Term Deposit जैसे बचत योजना से मिलने वाले ब्याज पर बचत कर सकता है। अगर किसी व्यक्ति की Income एक से ज्यादा Sources से है तो 2.5 लाख से ज्यादा होने पर Deducted TDR फिर से Claim किया जा सकता है।
3 . Income Proof के Valid Document के तौर पर :
Income Tax Assessment Order एक Valid Address Proof का काम करता है। जिन लोगों का काम है या Freelencers के लिए भी ITR Income Proof है।
4 . Claim Loss :
Taxpayer के लिए घाटे को क्लेम कर सकते हैं। घाटे को क्लेम करने के लिए तय की गयी तारीख से पहले Income Tax Return भरना जरूरी है। Income Tax के Rule के मुताबिक जो व्यक्ति Assessment Year में ITR फाइल करते हैं वो Capital Gains के खिलाफ Carry Forward कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
5 . Visa Process आसान होता है :
विदेश जाने के लिए वीजा आसानी से बनवा सकते हैं। कुछ देश व्यक्ति से ITR की मांग करते हैं, तांकि Visa Processing Officer को व्यक्ति की Financial Situation और Income के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसके साथ पता चल सके की व्यक्ति Tax Compliant Citizen है।
Source & Credit : incometax.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
What Are The Charter Of Patients Rights Online In Hindi
How To Do New GST Registration Online In 9 Easy Steps
How To Check Aadhar Card Bank Linking Online In 9 Easy Steps
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
5 Benefits Of E-Shram Card Online In Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar In Hindi
5 Benefits Of Ayushman Bharat Digital Mission in Hindi
Pan Card – Easiest way to Update Mobile Number in Hindi
Flight journey – Do you know 9 passenger rights in flight
How To Apply For PM Kusum Yojana in Hindi
नोट : ITR के फायदे जानने के बाद यदि आप खुद से अपना ITR (Income tax Return) फाइल नहीं कर पा रहे है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करें.
प्रिये पाठको ! यदि Income Tax Return से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर कर ये नेक काम जरूर करें.